मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये जानिय हिंदी में –

Meesho app kya hai :- टेक्नॉलजी का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है अगर हम आज से 15 साल पीछे देखे तो हमारे पास पैसे कमाने के इतने साधन नही थे जितने की आज है 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आज के समय में बहुत से ऐप्स मौजूद है जिसका यूज़ करके आप एक दिन के अच्छे पैसे कमा सकते है जिसके बारे में मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था, पैसे कमाने वाला ऐप्स 

लेकिन अभी भी ऐसे बहुत ही कम ऐप्स है जिसकी मदद से आप महीने के हज़ारों रुपए कमा पाए 

परंतु आज की इस पोस्ट में मैं हम जिस मीशो अप्प के बारे में बात कर रहे है उसकी हेल्प से आप कम समय में ज़्यादा अच्छे पैसे कमा सकते है। 

यह बात मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैं खुद भी इस मीशो ऐप को पिछले 8 महीने से यूज़ कर रहा हूँ। 

लेकिन आपको एक बात का ध्यान ज़रूर रखना है की कोई भी ऐप से आप एक दिन में लाखों रुपए नही कमा सकते।  

हालाँकि अगर आप ज़्यादा पैसे कामना चाहते है तो उसके लिए आपको टाइम देने के साथ मेहनत भी ज़्यादा करनी होगी।  

यह बात मैं इतने दावे से इसलिए बोल सकता हूँ क्योंकि बहुत से लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते है लेकिन उनको लगता है की बस अब काम हो गया।

लेकिन पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी होती है कोई भी काम आपको तभी पैसे देंग जब आप उसके लिए मेहनत करेंगे, चाहे वो घर बैठ के हो या फिर बाहर जा के।

लेकिन इस  Meesho app में सबसे बड़ा फ़ायदा ये है। यह एक बिजनेस ऐप है। जी हाँ मैं बिजनेस की बात कर रहा हूँ बिना किसी तरह के इन्वेस्टमेंट किए यूज़र अपने घर अपने गाँव या कही भी रह कर घर बैठे पैसे कमा सकता है।

मीशो आपको Entrepreneur बनाने के मौक़ा देता है यानी की अपने बॉस खुद बने 

तो चलिय जानते है। मीशो एप्प क्या है? और आप भी मीशो एप से कैसे कमाए?

Meesho App kya hai 

मीशो ऐप भारत का सबसे बड़ा Reselling app है जहाँ पर हमें इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियो के प्रोडक्ट देखने को मिलते है जिनके दाम भी बहुत कम होते है जिसको बेच कर कोई भी अच्छे पैसे कमा सकता है 

यह एक भारतीय ऐप है जिसको जिसको आईआईटी दिल्ली से ग्रैजूएट Vidit Aatrey and Sanjeev Barnwal ने 2015 December में शुरू किया था

यह भारत में शुरू किया गया पहला सोशल- कामर्स प्लाट्फ़ोर्म है जिसे जुड़ कर हर कोई पैसे कमा सकता है

मीशो क्या है को खास ध्यान में रख कर housewife, student, women, job professional  और ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो घर बैठे बिना किसी लागत के पैसे कामना चाहते है इस ऐप में बिना किसी investment के आप 0 से 25 हज़ार तक हर महीने काम सकते है यानी कि इस ऐप में आपको एक भी रुपए इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत नही।

meesho app कैसे काम करता है आप नीचे दिए video को देख कर समझ सकते है।

जाने – meesho app me kya hota hai 

और मीशो से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी नही है की आप शहरों में रहे, अपने गाँव में भी कर कोई भी इस ऐप से पैसे कमा सकता है 

ये सब कुछ कुछ करने के लिए आपके पास 

  1. मोबाइल हो ( इंटरनेट के साथ)
  2. फ़ोन में WhatsApp इंस्टॉल हो 
  3. Fb, Instagram, telegram अन्य सोशल में अकाउंट अगर हो तो इसे आपको ज़्यादा कस्टमर मिलेंगे
  4. ये सब नही है तो Whatsapp पर प्रोडक्ट को share करे और सेल करे 
  5. बैंक में अकाउंट हो ( फ़ैमिली का भी अकाउंट यूज़ कर सकते है जो 18 साल से कम आयु के है।)

जहाँ कुछ सालो पहले तक ऑनलाइन शॉपिंग केवल शहरों तक ही सीमित था, लेकिन अब धीरे-धीरे गाँव में भी लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। 

अगर अपने Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियो के नाम सुना है तो आपको पता होगा ये बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा बेचने के लिए अपना एक affiliate program चलती है। 

जिस से की इनकी सेल बढ़ जाए और जो भी इस प्रोग्राम को join करता है उसको प्रोडक्ट सेल होने पर कुछ कमिशन दिया जाता है ये कमिशन कितना होगा यह कोंपनियो द्वारा पहले से ही निर्धरित होता है। 

परंतु मीशो में हमें ऐसा कुछ नही देखने को मिलता है बल्कि मीशो ठीक इसका उल्टा करता है.मीशो ने अपने seller को इतनी आज़ादी दे रखी है की वो अपने हिसाब से प्रोडक्ट की क़ीमत लगा सके।

इसे ऐसे समझते है मान ले आप मीशो पर किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है जिसकी क़ीमत 200₹ है और जिसमें 30₹ का डिलीवरी चार्ज लग रहा है तो अब आप उस प्रोडक्ट को 299, 350, 399₹ तक बेच सकते है। 

प्रोडक्ट की क़ीमत और डिलीवरी चार्ज हटा देने के बाद जितना भी मुनाफ़ा होगा वो मीशो आपको दे देता है। 

जबकि ऐसा आप किसी और कम्पनी के प्रोडक्ट पर नही कर सकते है, लेकिन मीशो ऐप में आप अपने अनुसार हर एक प्रोडक्ट की प्राइस को तैय कर के ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है। 

इस ऐप को यूज़ करना बहुत ही आसान है आइए अब जानते है मीशो अप्प को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको क्या करना होगा।

Meesho App download Kaise karen

Step- 1 मीशो ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाए और वहाँ meesho सर्च करे या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है 

डाउनलोड मीशो ऐप

Step-2 ऐप डाउनलोड करने के बाद उसको इंस्टॉल करे 

Step-3 ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करे और वहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे, मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद आपको मीशो की ओर से एक OTP आयेगा, OTP डालने के बाद आपका मीशो अकाउंट रेडी हो जायेगा.

Meesho App kya hai और Meesho se Paise kaise kamaye?

मीशो ऐप को यूज़ करना बहुत ही आसान है जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट बना लेंगे तो मीशो ने इस ऐप को कैसे यूज़ करना है उसकी पहले से ही काफ़ी सारी विडीओ बना रखी है 

जिसको देख कर आप आसानी से समझ जायेगे की इस ऐप को कैसे यूज़ करना है Meesho से पैसे कैसे कमाये स्टेप बाय स्टेप- 

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था की मैं इस ऐप को पिछले 8 महीनो से यूज़ कर रहा हूँ, इस ऐप को यूज़ करना उतना ही आसान है जितना की इस ऐप पर अकाउंट बनाना ।

अब आइये जानते है कि आप कैसे मीशो से पैसे कमा सकते है। 

#step-1 सबसे पहले अकाउंट बन जाने के बाद आपको मीशो ऐप को खोलना है अब आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है उसको सलेक्ट कर ले 

how to use meesho app in hindi

#step-2 प्रोडक्ट सलेक्ट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट से जुड़ी सारी जानकारी मीशो ऐप पर मिल जाएगी, जैसे कि प्रोडक्ट की price, review, shipping charge, etc.

#step-3 अब उस सलेक्ट प्रोडक्ट को अपने Whatsapp Group और Social मीडिया पर share करे 

#step-4 अब अगर ऐसे में कोई भी आपका प्रोडक्ट ख़रीदना चाहता है तो आप अपने अनुसार उसको अपना Margin रख कर Price बता सकते है 

#step-5 जैसे कि आप इमिज में देख पा रहे है कि इस प्रोडक्ट की क़ीमत 217₹ है आप इस प्रोडक्ट को अपने अनुसार 299, 350 और 399₹ तक बेच सकते है 

#step-6 प्रोडक्ट को उस यूज़र के घर तक भेजने के लिए आपको यूज़र से कुछ जानकारी लेनी होगी 

जैसे – उपभोगता नाम, पता, मोबाइल नम्बर और पिन कोड, साइज़ आदि 

#step-7 उपभोगता द्वारा दी गयी जानकारी के बाद आपको उस प्रोडक्ट, जिसे यूज़र ने पसंद किया है उसको ऑर्डर करने के लिए 

Add to Cart button पर क्लिक करे और उस यूज़र द्वारा दिए गए जानकारी का यूज़ करके आप यूज़र के लिए प्रोडक्ट को ऑर्डर कर दे 

#step-8 ऑर्डर हो जाने के बाद आपको डिटेल मिल जाएगी की प्रोडक्ट उपभोगता तक कब तक पहुँच जाएगा, इसकी जानकारी आप यूज़र को चाहे तो बता सकते है 

#step-9 प्रोडक्ट जैसे कि यूज़र को मिल जाएगा, उसके कुछ समय बाद आपका जितना भी Margin होगा वह मीशो आपके अकाउंट में भेज देगा.

तो दोस्तों देखा अपने मीशो ऐप को यूज़ करना और इससे पैसे कामना कितना आसान है यह ठीक वैसे ही है जैसे आप अपने लिए या फिर अपने किसी दोस्त के लिए कोई समान ऑर्डर करते है.

अब आइए जानते है कि मीशो से पैसे लेने के लिए आपको क्या-क्या जानकारी देनी होगी 

मीशो अप्प को सेटउप कैसे करे ( How to setup Meesho Account in Hindi)

दोस्तों जितना आसान मीशो से ऑर्डर करना है उतना ही आसान इस ऐप को सेटप करना भी 

1 Profile Information 

मीशो अकाउंट सेटउप करने के लिए सबसे पहले आप Account वाले ऑप्शन पर जाए और अपना प्रोफ़ायल सेटप करे 

यहाँ आपको अपने से जुड़ी कुछ जानकारी मीशो को देनी होती है जैसे की आपका नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नम्बर, जेंडर, एजुकेशन, मन्थ्ली इंकम, इत्यादि 

2 My Bank Details 

दोस्तों यह सबसे ज़रूरी स्टेप है क्योंकि अगर अपने यहाँ कोई ग़लत जानकारी दी तो पैसे किसी और को भी जा सकते है 

लेकिन मीशो ने इसके लिए भी एक उपाय निकाला है जिस से मीशो यूज़र को कोई दिक़्क़त ना आए 

My Bank Details में आपको अपना अकाउंट नम्बर, IFSC code और अपने एक पासबुक या चेक की फ़ोटो देनी होती है जिसे मीशो यह पता कर पाए की अपने जो अकाउंट नम्बर दिया है वो आपके पासबुक या चेक से मिलता है या नही 

डिटेल मिलने के बाद मीशो चेक करने के लिए आपके अकाउंट में 1₹ भेजता है जिस से की मीशो और यूज़र को पता चल जाए की उसके द्वारा दी गयी जानकारी सही है.

3 Refer & Earn Program 

मीशो आपको ज़्यादा पैसे कमाने लिए Refer & Earn Program का भी ऑप्शन देता है जिस से आप ज़्यादा पैसे कमा सके.

4 Business Logo 

मीशो अपने Entrepreneur को अपना एक logo बनाने का ऑप्शन फ़्री में देता है    जिसका उपयोग करके आप अपने बिज़्नेस के लिए logo बना सकते है 

meesho business card logo kaise banaye

5 Meesho Credit 

मीशो समय-समय पर अपने यूज़र को कुछ क्रेडिट अमाउंट देता रहेता है जिसे यूज़ करके Entrepreneur और पैसे बचा पाए.

FAQ

kya Meesho app use karna safe (सुरक्षित) है?

जी है मीशो ऐप यूज़ करना 100% सुरक्षित है अगर आप चेक करे तो प्ले स्टोर से इस ऐप को अभी तक 50+M लोगों ने डाउनलोड किया है और मुझे अभी तक इस ऐप को उपयोग करने में कोई दिक़्क़त नही आयी है

Meesho App kaha ka hai?

मीशो एक भारतीय mobile application जिसको IIT Delhi से graduates Vidit Aatrey and Sanjeev Barnwal ने December 2015 में शुरू किया था –

मीशो के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होती है.

जैसे कि मैंने आपको ऊपर पहले ही बताया था की मीशो इस समय भारत का सबसे बड़ा रीसेलिंग प्लाट्फ़ोर्म बन गया है इस पर जो भी प्रोडक्ट फ़ीचर होता है उसको पहले मीशो टीम द्वारा चेक किया जाता है 

और अब तक मैंने अपने जितने भी उपभोगता को मीशो से प्रोडक्ट बेचा है उनकी तरफ़ से मुझे अभी तक कोई complain नही आयी है 

आप जिस भी प्रोडक्ट को सलेक्ट करेंगे वहाँ आपको उस प्रोडक्ट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी 

मैं मीशो के प्रोडक्ट को कहाँ बेचूँ?

आपकी तरफ़ मेरे मन में भी यह सवाल आया था जब मैंने पहली बार मीशो ऐप इंस्टॉल किया था 

मैं अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए WhatsApp group, fb marketplace और telegram चैनल का यूज़ करता हूँ 

हालाँकि उपभोगता लाने में थोड़ा टाइम लग जाता है , लेकिन मीशो पर लाखों प्रोडक्ट उपलब्ध है आप अपने उपभोगता को चुन सकते है और उनको अलग-अग़ल प्रोडक्ट भेजते रहे, उपभोगता  को जो पसंद आएगा वो आप बेच दे.

मीशो से कितना कमा सकते है?

मीशो तो कहता है की आप इस ऐप का यूज़ करके 25 हज़ार तक हर महीने अपने घर बैठे कमा सकते है और बहुत से लोग कमा भी रहे है 

लेकिन मैंने अभी तक 25 हज़ार तो नही कमाए है लेकिन मैं इस ऐप का यूज़ करके काफ़ी अच्छे पैसे कमा चुका हूँ और भी कामना चाहता हूँ 

परंतु मेरे पास अभी उतने उपभोगता (customer) नही है जिस से की मैं ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा पाऊँ आपके पास जितने ज़्यादा कस्टमर होंगे आप उतना ही ज़्यादा पैसे कमा पाओगे, 

कैसे पता करे की मीशो पर ऑर्डर प्लेस हुआ है की नही 

मीशो ऐप में ऑर्डर की डिटेल पता करने के लिए आपको orders वाले ऑप्शन पर जाए और वहाँ पर आपको काफ़ी अलग-अलग तरीक़े मिल जाते है जिसे आप चेक कर सकते है की अपने जो ऑर्डर दिया है वो प्लेस हुआ है या नही।

Meesho app se khud ke liye order kaise kare

दोस्तों अब आपको अच्छे से पता लग गया होगा की Meesho app kya hai? अगर आप अपने लिए कुछ मीशो अप्प से ख़रीदना चाहते है। तो आपको ठीक वैसे ही प्रोडक्ट को ऑर्डर करना है। जैसे कि आप अपने कस्टमर के लिए करेंगे, आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी, जिसे की प्रोडक्ट आपको सही से मिल जाये। लेकिन अपने खुद के लिए ऑर्डर करते समय आपको ध्यान रखना है की आप उसमें अपना खुद का Commission money ना add करे।

आज की पोस्ट में हमने क्या जाना 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की meesho app kya hai in hindi की इस पोस्ट में जाना की मीशो से पैसे कैसे कमा सकते है। दोस्तों मीशो से पैसे कामना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको अच्छे से इसे समझ कर काम करना होगा और जल्द ही आप बदलाव देखेंगे

दोस्तों अभी इस ऐप को डाउनलोड करे और ऑनलाइन पैसे कामना शुरू करे अगर आप महिला या पुरुष है तो देर ना करे यह ऐप सभी के लिए अपने गाँव के घर से भी शुरू कर सकते है।

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.