UPI kya Hota hai? UPI Limit kya Hoti hai यह secure Kaise Hota hai

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की UPI kya hota hai? और यह कैसे काम करता है और यूपीआई का यूज़ करके आप एक दिन में कितने पैसे भेज सकते है 

और क्या UPI का उपयोग करने सुरक्षित है या नही ऐसे बहुत से सवाल आपके मन में आते होंगे 

आपको याद होगा 8 november 2016 को देश में बढ़ते हुए Corruption को रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसके ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ा कदम उठाया और 500 और 1000 के पुराने नोटो को बंद करने का फ़ैसला लिया, 

इस फैसले के आने के बाद आम आदमी को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा 

इन दिक़्क़तों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने लोगों को cashless economy को बढ़ावा देने का सुझाव दिया और कहा की अब हमें पैसे की लेन-देन करने के लिए ऑनलाइन तरीक़ों का यूज़ करे.

अब तब से इसका प्रचलन बड़े ज़ोर-शोर से शुरू हो गया, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से UPI से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे.

UPI kya hota hai –

नोटबंदी होने के बाद से लोगों को काफ़ी परेशानी आने लगी, पैसे की लेन-देन करने में

यह सब देखते हुए इसका समाधान निकालने के लिए RBI ( भारतीय रिज़र्व बैंक) और NPCI ( भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा सबसे पहले UPI ( Unified Payments Interface) इसकी पहल की गयी, जिस से की आम जनता को पैसे की लेन-देन करने में कोई दिक़्क़त ना आए 

यू॰पी॰आई॰ यह ऑनलाइन पैसे भेजने का एक नया तरीक़ा है जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाये, किसी के भी अकाउंट में बस एक क्लिक से पैसे भेज सकते है 

इसके लिए अब बहुत से ऐप्स आ गए है जिसका यूज़ करके कम समय में किसी को भी आसानी से पैसे भेजे जा सकते है 

यही नही इसका यूज़ करके आप ऑनलाइन शोपिंग, डिश टीवी रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज, ईएमआई भुगतान जैसे अन्य बहुत से कार्यों को अपने घर बैठे कर सकते है 

ऐसा सब करने के लिए ना तो आपको ATM जाना होगा ना ही बैंक. यह सब काम करने के लिए आप अपने फ़ोन में किसी भी एक UPI ऐप को इंस्टॉल करे के अपने रेजिस्टर मोबाइल नम्बर से एक sms भेजे और अपने ATM के last 6 digit और expiry date  देने के बाद आपका UPI ID बन जाता है जिसका यूज़ ऑनलाइन लेन-देन के लिए कर सकते है 

Q & A

क्या यूपीआई सुरक्षित है?

जी है यह सुरक्षित है क्योंकि यह लेन-देन करने के लिए VPA (Virtual Payment Interface) और UPI ID का यूज़ करता है 

 लेकिन RBI ने बैंको को चेतावनी भी दी है की हैकर UPI या फिर e-wallets का उपयोग करके कस्टमर के पैसे चुरा सकते है 

इसलिए समय-समय पर अपना UPI Pin ज़रूर बदले और अपना UPI Pin दूसरों के साथ साझा ना करे.

UPI id kya hoti hai

जैसे की इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए हर यूज़र को अग़ल-अग़ल यूज़र आईडी और पासवर्ड दिया जाता है बैंक के द्वारा ठीक वैसे ही UPI के माध्यम से पेमेंट करने के लिए सबको एक यूनीक आईडी मिलती है 

जिसका उपयोग करके उपभोगता बिना किसी परेशानी के लेन-देन कर पाये.

UPI  Pin या code kya hai

ATM से पैसे निकालने के लिए बैंक हमें एक पिन देता है जिस यूज़ करके ATM से पैसे निकलते है 

वैसे ही UPI से पेमेंट करने के लिए हम एक पिन तैयार करते है जिस उपयोग कर के पैसे भेज सके या ऑनलाइन कुछ भी ख़रीद सके.

UPI ID kaise Pata kare 

बहुत से लोग UPI ID बना लेने के बाद पूछते है की मेरा यूपीआई आईडी क्या है ?

UPI ID पता करने के लिए आप जिस भी ऐप का यूज़ कर रहे हो, उस ऐप के प्रोफ़ायल वाले ऑप्शन पर जा कर अपना UPI ID पता कर सकते है जो कुछ ऐसा होता है (9811xxxxxx@sbi) 

एक दिन में UPI से कितना भेज (transaction) सकते है 

UPI transaction की Limit हर बैंक द्वारा अलग-अलग निधरित की गयी है इसके लिए NPCI ने कोई लिमिट नही रखी है 

जैसे कि आप SBI UPI का उपयोग करके 1 लाख तक भेज सकते है वही Bihar Gramin Bank UPI का यूज़ करके 2 लाख तक भजे सकते है 

अगर आप हर एक बैंक की पर-डे  लिमिट की लिमिट जानना चाहते है तो हमें कॉमेंट करके बताए.

भारत में सबसे अच्छा UPI App कौनसा है 

  1. Google Pay 
  2. Phone Pe 
  3. Paytm 
  4. Amazon Pay 
  5. Bhim SBI Pay
  6. IDFC 
  7. HDFC 
  8. Axis 
  9. Airtel Payments Bank
  10. Kotak 811
  11. Mobikwik

आज की पोस्ट में हमने क्या जाना 

दोस्तों आज की इस लेख में हमने जाना की यूपीआई क्या है और यह कैसे काम करता है और कैसे आप यूपीआई का यूज़ करके पैसे भेज सकते है 

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.