threads by instagram क्या है? threads app पर अकाउंट कैसे बनाये

Instagram Threads kya hai, what is instagram threads app in hindi, Threads by Instagram in Hindi kya hai, Threads Instagram app per account kaise banaye, Instagram Threads meaning, What is Threads Instagram 

दोस्तों कुछ दिनो से यह बात चल रही थी की ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा कोई नया ऐप लाने वाला है.

6 जुलाई 2023 को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कम्पनी Meta ने एक नया ऐप Threads an Instagram app को लॉंच किया है. जिसको 1 दिन के अंदर 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.

इस समय हर जगह पर Instagram Threads ऐप की बात हो रही है हर कोई इस ऐप के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में यदि आपको भी इस ऐप के बारे में जानकारी चाहिए और जानना चाहते है की Instagram threads app per account कैसे बनाये तो इस लेख को पूरा पढ़े.

Threads Instagram App Kya hai

 Instagram Threads एक टैक्स्ट बेस्ड ऐप्लिकेशन है. जहाँ पर यूज़र फ़ोटो, टेक्स्ट और वीडिओ को शेयर करने के साथ साथ अपने विचार को भी लोगों के साथ साझा कर सकता है.

इस ऐप को twitter को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. जैसे की आप सभी को पता है की जब से ट्विटर को Elon musk ने ख़रीदा है उसके बाद से उन्होंने ट्विटर पर अपना एक पैड वर्जन लॉंच किया है तभी से ट्विटर के यूज़र कम होते जा रहे है.

ऐसे में इस बात का फ़ायदा उठाने के लिए और ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्क और उनकी टीम ने इस ऐप को लॉंच कर दिया है. जिसे यूज़र द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है साथ ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3* की रेटिंग भी मिली है. Threads ऐप को भारत के अलावा 100 और भी देशों में लॉंच किया गया है.

Threads App पर Account कैसे बनाये 

इंस्टाग्राम threads ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है नीचे दिये गये स्क्रीन शॉर्ट की मदद से आप कुछ ही मिनट में अपना instagram Threads अकाउंट बना सकते है.

  • सबसे पहले अपने Instagram Profile पर जाये और 3 लाइन पर क्लिक करे, वहाँ आपको Threads का ऑप्शन मिलेगा जैसा की नीचे इमेज़ में देख सकते है.
instagram threads app kya hai
  • अब Get Threads पर कल्कि करे (Play Store for Android और App Store For iOS यूज़र)
instagram Threads app
  • अब इस ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर ले.
  • इंस्टॉल होने के बाद Threads ऐप को Open करे और अपने Instagram ID से लॉगिन करे.
what is threads in instagram
  • लॉगिन करने के बाद आपको Profile बनाना है, या आप अपना इंस्टाग्राम Profile को Import भी कर सकते है.
threads app per account kaise banaye
  • अपनी Privacy के अनुसार अपना Profile सलेक्ट करे और Continue के बटन पर क्लिक करे.
how to create account on threads app
  • यदि आप किसी को फ़ॉलो करना चाहते है तो उसको सर्च करके या दिये गये लोगों की profile को फ़ॉलो करके, ऊपर दिये गये तीर पर क्लिक करे. जैसा कि पिक्चर में देख सकते है.
what is threads app in hindi
  • अब आपके सामने How threads works दिखाई देगा, जिसे आप यह जान सकते है की यह काम कैसे करता है. यह पढ़ने के बाद Join threads पर क्लिक करे.
how to use instagram threads app
  • आपका Instagram Threads App अकाउंट सफलतापूर्वक बना गया है.
  • अब अपना Instagram खोले और अपनी Profile में जाये वहाँ आपको एक threads अकाउंट दिखाई देगा, जैसा की इमेज में देख सकते है.
how to use instagram threads app

Instagram Threads App Feature 

  • इस ऐप पर आप 5 मिनट तक की वीडिओ को शेयर कर सकते है.
  • Threads app पर 500 कैरेक्टर्स यानी शब्दों तक लिख सकते है.
  • Threads app पर वीडिओ और फोटोज को भी शेयर कर सकते है.
  • फ़िलहाल Threads पर आपको Ads देखने को नहीं मिलेंगे.

अंतिम शब्द : – दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की Instagram Threads App क्या है? यह कैसे काम करता है और Threads ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये. आशा करते है आपको Threads ऐप से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, यदि आपको कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.