2022 में 16 सबसे बेहतरीन मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप्स

Mobile se Paisa kamane wala app: भारत में आज हर किसी के  पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। बहुत से लोग ऐसे है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के नये-नये तरीक़े खोजते रहते है। यह पोस्ट उनके लिए ही है। जो पैसे कमाने के लिए ना तो ब्लॉगिंग करना चाहते है, और ना यूटूब विडीओ बनाना चाहते है। हालाँकि जैसा हम जानते है। यह दोनो तरीक़े बहुत ही विश्वसनीय है। जिनके के बारे में हम पहले भी बात कर चुके है। अगर अपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी तो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

अब आगे बढ़ते है। हम में से बहुत से लोग हर दिन गूगल पर सर्च करते रहते है। ऐसा कौन सा एप है जिससे पैसा कमा सकते हैं? पैसे कमाने में सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? घर बैठे पैसे कमाने वाला एप कौन सा है?

इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाल हूँ। जिनकी हेल्प से आप ना सिर्फ़ Paytm cashback, promo code, movie ticket, free recharge offers बल्कि real money को जीत कर अपने bank में transfer भी कर पायेंगे। 

इंटरनेट पर हमें बहुत से paisa kamane wala apps मिल जाते है जो  यह दावा तक करते है। की इस ऐप की मदद से आप पैसे कमा सकते है। लेकिन हम ऐसे ही किसी भी ऐप्स पर आँख बंद कर के भरोश नहीं कर सकते है।

किसी भी मोबाइल application को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग का पता होना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है। जिससे की उस ऐप के बारे में सही जानकारी मिल जाये। 

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही paisa kamane wala app की लिस्ट ले कर आये है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल से 150₹- 500₹ तक प्रतिदिन कमा सकता है।

2021 में पैसे कमाने में सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है, जिसे आप खुद google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

Mobile se Paisa kamane wala app 2021-22

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग और यूटूब काफ़ी सफल तरीक़े है जिसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है और अपने सपने को पूरा कर सकते है 

लेकिन इन दोनो तरीक़े में समय भी उतना ही लगता है जो हर किसी को पसंद नहीं आता, लोग कम समय में ज़्यादा पैसे कामना चाहते है इसलिए वो कुछ ऐसे तरीक़े देखे है जिसे वह घर बैठे जल्द से जल्द पैसे कमा पाए 

यहाँ बताए गए paisa kamane wala app की हेल्प से आप कम समय में अच्छे पैसे भी कमा पायेंगे और उन पैसों को अपने अकाउंट में भी भेज पायेंगे 

मैंने केवल उन ही ऐप्स की लिस्ट बनायी है जिनकी हेल्प से मैं खुद भी पैसे कमाता हूँ, यह बताए गए ऐप्स भरोसे करने के लायक़ है इनका यूज़ करके आप अपने अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफ़र कर पायेंगे। 

पैसे कामना शुरू करने के लिए 

  • smartphone – कोई भी android smartphone होना चाहिय 
  • internet – फ़ोन में internet connection होना चाहिय 
  • UPI/Paytm/PayPal – जिसे कि आप पैसे को अपने अकाउंट में भेज पाए (कुछ ऐप्स के लिए आपको PayPal अकाउंट बनाना होगा)

PayPal में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको नहीं आता तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताए आपकी सहायता की जाएगी,

तो आइए हम जानते है इन ऐप्स के बारे में एक-एक करके-

यह भी पढ़े :-

GF का व्हाट्सएप कैसे हैक करे?

इंग्लिश सीखने वाला ऐप

ओक का फ़ुल फ़ॉर्म

How To Earn Money Through Apps

सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

#1 Meesho – Paisa Kamane Wala App

मीशो ऐप भारत का सबसे बड़ा Reselling app है। जहाँ पर हमें इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियो के प्रोडक्ट देखने को मिलते है। जिनको आपको बेचना होता है।

इस ऐप पर आपको बहुत सारी Categories मिलती है, आप जिस प्रोडक्ट को चाहो उसको बेच सकते है। मीशो से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में मैंने इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताया है आप पढ़ सकते है।

मीशो ऐप को खास ध्यान में रख कर housewife, student, women, professional or unprofessional लोगों के लिए बनाया गया है। जो घर बैठे बिना किसी लागत के अपना बिजनेस करके पैसे कामना चाहते है। इस ऐप में बिना किसी investment के आप zero से 25 हज़ार तक हर महीने काम सकते है। मीशो एक सूपर मार्केट ऑनलाइन स्टोर है, जो अपने Seller को अपनी पसंद से किसी भी प्रोडक्ट को बेचने की आज़ादी देता है। 

Download Meesho App | Free 

#2 Cash Karo 

paisa kamane wala app in hindi

मुझे ऑनलाइन शॉपिंग करना काफ़ी पसंद है और मैं हर बार cashback, offers, discount और coupon की तलाश में रहता हूँ 

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है और हर वक़्त मेरे जैसे ऑनलाइन पैसे बचाने के साथ पैसे कमाने की सोचते है तो आपको इस ऐप को एक बार ज़रूर यूज़ करना चाहिय 

इस ऐप में हमें udemy, amazon, flipkart, ajio, myntra, tata cliq जैसी बहुत सारे प्लाट्फ़ोर्म मिलते है जहाँ से हम अच्छे पैसे कमा और बचा सकते है।

Download Cash Karo | Free 

#3 Rozdhan App

इस रोजधान ऐप का नाम तो अपने सुना ही होगा यूटूब पर इसके बहुत से ad आते रहे है। यह एक भरोसेमंद app है जिसे आप play store से इसकी raiting देख कर डाउनलोड कर सकते है।

जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करते है और इस ऐप पर sign up करते है तो हमें 25₹ का साइन-उप bonus मिलते है और अगर कोई हमारे refferal code यूज़ करके ऐप को डाउनलोड करता है तो भी 25₹ मिलते है 

इस app पर news पढ़ सकते है गेम खेल सकते है और coins कमा सकते है 250coins की क़ीमत 1₹ होती है। 

200₹ होने के बाद आप उस पैसे को अपने paytm wallet में भेज सकते है जितने ज़्यादा coins जमा करेंगे उतने ही पैसे बना सकते है.

Download Rozdhan App | Free 

#4 PayBox 

यह कोई app नहीं है बल्कि यह एक वेबसाइट है हालाँकि इसका अभी कोई app नहीं बनाया गया है लेकिन PayBox एक ऐसी साइट है जिसकी हेल्प से आप पैसे कमा सकते है

इस साइट पर आप एक नहीं बल्कि 8 तरीक़ों से पैसे कमा सकते है इसमें आप trend या poll पोस्ट करके 10₹ हर पोस्ट पर कमा सकते है यही नहीं आप इसमें Games, Puzzel, Spin wheel इत्यादि खेल कर भी पैसे कमा सकते है 

इसके आलवा यह साइट reffer & earn का भी ऑप्शन देती है इसमें काफ़ी offers और events खेले जाते है जिसे आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे बना सकते है 

कुछ इस नाम के हमें प्ले स्टोर पर apps देखने को मिलते है लेकिन आप उनसे दूर रहे, PayBox :- free Reward & Wallet Cash नाम वाले ऐप को ही डाउनलोड करे जिसको 4.3 की Ratings मिली है 

Download PayBox | Free

#5 Google opinion Reward 

2021 me paise kamane wala app

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता लग गया होगा की यह ऐप क्या है लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूँ की यह Google का खुद का ऐप है 

जिसकी हेल्प से गूगल survey करवाता है इसे आप एक survey app भी बोल सकते है। Google हर survey पूरा करने के बाद अपने यूज़र को रेवॉर्ड देता है google pay cash के रूप में जिसे आप यूज़ करके play store से games, apps, movies, book आदि चीजें ख़रीद सकते है। 

परंतु आप इस pay cash को अपने अकाउंट में नहीं भेज सकते यह बिलकुल वैसा ही जैसे हम PUBG या Free-fire में Skin or UC ख़रीदने के लिए करते है। आप जितने ज़्यादा survey पूरा करेंगे उतने ही आधिक पैसे कमा सकते है।

Download Google Opinion Reward App | Free

#6 PhonePe 

PhonePe यह अब एक सिर्फ़ रीचार्ज करने वाला ऐप नहीं रह गया है। इसकी हेल्प से आप बहुत सारे काम सकते है। इस ऐप को प्ले स्टोर से अभी तक 25 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप के माध्यम से आप  पैसे भेजने और मगाने पर भी cashback, offer और reward के रूप में पैसे कमा सकते है।

इसके आलवा हर बार mobile recharge, Shopping, D2H recharge, FASTag recharge, Electricity Bill, OLA, RedBus, Grofers, OYO, IRCTC, Dominos, Swiggy जैसे अन्य 300 प्लाट्फ़ोर्म पर ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको बहुत सारे ऑफ़र, कैश बैक,  मूवी टिकट और भी बहुत कुछ मिलता है।

Download PhonePe | Free 

#7 Dream 11

Dream 11 यह एक paisa kamane wala game ऐप है. IPL के समय इस ऐप का यूज़ सबसे ज़्यादा किया जाता है यह एक sport prediction गेम है जिसमें आप cricket, kabaddi, football आदि जैसे game prediction कर के पैसे कमा सकते है. 

https://youtu.be/EITYj2tnmO4

इस ऐप की हेल्प से आप अपने अनुसार टीम बना सकते है आपके द्वारा बनायी गयी टीम के खिलाड़ी अच्छा परदर्शन करते है तो हमें point मिलते है इस points के आधार पर leader board में आपकी rank तय की जाती है और फिर तय money reward के रूप में मिलती है. 

Download Dream 11 | Free 

#8 Earn Cash 

ghar baithe paise kamane ka app

दोस्तों हम में से बहुत से लोग ऐसे है जिनको म्यूज़िक सुनना बहुत ज़्यादा पसंद होता है 

काफ़ी सारे ऐसे ऐप है जिन पर गाने सुनने के लिए भी पैसे देने होते है ताकि बिना विज्ञापन के भी गाने सुन पाए 

लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ यह एक ऐसा ऐप है जहाँ आपको गाने सुनने पर भी पैसे मिलेंगे जी हाँ अपने सही सुना यह ऐप आपको गाने सुनने के भी पैसे देता है 

यही नहीं इस ऐप की हेल्प से आप ₹600 से भी ज़्यादा पैसे एक साल में कमा सकते है 

इस ऐप में game, lockscreen rewards, invite friends, cashback rewards जैसे अन्य बहुत से तरीक़े है पैसे कमाने के 

कमाए गए पैसे को Google Play, PayPal, Amazon, walmart जैसे अन्य बहुत से प्लाट्फ़ोर्म पर यूज़ कर सकते है।

Download EarnCash | Free 

#9 Zareklamy 

Zareklamy  app online earn money

अगर आप $ में पैसे कमाने के लिए कोई ऐप देख रहे है तो इसे अच्छा ऐप आपको कोई नहीं मिल सकता है इसको 4.8 की रेटिंग मिली हुयी है प्ले स्टोर पर 

इस ऐप में कुछ अलग-अग़ल ऑप्शन मिलते है जिनका यूज़ कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते है 

जैसे कि engagement on social media, Write comment & review, browser website, video ads, surveys, reffer and earn 

जैसे अन्य बहुत से ऑप्शन है जिसका यूज़ करके आप पैसे कमा सकते है और उस पैसे को आसानी से अपने अकाउंट में भेज सकते है।

Download Zareklamy | Free 

#10 PayTm 

पैसे कमाने वाला ऐप की लिस्ट में मैंने इसे 9 नम्बर पर रखा है क्यूँकि paytm बहुत यूज़ होने वाला ऐप है। क्यूँकि इसमें हमें बहुत से ऑप्शन देखेने को मिलते है जैसे कि शॉपिंग, रीचार्ज, क्रेडिट भुगतान, डिश रीचार्ज, यूपीआई।

paytm का यूज़ हम हर एक दुकान और शाप पर कर सकते है। और जब हम किसी को डिजिटल भुगतान करते है तो हमें कुछ rewards के रूप में cashback, movie ticket, recharge offers, paytm first point(जिन्हें redeem कर सकते है), sticker, आदि 

cashback ज़्यादा जितने के लिए इसमें offers चलते रहते है। जिनको unlock करके आप काफ़ी फ़ायदे में रहेंगे और ज़्यादा पैसे कमा पायेंगे।

Download PayTm | Free 

#11 Free Mobile Recharge 

दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल का रीचार्ज हर महीने करते है। लेकिन रीचार्ज करने पर हमें हर बार कैशबैक नही मिलता है। अगर आप भी मेरी तरह हर बार अपने रीचार्ज करने पर कुछ पैसे बचना चाहते है और मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका देख रहे है। तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिय। इस अप्प पर आपको Unlimited recharge offers daily earn करने को मिलता है। यही नही इस ऐप पर 250 से भी ज़्यादा game है। जिनको खेल कर भी हर दिन मोबाइल से अच्छे पैसे कमा सकते है। 

Download Free Mobile Recharge  | Free 

#12 Mall91 

भारत में रहने वाले लोग चाहे शहर के हो या गाँव के सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है। ऑनलाइन शॉपिंग में सभी को अच्छी बचत भी हो जाती है। इसे बचत को और ज़्यादा बढ़ने के लिए भारतीय ऐप Mall91 की शुरुआत की गई है। जहाँ से आप अपने लोकल मार्केट से ऑनलाइन समान ख़रीद कम दाम पर ख़रीद सकते है।

रेफ़र और अर्न के जरिये भी पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही etertenment के लिए विडीओ और गेम खेल कर भी शॉपिंग के लिए कूपान जीत सकते है।

Download Mall 91 

#13  Swagbuck 

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Swagbuck एक शानदार Mobile Earning Application है। इस ऐप की मदद से कोई भी amazon, flipkart Gift card और Real cash कमा सकता है। 

इस ऐप पर आपको ज़्यादा पैसे कमाने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ सर्वे दिया जायेगा। यदि आप उन सभी सर्वे का सही जवाब देंगे तब आपको Swagbuck ऐप की ओर से इनाम भी मिलेगा।

साथ ही इसमें Friends को Refer करके और Daily Pool खेल कर भी पैसे कमा सकते है। 

Download SwagBuck

#14 Loco : Paise kamane wala app

Loco एक गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप है। इस ऐप में हमें 15 से भी अधिक गेम मिलते है।

जिन्हें खेल कर कोई भी अच्छे पैसे कमा सकता है। साथ ही यहाँ बहुत सारे टूर्नामेंट भी चलते रहते है। जिसमें भाग ले कर आप अच्छी कमाई कर सकते है।

Loco App से कमाये गये पैसों को आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट और payTm में भेज सकते है।

#15 IAMO Bazaar 

IAMO बाजार भी एक पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसका उपयोग पुरुष एवं महिला दोनो ही कर सकते है। इस ऐप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको Refer & earn वाले ऑप्शन की मदद लेनी होगी।

यह एक घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसमें पैसे कमाने के लिए लोगों को join करवाना होता है।

आप जितने लोगों को Join करेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ही अच्छी होगी। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे बिना किसी लागत के ही लाखों रुपये कमा सकते है।

डाउनलोड IAMO Bazaar

#16 AppBrowzer 

Internet का उपयोग करने के लिए हम कई सारे मोबाइल ब्राउज़र ऐप्लिकेशन का उपयोग करते है। लेकिन इंटरनेट का यूज़ करने के लिए हमें कोई पैसे नहीं मिलते है।

यदि मैं आपसे कहूँ की एक ऐसा भी ब्राउज़र है जो आपको इंटरनेट का यूज़ करने पर पैसे देगा तो है ना कमाल की बात।

AppBrowzer एक ऐसा ही ऐप है। जिसकी मदद से आप Reward और Scratch card भी जीत सकते है और जीते पैसे को अपने Paytm खाते में भी भेज सकते है।

Download AppBrowzer 

आज हमें क्या जाना 

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Paisa kamane wala 2021 में कौनसा App है जिसकी हेल्प से हम real cash, cashback, offers जैसे अन्य बहुत से तरीक़ों को यूज़ करके पैसे कमाने के साथ बचा भी सकते है

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

2 thoughts on “2022 में 16 सबसे बेहतरीन मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप्स”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.