Captcha Code क्या है और इसे क्यों बनाया गया ?

Captcha code kya hai? captcha verification kya hai :- ऑनलाइन दुनिया में हो रहे fraud और लगातार बढ़ रही ऑनलाइन हैकिंग को देखते हुए internet Security को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीक़े आज़माए जाते है उन्मे से ही एक है कैप्चा कोड जिसे solve करने के बाद ही आप किसी वेबसाइट पर Registered किया जा सकता है 

अगर अपने कभी IRCT/ Gmail या फिर किसी अभी अन्य वेबसाइट पर अगर अपना कभी अकाउंट बनाया होगा तो अपने पाया होगा कि  रेजिस्ट्रेशन करते समय अपने देखा होगा की  फ़ॉर्म फ़िल करने के बाद लास्ट में कुछ ऐसे अटपटाग पिक्चर देखा होगा जिसमें कुछ शब्द लिखे रहते है।

जिनको देखने के बाद थोड़ा समय लगता है समझने में जो की बहुत ही frustration वाली बात है 

captcha code kya hota ha

कई बार तो उन शब्दों में हमें lower case L और number 1, upper case O और number 0 में होते है जो की बहुत ही ज़्यादा confusion create करते है उसे समझने में 

यह बात में इतने विश्वास से इसलिए कह सकता हूँ क्योंकि मैंने इस परेशानी का सामना किया है। कई बार में तो मेरे दिमाग़ में भी यह आया की आख़िर इस captcha को ठीक से भी तो लिख सकते थे 

यह भी पढ़े

जिसे यूज़र इसे जल्दी से समझ जाए और solve करने में भी आसानी रहे, आज की इस Captcha क्या होता है या What is Captcha Code in Hindi में हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे 

What is Captcha Code In Hindi

हिंदी में कैप्चा का मतलब एक तरह का ऐसा Device जिसकी हेल्प से Computer Program यह पता कर पता है की जो Input दे रहा है वह Human यानी इंसान है कोई मशीन नहीं 

यानी कि CAPTCHA एक ऐसा system जिसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की सिर्फ़ human ही read कर सकता है कोई bot या software नहीं 

ऐसे करने से किसी भी साइट को हैकर, Unauthorised access से काफ़ी हद तक बचाया जा सकता है इस कैप्चा कोड को बनाने का यही मक़सद था की इंसान और मशीन में करफ़ पता किया जा सके।

Captcha ka Full Form “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart” होता है 

जिसको सबसे पहले सन 2000 में Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford द्वारा लाया गया था जो की Carnegie Mellon University के professor थे 

अब आप समझ गए होगे की Captcha क्या है और इसे क्यों यूज़ किया जाता है 

Captcha code kaha use hota hai 

इस कोड का यूज़ बहुत सी जगहों पर होता है Captcha Google Site पर Registered करते समय किसी blog या website पर कॉमेंट करते समय इसके अलावा कोई भी ऐसा काम जहाँ पर सुरक्षा हो वह Captcha Code का use किया जाता है।

Types of Captcha Code In Hindi 

सिक्यरिटी के लिए ऐसे कुछ 8 प्रकार के Captcha code का यूज़ किया जाता है 

  1. text Captcha 
  2. Audio Captcha 
  3. Math Solving Captcha 
  4. Images Captcha 
  5. Ad Injected Captcha 
  6. 3D Captcha 
  7. Tic Tac Toe Captcha 
  8. Jquery Captcha 

Google Recaptcha kya hai (What is Google recaptcha in Hindi)

2009 में reCAPTCHA गूगल द्वारा शुरू की जाने वाली Free Service है Captcha Key Generator Website को Spam और Unauthorised Access से बचता है था इसकी हेल्प से यह पता किया जाता है की Internet या Website को जो यूज़ कर रहा है वह इंसान है या फिर मशीन।

अंतिम शब्द

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Captcha code kya hota hai? और इसे किस लिए यूज़ किया जाता है 

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

1 thought on “Captcha Code क्या है और इसे क्यों बनाया गया ?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.