Google Task Mate App kya hai? और यह कैसे काम करता है – जाने

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की गूगल द्वारा लॉंच किया गया नया ऐप Google Task Mate app क्या है और कैसे इसका यूज़ करके आप हर दिन 500₹ से ज़्यादा कमा सकते है 

Google Task Mate App kya hai 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐप्स पहले से ही मौजूद है जिसके बारे में मैंने आपको अपनी पोस्ट पैसे कमाने वाला ऐप में बताया था –

जिसका यूज़ करके लोग अच्छे पैसे कमा रहे है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जो उन ऐप्स पर पूरा भरोश नही करते है 

और ना ही उन ऐप्स का यूज़ करते है अब ऐसे में अगर गूगल आपसे कहे की आप मेरे लिए काम करे तो हम आपको उसके पैसे देंगे तो हर कोई राज़ी हो जाएगा 

अब ऐसा ही हो रहा है गूगल ने हाल में ही अपना एक ऐसा ही ऐप लॉंच कर दिया है 

जिस में टास्क पूरा करने पर आपको पैसे दिए जायेगे 

इस ऐप में हमें दो तरीक़े के टास्क अभी देखने को मिल रहे है जब हम इस ऐप को डाउनलोड करने जाते है 

  1. Sitting tasks 
  2. Field Tasks 
Image Credit :- Task Mate PlayStore

इस ऐप के आ जाने के बाद अब हर कोई इस ऐप को यूज़ करके पैसे कामना चाहता है 

लेकिन अभी गूगल ने इस ऐप का beta version यानी testing version ही लॉंच किया है 

अब ऐसे में कोई यूज़र उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूज़ करना चाहता है 

तो उससे वहाँ पर एक Referral code माँग जा रहा है ताकि वह उस ऐप को यूज़ कर पाए.

लेकिन यह ऐप अभी testing में रखा गया है जिस कारण अभी किसी के पास भी Referral code नही है 

अब इसी का फ़ायदा बहुत से लोग उठा रहे है क्योंकि लोगों को अभी इसकी पूरी जानकारी नही है 

की गूगल अभी खुद इस ऐप को चेक कर रहा है की यह ठीक से काम कर रहा है या नही 

इसलिए आप देखे तो बहुत से लोग ऐसा दावा कर रहे है की उनके पास Referral code है और वो उसके बदले कुछ पैसे लेंगे 

लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की गूगल ने अभी तक ऐसा कुछ नही कहा है और ना ही किसी को invitation code दिया है 

अगर आपसे कोई पैसे माँग रहा है की उसके पास ऐसा कोई कोड है तो आपको उसे दूरी बना लेना चाहिय 

दोस्तों जैसे ही गूगल की तरफ़ से इस ऐप को ले कर कुछ भी नया अप्डेट आएगा इसकी जानकारी हम सबसे पहले आपको देंगे,

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.