दोस्तों एमपीएल क्या है MPL App क्या है ? mpl kya hota ha? mpl kya hai kaise khele?
ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में आपको देंगे जैसे MPL ka full form kya hai – Mobile Premier League यह एक मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन है ।इस को यूज़ करने वालों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
Mobile Premier League एक Mobile Gaming प्लाट्फ़ोर्म या कह सकते हैं की Mobile पर बहुत सारे Game को एक जगह खेलने के लिए बनया गया Application है।
जैसा कि हम सब जानते है कि फ़ोन में खेलने के लिए बहुत सारे गेम फ़्री में उपलब्ध है जिन्हें हम आसानी से डाउनलोड कर सकते है और खेल सकते हैं।
आज के समय में बच्चे बाहर जाने से ज़्यादा घर में मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते है। आधुनिकता के इस समय में बच्चों के साथ साथ बड़े भी मोबाइल गेमिंग को बहुत ज़्यादा पसंद करने लगे है।
घर पर हो या घर से बाहर अपने ख़ाली समय में ज़्यादातर व्यक्ति अपने फ़ोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं।
इसलिए आज हम आप सभी को एक ऐसे ऐप्लिकेशन के बारे में बताएँगे जिस पर आपको एक साथ कई गेम खेलने का मौक़ा मिलता है। साथ ही साथ आप अपने ख़ाली समय में गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते हो।
MPL-Mobile Premier League है यह एक ऐप्लिकेशन है जिसे हम डाउनलोड करके इसमें Game खेल सकते है और अगर आप एमपीएल पर Game को जीत जाते है तो आपकी रैंकिंग के अनुसार पैसे भी जीतने को मिलते है।
कई मीडिया प्लाट्फ़ोर्म पर एमपीएल का ऐड भी आ रहा जिसको विराट कोहली हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो खुद इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर हैं।
ज्यादातर लोग अपने फ्री टाइम में या तो गेम खेलना पसंद करते हैं या फिर मूवी देखना लेकिन मूवी देखने पर हमें कुछ नहीं मिलता पर अगर आप इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं तो गेम खेलकर बहुत से पैसे कमा सकते हो।
Mobile Premier League पर आप कम से कम रोज का 350 ₹ से 700 ₹ तक जीत सकते हैं।ये अभी सबसे कम अनुमानित राशि है जबकि आप एक दिन में इससे ज़्यादा पैसे कमा सकते हो।
अब आप सोचिए की पहले आप Game सिर्फ़ मनोरंजन के लिए खेलते थे लेकिन एमपीएल पर आपको रोज़ मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का मौक़ा भी मिल रहा है।
Table of Contents
MPL App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमायें?
यह GAMING ऐप्लिकेशन है जिसे September 2018 में शुभम मल्होत्रा और साई श्रीनिवास किरण ने मिलकर बनाया था। इसका Headquarter कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है। इसकी Parent कम्पनी Galuctus Funware Technologies Private Limited है।
Mobile Premier League ऐप्लिकेशन को इस तरह बनाया गया है जिससे आप अपने ख़ाली समय में भी पैसे कमा सकते हो।
बहुत से लोग एमपीएल का उपयोग करके पैसे कमाते है और एमपीएल कम्पनी भी अपना प्रमोशन करने के लिए आज कल TV पर ऐड्वर्टायज़ में MPL में पैसे कमाने वालों का इंटर्व्यू दिखाने लगी है।
बहुत से लोग एमपीएल को Dream11 की तरह का Gaming Application समझते है तो मैं आपको यहाँ ये क्लीर करना चाहूँगा की Dream11 और Mobile Premier League में बहुत अंतर है।
Dream11 में जहां सच में हो रहे खेल के खिलाड़ियों को चुन कर हम पैसे लगते है वहीं Mobile Premier League में हमें अपने फ़ोन पर गेम को खेलना होता है।
Mobile Premier League की Tagline “Play Games & Win Cash !” है।
एमपीएल ऐप्लिकेशन पर यूज़र्ज़ एक ही जगह कई Games को Online खेल सकते है।
MPL(Mobile Premier League) पर PUBG/ Rummy/ Cricket और PUBG कैसे खेले ?
एमपीएल(Mobile Premier League) ऐप पर लगभग 44 Games उपलब्ध हैं। यूज़र अपनी मनपसंद Game के किसी भी लीग को जॉन कर यहाँ गेम को खेल सकते हैं।
आपको मैं यहाँ बताना चाहूँगा की दुनिया का सबसे ज़्यादा खेले जाने वाला PUBG भी आप Mobile Premier League पर खेल सकते हो।
अभी तक आपने PUBG खेलने पर अपने पेरेंट्स से डाँट सुनी होगी। PUBG को अभी तक हम सिर्फ़ मनोरंजन के लिए खेलते थे और कई युवाओं में तो इसकी लत लग गयी है।
लेकिन MPL App पर PUBG खेल कर आप मनोरंजन के साथ साथ बहुत सारे पैसे भी जीत सकतें हैं।
India First Multiplayer Shooting गेम Rougue Heist जो की PUBG की तरह का गेम है इसे Mobile Premier League पर लॉंच कर दिया गया है।
इसके अलावा भी Fruit Chop, Pool, Poker इत्यादि प्रसिद्ध Games को अब सिर्फ़ मनोरंजन नही पैसे कमाने के लिए खेल सकते है।
Games List of Mobile Premier League पर उपलब्ध Games के नाम –
- PUBG
- WCC
- Speed chess
- Rummy
- Archery
- Fruit Chop
- Rogue Heist
- Hoops
- Word Connect
- Free Fire
- Fruit Dart
- Pool
- Quiz
- Carrom
- Cricket Clash
- Poker
- Quiz Tournaments
- Runner No.1
- Fantasy Cricket
- Math Clash
- Fruit Slice
- Run Out
- Ice Jump
- Cricket Prediction
- Pro Cricket
- Rang Road
- Space Combat
- Fantasy Football
- Fantasy BasketBall
- Sniper
- Shoot out
- Football Stars
- Monster Truck
- Space Breaker
- Flipster
- Ludo
- Bubble Shooter
- Can Jump
- 2048
- Basket Ball
- Go Ride
- Maze UP
- Build Up
- Bloxmash
MPL Game App कैसे डाउनलोड करे ? MPL me coupon code kya hai?
MPL App कहाँ से डाउनलोड करें? इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी official Website पर जाना होगा, वहाँ आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना होगा उसके बाद sms से आपके पास Mobile Premier League की लिंक आएगी लिंक पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करे फिर इंस्टॉल करिए।
इंस्टॉल करने के बाद यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा अपने मोबाइल नंबर देने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा OTP डालने के बाद आप इस गेम पर रजिस्टर हो जाओगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
उसके बाद आप (coupon code) Refer Code :- N6JWKGGT का उपयोग कर सकते है। जॉनिंग बोनस 80₹ तो आपको मिलेंगे ही साथ में Refer Code की मदद से और पैसे मिल जाएगे ।
जब आप अपना MPL अकाउंट बनायेंगे वहाँ आपसे Refer Code माँगा जाएगा जहाँ आपको N6JWKGGT यह कोड डालना होगा नही तो आपको कुछ भी नही मिलेगा
यह भी पढ़े
300mb में कोई भी हॉलीवुड HD में डाउनलोड करे
गेम को खेलने के लिए यहां पर बहुत सारे टूर्नामेंट चलते हैं आपको जो भी गेम खेलना हो आप उस टूर्नामेंट पर पैसे लगाकर उस गेम को खेल सकते हैं और अगर आप जीत जाते हैं तो फिर उस गेम कि जो भी फाइनल प्राइस होगी वह आपको दे दी जाएगी यहां पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो रोज का बहुत सारा पैसा कमाते हैं लेकिन ध्यान रहे जरूरी नहीं है कि आप सारे गेम मैं पैसे लगाकर उसको जीत जाएं तो कृपया इस मैं पैसे लगाने से पहले ध्यान से इनकी सारी नीतियों को पहले समझ ले.
MPL ऐप से पैसा Account में कैसे ट्रांसफर करें?
पैसे ट्रान्स्फ़र करना इस आप मैं बहुत ही ईज़ी है आप जिस नम्बर से अपनी ID लॉगिन करेंगे और वो नम्बर PayTm से लिंक होगा तो यह automatic उसको जोड़ देगा फिर उसकी मदद से आप आसानी से पैसे अपने PayTm अकाउंट में भेज सकेंगे। और भी ऑप्शन है पैसे को अकाउंट में भेजने के लिए आप वो भी इस्तमाल कर सकते है
जैसे
- UPI
- Bank Account
- PhonePe
- BHIM
- Paytm
UPI की मदद से आप आसानी से पैसे को अपने खाते में भेज सकते है UPI का मतलब होता है Unified Payment Interface जो की काफ़ी secure तरीक़ा है पैसे ट्रान्स्फ़र करने का।
UPI का उपयोग नही करते तो फिर आप बैंक अकाउंट के माध्यम से अपने पैसे को डिरेक्ट अपने अकाउंट में भेज सकते है। लेकिन उसके लिए राशि ज़्यादा होनी चाहिए।
एक झलक – आज हमने Mobile Premier League क्या है ? से सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है, अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हो।
JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट Mutual Fund क्या है ? को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है।
आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए। धन्यवाद।
अन्य पोस्ट :-