What is DHCP( Dynamic Host Control Protocol) in Networking Hindi

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे DHCP (Dynamic Host Control Protocol) kya hai, और यह कैसे काम करता है लेकिन dhcp जानने से पहले आपको ip address के बारे में थोड़ा बहुत पता होना चाहिय जिस आप इसे और आसानी से समझ पाए 

जाने, आईपी एड्रेस क्या है? 

DHCP Server kya hai

(DHCP) Dynamic Host Control Protocol एक network management protocol है 

जिसका यूज़ करके नेटवर्क में कनेक्ट होने वाले हर एक डिवाइस को ऑटमैटिक आईपी assign किया जाता है

यह Server Client mode पर काम करता है  जो UDP or TCP पर आधारित नेटवर्क सर्विस जैसे NTP, DNS, और भी अन्य सर्विसेज़ को allow करता है 

जिसकी हेल्प से network में जुड़े host (Pc/Laptop/printer/Phone) को automatic IP assign किया जाता है

Example 

मान ले आपको अगर किसी office/home  में 70 Host को एक साथ कनेक्ट करने है जिसे वो communication कर पाए,

अब जैसे कि हम जानते है कि IP को केवल दो प्रकार से assign की किया जा सकता है manual या automatic,  

अब ऐसे में 70 Host पर एक-एक करके manual ip assign करने में काफ़ी समय लगेगा, ऐसे में एक network engg को हर एक host पर जा कर IP, Subnet, DNS or Getway  को assign करना होगा.

और ऐसा भी हो सकता है की 2 मशीन को एक ही IP मिले जिस से  IP conflict का भी एरर आयेगा.

इस से बचाने के एक लिए डिवाइस को सर्वर बना कर अन्य डिवाइस तो ऑटमैटिक ip assign किया जाता है

जो नेटवर्क में कनेक्ट होने वाले डिवाइस को ऑटमैटिक  IP, Subnet, DNS or Getway etc assign कर देगा 

DHCP-IP-address-kya-hai

home Wifi router इसका सबसे अच्छा example है और दूसरा Mobile hotsport भी, जहाँ आप इस सर्विस का यूज़ करते है 

Q & A 

1.DHCP kya hai?

Ans:- DHCP एक नेटवर्क मैनज्मेंट प्रोटकाल है जिसका यूज़ नेटवर्क में कनेक्ट होने वाले डिवाइस को औटोमटिको ip प्रवाइड करने के लिए किया जाता है 

2. DHCP Port no क्या है?

Ans :- DHCP, User Datagram Program (UDP) और TCP ( Transmission Control Protocol) दोने पर कार्य करता है, Client to server message send करने के लिए DHCP server port 67 और Server to client message send करने के लिए Server Port no 68 को यूज़ करता है 

3. DHCP किस Layer पर काम करता है?

Ans:- यह OSI मॉडल के Layer 2 पर काम करता है इसका मतलब है कि जब भी कोई डिवाइस किसी भी नेटवर्क में कनेक्ट होगा तो वह उस नेटवर्क में IP के लिए request send करेगा, DHCP server इस request को accept करके होस्ट को IP प्रवाइड कर देगा 

इस होने वाले प्रॉसेस को DORA process कहा जाता है जिसका मतलब होता है 

  • D : Discover – जब कोई host किसी network से connect होता है तो वह Network packet broadcast करता है Network में DHCP Server discover करने के लिए.
  • O : Offer –  DHCP Server, Host से discover message को receive करता है 
  • और सर्वर फिर होस्ट को ऑफ़र मेसिज भेजता है जिसमें IP, Subnet, DNS or Getway और MAC address होता है 
  • R : Request – host device, Offer message को receive करने के बाद DHCP server को request message भेजता है 
  • A : Acknowledge – इसके बाद DHCP server, Host को Acknowledge message भेजता है और यह confirm कर देता है की अब Client IP address को यूज़ कर सकता है.

इस तरह यह पूरा प्रॉसेस काम करता है अब समझ गए होंगे की इसके DORA Process क्यों कहा जाता है 

आज हमें क्या जाना 

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की DHCP क्या होता है dhcp full form in computer networking और DHCP कैसे काम करता है.

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.