14 Best Free Youtube Video Editing Software For EveryOne Mac/Linux/PC

हेलो दोस्तों अगर आप भी मेरे तरह एक youtuber है और अपने अपने लिए एक बेस्ट यूट्यूब वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर देख रहे है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम ऐसे ही 13+ Free Youtube Video Editing Software के बारे में जानेगे

विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कुछ लोगों अपने शौक़ के लिए विडीओ बनाते है तो वही कुछ लोग अपने काम के लिए, लेकिन सिर्फ़ विडीओ बना लेने से विडीओ देखने में वो मज़ा नही आता। क्यूँकि जब हम कोई विडीओ record करते है तो उस समय विडीओ में ऐसी बहुत सी Clip होती है जो हमें नही चाहिय होती है। ऐसे में अगर हमारे पास कोई अच्छा top video editing software free हो तो हमारा काम आसान हो जाता है।

जिसकी मदद से हम अपनी विडीओ को और भी अच्छा बना सकते है।ऐसे में आपको इंटेरनेट पर बहुत से सॉफ़्टवेयर मिल जाएगे जिनकी हेल्प से आप अपनी विडीओ को एक अच्छा लुक दे सकते है।

लेकिन जैसा कि आपको पता है की इंटेरनेट पर आपको जो भी विडीओ एडिटिंग सॉफ़्टवेयर मिलते है वह trail version होते है जो हमें 15-30 दिन तक यूज़ के लिए मिल जाते है।और उनके बहुत से ऐसे फ़ीचर होते है जो lock होते है उन features को unlock करने के लिए हमें कुछ ना कुछ पैसे देने होते है जो की बहुत ज़्यादा होते है।ऐसे में हम क्या करे कुछ समझ नही आता।

आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बतायेंगे ऐसे कुछ ही 14 विडीओ एडिटिंग सॉफ़्टवेयर के बारे में जिनका उपयोग करके आप Video Editing सीख सकते हो और बहुत पैसे कमा सकते हो जो कि बिलकुल free है और इसके लिए आपको कोई Extra Payment नही करनी, ना ही कोई Extra Charge देना होगा।

यही नही इन विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को आप अपने Pc, Mac OS or Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपयोग कर सकते है ये ओपन सोर्स है और हर प्लाट्फ़ोर्म को सपोर्ट करते है चाहे आपके पास Windows Pc हो या फिर macOS या Linux इनको कही भी यूज़ कर सकते है।

Video editing एक ऐसा काम है जिसको सीख कर आप कही भी online job के लिए apply कर सकते है या खुद का काम शुरू करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

Top Free Video Editing Software for Mac, Windows & Linux

अगर अपने अपना नया Youtube चैनल शुरू किया है तो ये कुछ ऐसे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो फ़्री तो है ही साथ ही साथ easy to use भी है.

professional video editing software free download for PC, Mac or Linux OS देख रहे है जिसकी हेल्प से 8K,4K, 2D,3D,VFX, Cloud video editing, 3D painting, Audio mixing, video mixing, जैसे बहुत से काम कर पाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ।

 इनके फ़ीचर्ज़ को आसानी से समझा और यूज़ भी किया जा सकता है। यहाँ ऐसे ही कुछ सॉफ़्ट्वेर की लिस्ट है जिनको आप अपने उपयोग के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।

  1. Windows Movie Maker 
  2. iMovie 
  3. Shortcut 
  4. OpenShot Video Editor 
  5. Blender 
  6. Lightworks 
  7. Davinci Resolve 
  8. Avidemux 
  9. Hitfilm Express 
  10. InVideo 
  11. Google Video editor Online 
  12. VSDC Free Video Editor 
  13. Videopad
  14. Movavi Video Editor

Best PC video editing software for beginners Windows Movie Maker :- 

 यहएक free Video Editor है जो कि विंडोज़ में pre-install आता है। अगर ये आपके windows Pc में इंस्टॉल नही है तो इसको Microsoft की official website से डाउनलोड कर सकते है ।

ये सिर्फ़ विंडोज़ मशीन पर काम करता है । इंटर्फ़ेस ईज़ी है समझने के लिए, beginners के लिए एक अच्छा प्लाट्फ़ोर्म है।

इसको और किसी प्लाट्फ़ोर्म पर यूज़ नही किया जा सकता ।

इसके फ़ीचर :- 

  • इसमें multi-line text captions जोड़ सकते है।
  • Visual इफ़ेक्ट्स डाल सकते है जैसे :-bubbles, falling leaves, confetti, fireworks ( बाक़ी इफ़ेक्ट्स के लिए इसका प्रो वर्ज़न लेना होगा)
  • साउंड ट्रैक को एडिट कर सकते है 
  • विडीओ एडिट कर सकते है और उसको ट्रिम, रोटेटिंग और बहुत से विडीओ को जोड़ सकते है।
  • यह बहुत से मीडिया को सपोर्ट करता है जैसे :- mp4, mkv, mov, mpeg, mpg, mts, jpg, png, mp3, wmv, wav 
  • फ़ोटो को जोड़ के मूवी बना सकते है और उसमें बहुत से इफ़ेक्ट्स को लगा सकते है 
  • विडीओ को save करने से पहले उसको preview कर सकते है 
  • इसको यूज़ करना आसान है 

iMovie for Mac OS :-

यह ऐपल का खुद का विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो कि ऐपल के ही डिवाइस में काम करता है।

 इसके लिए आपके पास apple का ही कोई डिवाइस होना चाहिए जैसे :- iPad, iPhone, MacBook, iMini, Mac  

इसके फ़ीचर :- 

  • इसमें hollywood मूवीज़ के जैसे ट्रेलर्ज़ बना सकते है।
  • 4k रेज़लूशन की मूवी बना सकते है।
  • VoiceOver रिकॉर्डिंग कर सकते है 
  • यह काफ़ी user friendly है अपने iPhone से एडिट करके आराम से airdrop की मदद से Mac में share कर सकते है 
  • विडीओ एडिट करते टाइम काफ़ी अच्छी पर्फ़ॉर्मन्स देखने को मिलती है।
  • direct video & easy to share with any social media platform
  • remove sound from Video
  • easy to use

Shortcut video:-

यह विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर beginners के लिए काफ़ी अच्छा है जो Video editing शुरू करना चाहते है। इसका interface बहुत लाइट है।

 जिससे beginners को इसे समझने में आसानी होती है।ये फ़्री और open-source है और एक प्रफ़ेशनल video editor भी है ।

इस software को Windows, Mac, Linux में डाउनलोड कर सकते है। इस सॉफ़्ट्वेर में आपको यह सोचने की ज़रूरत नही है की आपके पास कौन सा डिवाइस है। यह एक open source और cross प्लाट्फ़ोर्म विडीओ एडिटर है।  

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to edit 4k video
  • don’t need to buy the paid version, it’s free
  • easy to import files
  • add many filters
  • support various formats, codecs 
  • Cloud Video Editing 
  • support various formats or codecs 

OpenShot Video Editor :-

यह एक ओपन सोर्स video editor है।इसको यूज़ करना काफ़ी आसान है और यह फ़्री भी है।इसमें drag और drop कर सकते है।

 फ़ाइल को और इसका इंटर्फ़ेस भी easy to use है इसको windows, Linux और Mac के प्लाट्फ़ोर्म पर यूज़ कर सकते है।

जिसमें 32 विडीओ क्लिप add कर सकते है same time में slow-motion और टाइम इफ़ेक्ट को manage कर सकते है।

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to add audio, video, and image
  • add many effects
  • easy to create Animation
  • real-time preview video before the process
  • clip को resize, scaling, snapping, trimming कर सकते है 
  • unlimited layers 
  • support various formats or codecs 

Blender :- 

ये एक फ़्री और powerful ओपन-सोर्स ऐप्लिकेशन है। इसका यूज़र इंटर्फ़ेस उतना ईज़ी नही है। लेकिन यह एक प्रफ़ेशनल विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

अगर आप best विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर free for YouTube video देख रहे है तो ये One of the Best है

 इस में हमें बहुत से फ़ीचर देखने को मिलते है । इसकी मदद से VFX, 3D,2D ऐनिमेशन बनाया जा सकता है।

3D पेंटिंग, मॉडलिंग 2D और 3D art ऐसे बहुत से काम कर सकते है इसमें ये Windows, Mac और Linux के लिए उपलब्ध है।

blender video editor

इसके फ़ीचर :- 

  • यह बहुत ही advance leave का सॉफ़्ट्वेर है 
  • 3D animation 
  • VFX 
  • Easy to add files 
  • support various formats codecs 
  • 3D painting 
  • HDR lighting support 
  • CUP, CPU rendering 
  • Python script 

Lightworks :-

यह एक powerful video editor है जिसका उपयोग सिनमा को एडिट करने के लिए काफ़ी टाइम से यूज़ किया जा रहा है।

यह पूरी तरह से फ़्री नही है इस के लिए आपको इसका paid वर्ज़न लेना होगा जहाँ हमें इसके full फ़ीचर देखने को मिलते है।

इसमें हमें 7days का trail लाइसेन्स मिल जाता है। और 4K विडीओ और cinematography के लिए बेहद अच्छा software है।

इसको Mac, Windows और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यूज़ कर सकते है।

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to use 
  • easy timeline edit and trimming 
  • Export 4K video on YouTube/Vimeo/SD 
  • Royalty-Free audio video 
  • support various formats/codecs 

Davinci Resolve Best Youtube video editing software Free :-

Davinci Resolve एक प्रफ़ेशनल editing software है जिसको 8K,4K videos एडिट करने के लिए यूज़ किया जाता है।और यह 120फ़्रमेस per second को सपोर्ट करता है यूटूब विडीओ एडिटिंग के लिए यह एक दूसरा प्रफ़ेशनल एडिटिंग सॉफ्टवेयर

इसकी हेल्प से हम 3D audio, VFX और बहुत से काम कर सकते है। इसके दो वर्ज़न आते है एक फ़्री है और दूसरा DaVinci Resolve Studio 16 के लिए(26,250₹) देने होगे।

davinci resolve 16 video editing software

साथ ही इसके hardware भी उपलब्ध है इसको ऐपल के final cut pro से compare कर सकते है। इसका इंटर्फ़ेस ईज़ी नही है यूज़ करने के लिए।

इसको Linux, Windows और Mac में यूज़ कर सकते है।

इसके फ़ीचर :- 

  • support 8k & 4k Videos
  • add new natural colours
  • 3D ऑडीओ और VFX 
  • motion graphics 
  • visual effects 
  • film editing 
  • support various formats, codecs 

Avidemux :- 

यह एक सिम्पल विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो windows, Mac और Linux को सपोर्ट करता है। इंटर्फ़ेस ईज़ी है यूज़ करने के लिए है इसको सिम्पल कटिंग के लिए उपयोग किया जाता है 

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to use 
  • simple Cutting and filtering 
  • support various formats, codecs 

Hitfilm Express :-

पैसे नही है।लेकिन video editing सीखनी है VFX, 3D, films, gaming video बनाना है। तो फिर डाउनलोड करे  HitFilm जो कि लाइफ़-टाइम फ़्री है। 

और यह एक प्रफ़ेशनल level का tool है जो Mac और Windows के लिए उपलब्ध है।

इसके फ़ीचर :- 

  • Life-time free 
  • Perfect for beginners
  • Full 2D और 3D compositing 
  • 410+ effects 
  • Professional-grade editor 
  • Free tutorials और video  
  • support various formats and codecs 
InVideo :- 

विडीओ एडिट करना है लेकिन समय नही है तो यूज़ करे InVideo को यह एक Online Video editing website है जिसकी हेल्प से हम Youtube, Intro, Facebook ad template, slideshow Maker, ad maker Real Estate Marketing इत्यादि विडीओ को online ही एडिट कर सकते है।

 इसके फ़ीचर :- 

  • Online Video Editor 
  • 60 video free for month 
  • easy to use 
  • Various Frames 
  • Edit video with Slow-motion   
Google Video Editor Online :-

यह एक ऑनलाइन विडीओ एडिट प्लाट्फ़ोर्म है जिसकी मदद से हम अपने विडीओ को ऑनलाइन एडिट कर सकते है इसके लिए हमने इसका इक्स्टेन्शन इंस्टॉल करना होता है।

WeVideo एक फ़्री cloud based video editing platform है जिसको Google Chrome OS, iOS और विंडोज़ में इंस्टॉल कर सकते है। इसकी मदद से प्रफ़ेशनल क्विल्टी की  विडीओ आसानी से online create कर सकते है।

इसके प्रीमीयम टूल का इस्तमाल करके Hollywoods-style में ग्रीन टूल उपयोग करके विडीओ को और भी क्रीएटिव बना सकते है। Video को कही से भी ऐक्सेस कर सकते है।

 प्रीमीयम टूल में बहुत से ऑप्शन मिल जाते है video sharing के और बहुत से pro-quality के motion titles और graphics देखने को मिलते है। 

 इसके फ़ीचर :- 

  • edit video or audio direct
  • एडिट live फ़्रोम कैमरा 
  • add effect, text, transition, slow motion or more 
  • direct share with other social media platform 
  • support various formats and codecs 
VSDC Free Video Editor :-

यह विंडोज़ का फ़्री विडीओ एडिटिंग सॉफ़्ट्वेर है जो यूज़र को allow करता है कि वो विडीओ को एडिट कर सकते उस में तरह-तरह के इफ़ेक्ट डाल सके। 

यह बहुत से विडीओ फ़ॉर्मैट को सपोर्ट करता है इसकी हेल्प से हम slideshow बना सकते है। इसको home use और business use दोनो में भी कर सकते है यह सिर्फ़ विंडोज़ प्लाट्फ़ोर्म को सपोर्ट करता है।

VSDC का video converter, audio converter, भी आता है। 

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to use 
  • support various formats, codecs 
  • edit audio 
  • color correction 
  • visual and audio effect 
VideoPad :- 

VideoPad विडीओ एडिटर Mac और  Windows दोनो platforms में उपलब्ध है।VideoPad पर हम  3D Video Editing  & visual Effects & 360 Video एडिट करके बना सकते है यही इस ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ायदा है।

इस एक ऐप्लिकेशन में लगभग सभी इफ़ेक्ट्स उपलब्ध है।

इसके फ़ीचर :- 

  • easy to use 
  • support various formats/codecs 
  • edit audio 
  • 3D video editing 
  • visual and audio effect 
  • 360 Video Editing 
  • Create Video For Youtube, 360, HD, DVD 
Movavi video editor

यह एक सिम्पल और easy to use विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम अपने video को आसानी से एडिट कर सकते है।इसके लिए अपने फ़ोन को pc या Mac से कनेक्ट करे और फ़ाइल को share करे।

यह बहुत से video formats और codecs को सपोर्ट करता है जैसे की :- Mov, Avi, mp4 में फ़ाइल को save करके share कर सकते है

इसको यूज़ करना आसान है इसका इंटर्फ़ेस काफ़ी ईज़ी है आसानी से समझ सकते है, video को edit करने के लिए विडीओ को drag-drop करके और बहुत से इफ़ेक्ट और फ़िल्टर को आसानी से लगाया जा सकता है।

Windows और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम में इसको डाउनलोड कर सकते है।इस में free और paid का ऑप्शन है।

आज हमने क्या जाना

आज इस पोस्ट में वो सारे best video editing software for windows/Linux/Mac के बारे में जानकारी दी गयी है। जिनको हम free में use करके विडियो एडिटिंग सिख सकते है।अगर हमारा बजट नही है तो।

ये उन best विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की list है जिनको आपको एक बार ज़रूर यूज़ करना चाहिय अगर आप एक अच्छे video editor बनाना चाहते है

ये सभी विडीओ एडिटिंग सॉफ़्ट्वेर प्रफ़ेशनल-स्तर के है जिनके लिए बहुत से पैसे देने होते है लेकिन ये हमें फ़्री मिल रहे है।

इसको Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तमाल कर सकते है।

I Hope इस पोस्ट से आपको मदद मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इससे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे और आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है ।

1 thought on “14 Best Free Youtube Video Editing Software For EveryOne Mac/Linux/PC”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.