किसी भी ऐंड्रॉड फ़ोन को factory reset करे केवल 3 मिनट में

मोबाइल रिसेट कैसे करें? मोबाइल कैसे फॉर्मेट करें? mi mobile format kaise kare? vivo phone format kaise kare? सैमसंग फोन को रिसेट कैसे करें? 

Phone reset kaise kare : दोस्तों क्या आप जानते है? मोबाइल फोन को बिना Data Loss किये कैसे Format या Factory Reset कैसे करते है? 

यदि नहीं तो आज आप बिल्कुल सही जगह आये है। दोस्तों हम सभी किसी ना किसी कम्पनी/ब्रांड का फोन चलाते है। लेकिन कई बार हमें फोन को रिसेट करने की भी ज़रूरत पड़ती है। 

ऐसे में अगर आप अपने एम आई फोन को फॉर्मेट कैसे करें? सैमसंग फोन को रिसेट कैसे करें? या अन्य किसी ऐंड्रॉड फोन को फ़ॉर्मैट करने का तरीक़ा खोज रहे है।

तब इस लेख को आपको पूरा पढ़ना चाहिए, आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे आप किसी भी ऐंड्रॉड फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कर सकते है वो भी बिना Contact, SMS, Photos or Files को delete किये ।

Mobile Reset kaise kare | मोबाइल रिसेट कैसे करें? 

मोबाइल फोन फ़ॉर्मैट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे कि-

  • फोन का slow चलना.
  • फ़ोन का बार-बार stuck हो जाना, hang करना.
  • मोबाइल फ़ोन की बैटरी  का पहले से बैकउप कम देना.
  • मोबाइल का हीट होना.
  • बैटरी का कम चलना.
  • फ़ोन में वाइरस या unwanted apps का इंस्टॉल हो जाना.
  • बार बार restart होना.

ऐसे में फ़ोन को फॉर्मेट करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है। फ़ोन का हैंग होना या उसमें वाइरस का आना, ये हमारी day-to-day activity पर निर्भर करता है। की हम अपने डिवाइस के लिए Apps, Videos, File किन सोर्स से डाउनलोड करते है।

यदि आप app play store से ना डाउनलोड करके किसी Unknown Source से डाउनलोड करते है तब फ़ोन हैक होने का ख़तरा ज़्यादा बढ़ जाता है।

मोबाइल फ़ोन को हैक होने से कैसे बचाये इसके बारे में हम पहले ही जानकारी प्राप्त कर चुके है। चलिए अब जानते है कि फ़ोन को रिसेट करने से पहले उसका backup कैसे ले।

ऐंड्रॉड फ़ोन का बैकउप कैसे बनाए | Photo Ka backup kaise Le

MI, Vivo, Samsung, Poco, Motorola या अन्य किसी ऐंड्रॉड फ़ोन को फ़ॉर्मैट करने से पहले अपने फ़ोन की सेट्टिंग में जाये और नीचे बनाये गये Steps को follow करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन की setting on करे.
  • Backup and restore ऑप्शन को सर्च करे.
  • Backup and restore ऑप्शन आपकी मदद करता है अपने मोबाइल फोन का backup लेने में, यहाँ हमें 3 ऑप्शन मिलते है।
  1. Memory Card
  2. Desktop/Laptop
  3. Cloud
  • फोन में बैकउप लेते समय यह ज़रूर चेक कर ले की बैकप फ़ाइल का साइज़ क्या है और जहाँ बैकप रखा जायेगा उसमें कितना space बचा है।  
  • Google cloud पर Backup रखने के लिए Google Account में जाकर Backup now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. और इंतज़ार करे बैकउप अपलोड होने तक.
  • बैकप अपलोड होने के बाद अपने गूगल अकाउंट को logout करे.
  • कम्प्यूटर/ लैप्टॉप में मोबाइल फ़ोन का बैकउप लेने के लिए सबसे पहले अपने Mac device में Android Transfer नाम का application download और install करे.
  • इंस्टॉल होने के बाद डिवाइस को केबल से कनेक्ट करे। अब सभी बैकप को अपने लैप्टॉप में copy करे.
  • दोनो तरीक़ों का उपयोग करके फ़ोन का बैकउप रख सकते है।
  • Contact और SMS के backup & restore करने के लिए Playstore पर जाये

Android फ़ोन को Factory Reset करने का बेस्ट तरीक़ा

अब आप ने अपने डेटा का बैकउप ले लिया है। इसके बाद हमें फिर से सेट्टिंग में जाकर सर्च करना है Factory data reset 

  • फोन को format करने के लिए Erase All Data पर क्लिक करे.
  • फोन का password डाले और Factory reset पर क्लिक करे.
Erase All Data phone reset kare
  • Congratulation ! आपका मोबाइल फ़ोन कुछ ही देर में फॉर्मेट हो जायेगा। फ़ोन Factory reset में कुछ समय लगता है कृपया  धीरज रखे.

मोबाइल फोन रिसेट करने के बाद चालू कैसे करे 

बहुत से लोगों का सवाल होता है की फोन रिसेट करने के बाद क्या किया जाये। जैसा कि मैंने आपको अभी बताया की फ़ोन रिसेट होने के बाद कुछ समय (15-25 मिनट) बाद फोन ऑन हो जाता है। फोन ऑन होने के बाद सबसे पहले आपको – 

  • फोन ऑटमैटिक ऑन होने देने होगा, और उसके बाद आपको अपने फ़ोन को setup करना पड़ेगा। जैसे अपने पहली बार किया था।
  • फोन ऑन होने के बाद अपने Gmail Account से login करके Backup को restore करे.
  • अब आपका फ़ोन factory reset हो गया है। इसके Setup करे और enjoy करे।

दोस्तों आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की फ़ोन को फ़ॉर्मैट कैसे करते है। data का backup कैसे लेते है। यदि आपको फ़ोन format करने में फिर भी कोई दिक़्क़त आती है तब आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “किसी भी ऐंड्रॉड फ़ोन को factory reset करे केवल 3 मिनट में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.