जानिय PHD क्या है और कैसे करे? बेस्ट पीएचडी यूनिवर्सिटी

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की PHD kaise kare और PHD Full form क्या होता है?हम में से बहुत से लोगों को बचपन से ही किसी ना किसी एक विषय में अत्याधिक रुचि होती हैं। और हम उस विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा भी रखते हैं। शिक्षा का कितना महत्व है ये हम सभी जानते है। उच्च शिक्षा के लिए पूरी दुनिया में आज विश्वविद्यालय बनाये गए है जहाँ से आप उच्च शिक्षा करके किसी एक विषय में महारथ हासिल कर सकते है.

परंतु आपको इसकी जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है।जिसे की आप अपने लक्ष तक आसानी से  पहुँच पाये ।

किसी भी एक विषय में Expert बनाने के लिए P.H.D एक बेहतर option हैं. P.H.D एक ऐसा course है, जिसके अंतर्गत आप को किसी एक विषय पर आपको अध्ययन करना होता हैं ।जिस विषय में आपको रुचि हो आप उस विषय पर P.H.D कर सकते हैं और उस विषय के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन अपने विषय में  PhD करने से पहले आपको पता होना चाहिय की आपको यह करना कैसे है ? तो अगर आप भी अपने जुनून को पूरा करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

 हम आज की पोस्ट में जानेंगे !

P.H.D full form?

P.H.D क्या होता हैं ?

P.H.D करने की क्या योग्यता होती है?

P.H.D करने की कोर्स फ़ी कितनी होती है ?

Best यूनिवर्सिटी for P.H.D in India?

यह भी पढ़े

वकील कैसे बने ?

डीएम कैसे बने ?

एसएससी क्या है?

PHD Full Form in Hindi

PhD का इंग्लिश Full form ‘Doctor of Philosophy’ होता है जिसे संक्षेप रूप में PhD या फिर Ph. D भी बोलते है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है. PhD का Full Form हिंदी में होता है “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी“. होता है 

PHD क्या होता हैं ? 

पी॰एच॰डी॰ (Doctor of philosophy) एक उच्चस्तरीय डिग्री होती हैं, जिसको करना इतना आसान नहीं होता हैं। आप की मुलाक़ात ऐसे व्यक्ति से हुई होगी जिनके नाम के आगे Doctor लगा होता हैं , लेकिन उनका सम्बन्ध Medical doctor से नहीं होता , वो इसलिए क्यूँकि PHD एक doctoral डिग्री होती हैं , जो व्यक्ति  यह कोर्स (PHD) पूरा कर लेता हैं उसके नाम के आगे Doctor लग जाता हैं ।

जैसे की मैंने ऊपर ही बताया हैं , PHD करना आसान नहीं होता इसके लिए आपको किसी एक subject पर पूरी डिटेल में study करनी होती हैं उस विषय के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त करनी होती हैं ऐसा समझ ले की हम उस विषय का एक्स्पर्ट होने चाहिये। 

अगर आपका सपना प्रोफ़ेसर या लेक्चरर बनने का हो तो आपके पास पी॰एच॰डी॰की Degree होनी चाहिए , लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण बात आपको PHD कोर्स पूरा करने से पहले इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आपका interest जिस विषय में हो उसी से आपको 12th और  ग्रैजूएशन पास करना हैं और उसी subject से अपना मास्टर डिग्री प्राप्त करना होगा । क्यूँकि PHD किसी एक विषय पर गहरे अध्ययन से किया जाता हैं । 

PHD करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिय 

ये सबसे उच्च शिक्षा होती है इसलिए अगर आप किसी एक विषय में महारथ हासिल करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिय की इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिय, जो आपको नीचे बताई गयी है।

Phd करने के लिए आप अपने विषय से अपना 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन उसी विषय से (B.A./BCOM /B.SC) करे जिस सब्जेक्ट में आपको पीएचडी करना चाहते है। 

इसके साथ ही आपके पास जिस विषय में पीएचडी करनी हो उसकी विषय से Master Degree भी होनी चाहिये। जिसमें 55% मार्क्स अनिवार्य है।

PHD में admission लेने के लिए पहले आपको नेट का entrance टेस्ट पास करने होते हैं , जिसने अप्लाई करने के लिए काम से काम 55%_60% मार्क्स होने चाहिए ।

पीएचडी  विशेषज्ञता पाठ्यक्रम | Phd Specialization Courses 

  • Arts
  • Law
  • Maths & Computing
  • Humanities
  • Biological & Medical Sciences
  • Social Science & Health 
  • Business & Finance
  • Physical Sciences
  • Engineering
  • Earth Sciences 
  • Chemical Sciences
  • History
  • Hindi
  • Commerce
  • Life Silences
  • Nursing
  • Public Administration 
  • Geography
  • Women’s Studies
  • Geology
  • Psychology
  • Library & Information Science 
  • Statistics
  • Management
  • Environmental Sciences
  • Distance Education
  • Social Work
  • Anthropology
  • Sociology
  • Translation Studies 

PHD course Fee | पीएचडी कोर्स करने की फ़ीस कितनी होती है?

इस कोर्स यानी पीएचडी करने के लिए कोई निधरित फ़ीस नहीं है। अलग-अलग institute के हिसाब से उसके फ़ीस भी अग़ल -अग़ल होते हैं ।

जैसे private colleges

Minimum                         Maximum

INR 7,450                         INR 6.95 lakhs

Public colleges

Minimum                        Maximum

INR 3,950                        INR 3lakhs

पीएचडी करने के फ़ायदे क्या  है?

पीएचडी करने के कुछ निम्नलिखित फ़ायदे है –

  1. यह एक उच्च डिग्री कोर्स है 
  2. कोर्स पूरा करने के बाद आप उस विषय के एक्स्पर्ट बन जाएगे 
  3. डिग्री पूरी होने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाएगा 
  4. अपने पसंदीदा विषय पर रीसर्च और विश्लेषण  कर सकते है 
  5. कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में professor के रूप में नियुक्त हो सकते है।
  6. अन्य किसी भी नौकरी में जा सकते है 
  7. एक विषय में आपकी अच्छी पकड़ बन जाती है जिसे आपकी सही और ग़लत की समझ काफ़ी अच्छी हो जाती है 

 भारत में पीएचडी की यूनिवर्सिटी | Best University For PHD In India 

वैसे तो सारे यूनिवर्सिटी  अच्छे ही होते है, लेकिन हर कोई चाहता है की वो अपनी पढ़ाई किसी ऐसे यूनिवर्सिटी से करे जहाँ का माहोल अच्छा वहाँ पढ़ाई के सारे साधन उपलब्द हो , जहाँ जॉब placement अच्छे हो , तो में यहाँ आपको ranking के हिसाब से बेस्ट यूनिवर्सिटी PHD के लिए बताऊँगा ।

  1.  Indian Institute of science (Education and Research, Pune)
  2.  Institute of Science (Education and Research Kolkata)
  3.  Indian Institute of Technology, (Gandhinagar)
  4.  Indian Institute of Technology, (Hyderabad)
  5.  Indian Institute of Technology,(Delhi)
  6.  Indian Institute of Technology,(Madras)
  7.  Indian Institute of Technology, (Kharagpur)
  8.  Indian Institute of Technology,(Kanpur)
  9. Indira Gandhi National Open University (IGNOU Delhi)
  10. Vardhman Mahaveer Open University (Kota)
  11. Annamalai University ( Tamil Nadu)

पीएचडी के बाद जॉब प्रोफाइल क्या होता है?

आइए अब जानते है कुछ पीएचडी बाद जॉब प्रोफाइल के बारे में।

पीएचडी वर्क एरिया 
लॉ सरकारी सलाहकार 
बायोकेमिस्ट्री पेटेंट लॉयर 
बायोलॉजी साइस राइटिग 
इंग्लिश लिटरेचर कॉलेज में प्रोफ़ेसर 
फ़ार्मेसी रासायनिक अनुसंधान केंद्रो और प्रयोगशालाओं में विश्लेषक 
जियोलॉजी 
नुटिशन साइंटिफिक एडवाइज़र 

Conculation 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की पीएचडी क्या है और कैसे पीएचडी कर सकते है? कैसे आप 12th पास करने के बाद अपने किसी एक सब्जेक्ट से मास्टर डिग्री ले कर Phd के लिए भारत/दुनिया के अलग-अलग यूनिवर्सिटी से भी आप अपने रुचि के सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट कर सकते है। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.