Googel Adsense account में ads txt error ko fix kaise kare?

Ads txt ko fix kaise kare: दोस्तों अगर अपने हाल ही में google Adsense का अप्रूवल लिया है और Adsense code को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐड किया है, तब आपको “Earing at risk- you need to fix some ads txt file issues to avoid severe impact to your revenue”  जैसा कुछ error Adsense की तरफ़ से आ सकता है। इसे ज़्यादा डरने की बात नहीं है। यह एक सिक्यरिटी का पार्ट ही है जो आपके Adsense account को सिक्यर करने में मदद करता है। 

लेकिन इसे फ़िक्स करना भी उतना ही ज़रूरी है। क्योंकि इसे आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आज हम Blogger or WordPress दोनो में ही Ads.txt Issue Ko Fix Kaise Kare  उसके बारे में बताने जा रहे है।

Ads.txt क्या है?

Ads.txt एक IAB टेक्नॉलजी द्वारा निर्मित एक text फ़ाइल होती है। जिसमें authorized (blog) की publisher ID include होती है, जो उस अकाउंट को unauthorized access, fraud से बचता है।  जिसे वेबसाइट सिक्यर रहती है। 

जिसे वेबसाइट सिक्यर रहती है। इसे आसान भाषा में कहे तो, अगर हम ad लगाने के लिए Google Adsense की हेल्प ले रहे है।

इसे आसान भाषा में कहे तो, अगर हम ad लगाने के लिए Google Adsense की हेल्प ले रहे है। इस फाइल के द्वारा Adsense यह निश्चित करता है कि आपके ब्लॉग पर जो ads दिखाए जा रहे है वह सही Ads Provider company द्वारा है या नहीं। 

 Google Adsense एक advertising program है जो पब्लिशर की वेबसाइट पर automatic text, image,  display, video ads serve करता है लेकिन इस सर्विस को हम ऐसे नहीं यूज़ कर सकते जब तक हमें इसका अप्रूवल ना मिला हो, अप्रूवल लेने के लिए कुछ guidelines होती है 

जिन्हें पूरा करने के बाद इस सर्विस का यूज़ हम अपने blog/website पर कर पाते है चलिए अब स्टेप्स बाई स्टेप्स जानते है की इस Ads txt error को fix कैसे करते है। 

Google Adsense account में ads.txt error को fix कैसे करे?

यह एक आम समस्या है जो ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाने शुरू करते समय ज़्यादातर ब्लॉगर को आती है,इसलिए आप इससे ज़्यादा परेशान ना हो यह बहुत ही साधारण समस्या है।

यह error तब आता है जब साइट पर किसी अन्य media network से Google Adsense join करते है, या फिर यूज़र ने साइट को manual ads से auto ads switch किया हो, आप देख सकते है पिक्चर में Error के आगे Fix Now का Button बना है उस क्लिक करे और फ़ाइल को डाउनलोड करे,

ads.txt file डाउनलोड कर लेने के नीचे बताए गए steps को ध्यानपूर्वक फ़ॉलो करे 

Blogger में Ads txt error को fix कैसे करे?

Blogger में ठीक करने के लिए सबसे पहले Adsense account में जाये और ads.txt फाइल को डाउनलोड करने के बाद open करे।

file open होने के बाद आपको वहाँ कुछ इस तरह का code मिलेगा, जैसे की आप नीचे देख सकते है।

google.com, pub-00000000000, DIRECT, f08gf65ecn54f02a5d0

जिसमें आपकी साइट की Publisher ID होगी, हर वेबसाइट/ ब्लॉग की pub ID अलग -अग़ल होती है।

उस कोड को कॉपी करे उसके बाद blogger पर जाए और sign-in करे।

Dashboard में आने के बाद steps 

1. blogger setting ओपन करे 

Blogger Me Ads. txt Error Issue Ko Fix Kaise Kare

 2. Monetization ऑप्शन पर क्लिक करे और Enable custom ads.txt फिर क्लिक करे 

how to  Enable custom ads.txt file in blogger

3. Custom ads.txt पर क्लिक करे फिर कोड को paste कर के submit करे।

कोड सबमिट करने के बाद गूगल एडसेंस अकाउंट में जाकर page को refresh करे, अब आप पायेंगे error हट गया है  और कोई warning message भी नहीं है।

अगर अभी भी आपके गूगल एडसेंस में वोरिंग दिखा रहा है तो परेशान ना हो इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है उसके बाद यह ऑटमैटिक फ़िक्स हो जाएगा 

WordPress में Ads txt error ko fix kaise kare? 

ऐसा वोरिंग मुझे एक बार और पहले भी आया था जिसे मैंने ठीक किया था लेकिन अभी कुछ दिन पहले मैंने अपने ब्लॉग की कुछ सेट्टिंग में बदलाव किए,

जिसके बाद से मुझे इस समस्या को फिर से ठीक करने का मौक़ा मिला, इस error को सही करने के लिए हम एक plugin का यूज़ करेंगे जिसे इस issue को fix किया जा सकता है।

हालाँकि इस प्रॉब्लम को बिना plugin के भी सॉल्व किया जा सकता है उसके लिए आपको C-panel में एक उस डाउनलोड ads.txt फ़ाइल को public_html में अपलोड करना होगा 

लेकिन अगर आप इसे easy way में करना चाहते है तो आपको Ads.txt Manager plugin को यूज़ करना होगा।

प्लगिन को सर्च करके install or Active करने के बाद 

how to fix ads.txt file in wordpress

setting में जाए और डाउनलोड किए गये कोड को paste करे और कोड को अप्डेट करे।

Ads.txt Error ( Earing at risk) ko फ़िक्स करना ज़रूरी क्यों है?

जैसा कि अपने देखा होगा जब आप इस issue को फ़िक्स कर रहे होगे की Earing at risk लिखा एक warring massage आ रहा था की इसे अपने फ़िक्स नहीं किया तो आपकी इनकॉम पर प्रभाव पड़ेगा, जिसे आपकी इनकॉम कम हो सकती है।

अब इसका क्या मतलब है internet पर लाखों तरह के या उसे से ज़्यादा advertiser मौजूद है जिनमें से कुछ ऐसे भी है जो fraud करके पैसे कमाते है।

इसी कारण वेबसाइट पर advertiser ads.txt file को देखते है जिस वेबसाइट पर उसकी pub ID match नहीं करेगी वहाँ ऐसा एरर देखने को मिलता है।

publisher ID को आप अपने google analytics की setting से भी ले सकते है यह publicaly  होता है जिसे हर advertiser देख सकता है। यह विज्ञापन लगाने की अनुमति देता और साइट को fraud से बचता है।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में आने वाले वॉर्निंग message ads txt को कैसे फिक्स कैसे करे और इसे फिक्स ना करने से कैसे आपकी होने वाली कमाई पर असर पड़ सकता है।

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.