भारत सरकार ने 3500 पदों पर स्कूल टीचर, प्रिन्सिपल व वाइस प्रिन्सिपल वैकेंसी निकाली है – 2 लाख पे-स्केल

Govt Upcoming Teacher Vacancy all india | sarkari teaching jobs 2021 | primary teacher vacancy in government school | शिक्षा विभाग भर्ती 2021| सरकारी टीचर भर्ती 2021

टीचर का फॉर्म कब निकलेगा इसका इंतज़ार बहुत से उम्मीदवार कर रहे हैं । भारत सरकार ने देशभर में उम्मीदवार के लिए हज़ारों पदों पर सरकारी प्रधानाचार्य, स्कूल टीचर, उप प्रधानाचार्य पीजीटी, टीजीटी की भर्ती 17 राज्यों में शुरू कर दी है इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है। 

ऐसे में आपके पास एक अच्छा मौक़ा है,अगर आप भी teaching jobs में जाना चाहते है। आज हम आवेदन फ़ॉर्म, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतन, योग्यता आदि के बारे में विस्तार से जानेगे।

Government School Teacher Vacancy 2021 

भारत के ज़्यादातर सरकारी विद्यालयों में बहुत सारे पदों पर अध्यापक नहीं है। इसलिए भारत सरकार के Eklavya Model Residential Schools (EMRS) यानी एकलव्य मॉडल रेज़ीडेंशियल स्कूल्स के द्वारा देशभर के 17 राज्यों में ख़ाली पड़ी पोस्टों के लिए स्टाफ़ वैकेंसी (Teacher Recruitment 2021) की शुरुआत की गई है।

EMRS द्वारा होने वाली इस भर्ती के तहत प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और टीचर के लिए कुल 3500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें PGT (Post Graduate Teacher) के लिए 1244 पद, Vice Principal पर 116 पद, Principal के लिए 175 पद और TGT (Trend Graduate Teacher) उमीदवारो के लिए 1944 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो गई है।

जिसका आवेदन आप ऑनलाइन recruitment.nta.nic.in या tribal.nic.in पर भी जा कर अप्लाई कर सकते है। जिसके आवेदन की फ़ीस पीजीटी और टीजीटी के लिए 1500 रुपये, और प्रिन्सिपल व वाइस प्रिन्सिपल के लिए 2000 रुपये रखी गई है।

यदि कोई उम्मीदवार एसटी, एससी या दिव्यांग श्रेणी का है तो वह बिना शुल्क के भी आवेदन कर सकता है।

यह इग्ज़ाम 3 घंटे का होगा और इस exam को दो शिफ़्ट में पूरा किया जायेगा। पहली परीक्षा 9-12 बजे तक होगी और दूसरी परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

इसके साथ ही एक बात का ध्यान रहे इस परीक्षा में negative marking भी है। यानी हर ग़लत उत्तर पर एक चौथाई नम्बर काट लिया जायेगा।

यह भी पढ़े.

medhavi national scholarship 2021

आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं 

EMRS इसकी भर्ती कम्प्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करेगी।

आइए अब जानते है कि किन राज्यों के लिए होगी भर्ती (EMRS teaching jobs Vacancy Post List 2021)

S.NOStatePrincipal Vice PrincipalPGTTGT
1Himachal Pradesh01000601
2Chhattisgarh3719135323
3Gujarat170224118
4Andhra Pradesh14060097
5Manipur00020820
6Jharkhand080813260
7Mizoram00030205
8Jammu & Kashmir02000012
9Madhya Pradesh3232625590
10Odisha151112106
11Sikkim02021723
12Telangana110677168
13Tripura01033618
14Uttar Pradesh02023738
15Uttarakhand01013704
16Rajasthan1611102187
17Maharashtra 160828164

सरकारी टीचर बनाने के लिए योग्यता?

शिक्षक भर्ती (Shikshak bharti 2021) के तहत सरकारी School teacher, Vice Principal और Principal तक हजारो पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सरकार द्वारा age limit और qualification को निधरित किया गया है जो निम्नलिखित है –

School Principal Vacancy :- यदि आप प्रिन्सिपल के लिए आवेदन कर रहे है तब आपको 10 साल टीचिंग अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या बीएड डिग्री होना ज़रूरी है। और इसके लिए आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है।

School Vice Principal Vacancy :- के लिए 03 साल का टीचिंग अनुभव होना ज़रूरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या बीएड डिग्री होना ज़रूरी है।

TGT Vacancy :- टीजीटी पद के लिए आवेदन करने के लिए सम्बंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या NCTR रीजनल कॉलेज से चार साल का इंटीग्रेटेंड पीजी कोर्स होना ज़रूरी है। तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।35 वर्ष उम्र तक के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते है।

PGT Vacancy :- बाक़ी अन्य पदों की तरह ही इस पद के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या NCTR रीजनल कॉलेज से दो साल का इंटीग्रेटेंड पीजी कोर्स होना ज़रूरी है। जिसके लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक है।

Govt Upcoming Teacher Salary 2021

सरकार द्वारा बंपर 3479 सरकारी पदों की नियुक्ति शुरू कर दी गयी है। जहाँ उमीदवार  को 2 लाख तक की पे-स्केल सैलरी दी जा रही है। जो निम्नलिखित पदों के अनुसार इस प्रकार है 

Principal – 78,800 से 2,09,200 रुपये  हर महीने वेतन के रूप में लेवल -12 के अनुसार दिया जाएगा।

PGT – 47,600 से 1,51,100 रुपये  हर महीने ( लेवल -8) के अनुसार वेतन प्रदान की जाएगी।

Vice Principal – 56,800 से 1,77,500 वेतन हर महीने ( लेवल -10) के अनुसार ।

TGT – 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह   स्केल लेवल 7 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

Conclusion  :- आशा करता हूँ, यहाँ मैंने आपको EMRS Teacher Recruitment 2021 से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले, और इस तरह की अन्य जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.