ऐसे बदले किसी भी फोटो का बैकग्राउंड केवल 5 सेकंड में

Background change karne wala app : दोस्तों हम एक दिन में कई तरह की फोटो क्लिक करते है। उन्मे से कुछ फोटो बहुत अच्छी आती है वही कुछ फोटो अच्छी तो आती है। लेकिन उन्मे कुछ और बदलवा करके Image Background remove करके उसे और भी अच्छा बनाया जा सकता है।

फोटो को अच्छा बनाने के लिए हम आपको फोटो एडिट करने वाले ऐप्स की जानकारी पहले ही दे चुके है। आज की इस पोस्ट में हम आपको photo ka background change karne wala apps की जानकारी देने जा रहे है।

कई बार ऐसा होता है की फोटो अच्छे से एडिट तो हो जाती है लेकिन पिक्चर का background उतना अच्छा नहीं होता जैसा की हमें चाहिए होता है। इसलिए इस परेशानी को ध्यान में रख कर हम आपको ऐसे कुछ बेहतरीन background hatane wala app के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के background को आसानी से change कर सकते है।  

Photo ka background change karne wala app

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले? क्या पिक्चर का बैकग्राउंड बदलने के लिए कोई ऐप है? ऐसे सवाल अक्सर लोगों मुझसे कॉमेंट करके पूछते है। आपकी जानकारी ले लिए बता दे आज के समय में ऑनलाइन कई तरीक़े है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो का background बदल सकते है। 

लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की मोबाइल फोन का डटा ख़त्म हो जाता है। जिसे ऑनलाइन काम करने में दिक़्क़त आ जाती है।इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर  हम आपको ऑनलाइन नहीं बल्कि ऐसे ऐप्स की जानकारी देने वाले है। जो आपकी इस समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म कर देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है कि बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप कौन सा है?

#1 Photo Background Change Editor :- 

यह एक कमाल का background बदलने वाला है। जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को केवल 30 सेकंड में बदल सकते है।

यही नहीं इस ऐप की मदद से आप बैकग्राउंड के अलावा फोटो में फ़ालतू दिख रही सभी चीजों को भी आसानी से हटा सकते है।

इस ऐप में हमें 100+ से भी ज़्यादा Free templates मिल जाते है। जिन्हें आप उपयोग कर सकते है। इस ऐप को अभी तक 1करोड़ से। ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

#2 Background Eraser Photo Editor 

यह बेहद शानदार ऐप है। जिसमें आपको बहुत कुछ फ़्री में मिल जाता है। इस ऐप की ख़ास बात यह है की इसका AI auto mode आपको यह पहले ही बता देता है।की इस फोटो के लिए कौनसा बैकग्राउंड अच्छा होगा। हालाँकि बाद में आप उसे अपने अनुसार भी बदल सकते है।

इसके साथ ही इस ऐप में आपको कई Free Shape भी मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करके अपना Shape चुन सकते है।

यह ऐप ना केवल बैकग्राउंड हटाने के काम में आता है बल्कि इसकी मदद से Youtube thumbnail, Whatsapp Sticker, Meme, White Background लगाने जैसे अन्य कई काम कर सकते है।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6* की रेटिंग मिली है और इस अप्प को अभी तक 1 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को Inshot की टीम ने बनाया है। जो विडीओ एडिटिंग ऐप के साथ फोटो एडिटिंग ऐप भी बनती है 

Price : Free to Use 

#3 Background Eraser: फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप

यह एक बहुत ही सिम्पल ऐप है। जिसको यूज़ करना बहुत ही आसान है। हालाँकि आपको इसमें कोई  ज़्यादा feature तो नहीं मिलते, लेकिन इस का आप उपयोग लगभग हर जगह कर सकते है।

क्योंकि इस ऐप को चलना जितना आसान है उतना ही इस ऐप के माध्यम से फोटो का बैकग्राउंड बदलना भी आसान है।

इस ऐप में हमें 2 मोड मिल जाते है Auto Mode और Extract Mode, जिनकी मदद से आप यह सलेक्ट कर सकते है की आपको फोटो में कौन सी जगह का बैकग्राउंड बदलना चाहते है।

प्ले स्टोर से अभी तक इस ऐप को 10Cr+ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया, और यूज़र द्वारा इस ऐप को 4.2* की रेटिंग मिली है।

Download for Free 

#4 Teleport :- फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप

Teleport application को Teleport Future Technologies की टीम ने बनाया है। इस अप्प की मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को आराम से बदल सकते है।

इसके अलावा भी आपको इस ऐप में बहुत कुछ मिल जाता है। जैसे की आप इस ऐप की मदद से Hair color, Skin Color, Blur Background बना सकते है। और साथ में फोटो को Collage भी कर सकते है।

इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 5 मिल्यन डाउनलोड किया गया है और यूज़र द्वारा इसे 4.2* की रेटिंग दी गई है।

#5 Photo Funia 

यह एक बहुत ही पुरानी ऐप है जो photo editing के लिए उपयोग की जाती है। लेकिन इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है। हालाँकि इस ऐप से कुछ भी एडिट करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी।

आपको बता दे यह बहुत ही कमाल की ऐप है जिसमें आपको 100+ से भी ज़्यादा फ़्री effects भी मिल जाते है। जिनकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को शानदार बना सकते है। इसके साथ ही यह ऐप पूरी तरह से फ़्री है। 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6* की रेटिंग मिली है और से 1Cr+ से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

#6 PhotoRoom Studio Photo Editor :- बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप

अगर आप कोई प्रोफेशनल एडिटर खोज रहे है। जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस के लिए अच्छे-अच्छे डिज़ाइन बना पाए, तो आपको PhotoRoom की ओर देखना चाहिए यह एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर है। 

जो ऑटमैटिक बैकग्राउंड को रिमूव करने के साथ आपको एक Professional image बनाने का ऑप्शन देता है। इसे आप all in one ऐप बोल सकते है। जिसकी मदद से बैकग्राउंड को रिमूव करने के अलावा edit, design और optimize कर सकते है।

फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए इस ऐप में आपको कई सारे Free templates मिल जाते है। जिसे आप अपने लिए एक अच्छी डिज़ाइन बना सकते है। इसके साथ ही इस ऐप में हमें 1000 से भी ज़्यादा फ़्री  बैकग्राउंड इमेज का भी ऑप्शन मिल जाता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और यूज़र द्वारा इस ऐप को 4.2* की रेटिंग मिली है।

Download For Free 

#7 Blur Photo Editor – Background Changer Photo Effect 

अगर आप कोई ऐसा बैकग्राउंड रिमूवर ऐप खोज रहे है। जिसमें आपको कई सारे फ़ीचर मिले, तब आपको Blur Photo Editor को डाउनलोड करना चाहिए। इस ऐप को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसे 4.6* की रेटिंग दी गई है। 

इस ऐप में आपको कई सारे feature देखने को मिलते है। इस ऐप के अंदर Blur Image ऑप्शन के साथ background Changer, 300+ Stickers, Zoom effect, Multi layer effect, DSLR Camera effect, Mosaic effect, Background eraser, Background editor, Emoji & Stickers के साथ 100 + filter ऑप्शन भी मिल जाता है।

#8 Remove.bg :-  Remove Image Backgrounds Automatically

यह एक बहुत ही पॉप्युलर वेबसाइट है जिसका अब ऐप भी बन गया है। इस ऐप की खाश बात यह है की इसे आप अपने किसी भी फोटो एडिटर ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते है। और इस ऐप के माध्यम से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को केवल 5 सेकंड में बदला जा सकता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से 10M से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है और यूज़र द्वारा इस ऐप को 3.9* की रेटिंग प्ले स्टोर पर मिली है। आप इसे फ़्री में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है।

App Download For Free

बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप :- दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको Best background remove karne wala app की जानकारी दी है। उम्मीद करते है आपकी background remover app की खोज इस लेख को पढ़ने के बाद पूरी हो गई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.