MI Notebook vs Horizon edition launch हुए Intel i7 10Gen क़ीमत जाने

हेल्लो फ़्रेंड्स, Finally काफ़ी दिन के इंतज़ार के बाद Xiaomi ने अपना पहला MI Notebook 14 vs MI Horizon edition NoteBook लॉंच कर दिया हैं. Xiaomi जिसको हम MI के भी नाम से जानते हैं जो की एक बहुत बड़ी chinese मोबाइल ब्रांड हैं जिसके स्मार्ट्फ़ोन काफ़ी पोपुलर हैं इंडीयन मार्केट में लेकिन अब mi ने अपने नए MI Notebook series को भारत में लॉंच कर दिया हैं 

दोस्तों इस नए लैप्टॉप में चाहे आप इसके फ़ीचर की बात करो या फिर डिज़ाइन, डिस्प्ले, प्रॉसेसर और ग्राफ़िक कार्ड, और इसके पर्फ़ॉर्मन्स में बारे में तो यह आपको कही से भी परेशान नही करता। यह MI का नया Laptop Vale for money हैं।  अगर आप एक नय laptop लेने के मूड में हैं। और आपको ऐसा लैप्टॉप चाहिय जिसमें आप multi-tasking कर पाए जैसे Gaming, movie, Video editing (HD & 4K), 10 घंटे का battery backup, ना कोई heating, और ना ही Lag का प्रॉब्लम Gaming करते समय।

लेटेस्ट i7th 10gen Processor काफ़ी कुछ मिलने वाला हैं आपको सिर्फ़ 42,999₹ से शुरू होने वाले इस laptop series में, आज हम इसके feature और MI Notebook 14 vs MI Horizon Edition Specification के बारे में details में बात करेंगे।

की क्या यह gaming, video editing, day-to-day task के लिए कैसा रहेगा।

MI Notebook 14 VS MI Notebook Horizon Laptop 

Multitasking और अच्छी बैटरी backup के साथ MI के नए laptop Notebook 14 और Horizon मार्किट में मिलना शुरू हो गए हैं 

जैसा कि हम जानते हैं शाओमी ऐसी पहली ब्रांड नही हैं जो अपने स्मार्टफ़ोन  के बाद अपना नया Notebook लॉंच कर रही हैं। हालाँकि बहुत सारी ऐसी चायनीज़ कंपनिया हैं जिनके पहले से बहुत सारे लैप्टॉप आपको भारतीय बाज़ार में देखने को मिल जाते हैं।

MI-Notebook laptop
Image credit :- https://www.mi.com/in/mi-notebook-14-horizon/

लेकिन क्या MI के Laptop अपने फ़ीचर, पर्फ़ॉर्मन्स, ग्राफ़िक कार्ड और अपने प्राइस पर खरे उतरेंगे? हालाँकि MI की ओर से यह दावा तो किया गया हैं की उनके लैप्टॉप आपको पूरी तरह से संतुष्ट करेंगे।

Both laptop Specification 

नोट्बुक किसी भी कम्पनी का हो वह Next-Gen की कैटेगॉरी में आता हैं। लेकिन यहाँ  तो हम इंडिया में सबसे फ़ेमस ब्रांड शाओमी के लैप्टॉप की बात कर रहे हैं।

स्पेसिफ़िकेशन की तरफ़ बढ़ने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की कम्पनी ने इस price rang में नोट्बुक को बहुत अच्छा बनाने का प्रयास किया हैं लेकिन इसके कुछ फ़ीचर आपको बहुत खुश कर देंगे और इसके कुछ फ़ीचर से आप निराश भी हो सकते हैं 

इसलिए हम आगे बढ़ने से पहले कुछ इन मुँदो पर बात करेंगे जैसे : Processor, Operating system, Graphic Card, Memory, Storage, Battery life

इससे पहले हम इन मुँदो पर बात करें,उससे पहेले हमें कुछ और भी point को Notebook 14 Specification में ध्यान रखना हैं की यह Gaming, Video Editing और coding के लिय कितने बेहतर साबित होगे?

Processor :-

Processor  इसके Horizon edition में आपको i7 10th Gen वाला सबसे लेटेस्ट प्रॉसेसर आता हैं यह i5 

Notebook 14

Intel® Core ™️ i5-10210U Processor 1.6GHz up to 4.2GHz

Intel® Core ™️ i7-10510U Processor 1.8GHz up to 4.9GHz

MI Notebook i7 10gen Intel Processor

Notebook 14 Horizon Edition 

Intel® Core ™️ i7-10510U Processor 1.8GHz up to 4.9GHz

Intel® Core ™️ i5-10210U Processor 1.6GHz up to 4.2GHz

Operating System :-

MI Notebook 14 और Horizon Edition दोनो ही डिवाइस के लैप्टॉप  में आपको Windows 10 Home operating system देखने को मिलता हैं जो की Microsoft का अभी तक यूज़ किया जानने वाला सबसे पोपुलर OS हैं।

Display

आजकल कल हमें हर लैप्टॉप में एक अच्छी स्क्रीन देखने को मिल जाती हैं पहले जैसा अब नही रहे गया हैं की डिस्प्ले को ले कर मारा-मारी हो।

आप कोई भी नोर्मल लैप्टॉप भी लेते  हैं तो वहाँ आपको FHD वाली डिस्प्ले मिल जाती हैं जिस पर आप 1080p वाली वीडियो को आसानी से बेहतर तरीक़े से देख सकते हैं। लेकिन वही अगर आप गेमिंग के लिए कोई लैप्टॉप देख रहे हैं तो आप डिस्प्ले पर भी ध्यान देंगे क्यूँकि आप रेज़लूशन की अहमियत को समझते हैं। इस लैप्टॉप के दोनो edition में आपको 14 इंच की फ़ुल HD वाली डिस्प्ले देखने को मिलती हैं।

 1.35Kg Ultra light इस लैप्टॉप का वेट हैं जिसे आप कही भी आसानी से carry कर सकते हैं।

Graphic Card

ग्राफ़िक कार्ड चाहे स्मार्ट्फ़ोन में हो या फिर लैप्टॉप में इसकी अहमियत कम नही हो सकती। फ़ोन और लैप्टॉप को smooth चलने में ग्राफ़िक कार्ड का ऐहम योगदान होता हैं दोनो ही लैप्टॉप में NVIDIA® Geforce® का ग्राफ़िक कार्ड का उपयोग किया गया हैं।इसके साथ ही यह पहला laptop हैं जिसमें MX350 NVIDIA का यूज़ किया गया हैं। जोकी DDR 5 को भी सपोर्ट करता हैं यह specially इसको dedicated हैं 2GB VRAM के लिए।

Memory 

 8GB के साथ 2666MHz clock स्पीड वाली DDR4 RAM मिलती है लेकिन इसमें RAM extend करने में आपको थोड़ी प्रॉब्लम होगी आपको लिए आपको  RAM को swap करना होगा।

Storage 

जैसा कि हम जानते हैं की storage का अपना एक अलग ही महत्व होता हैं पहले हम स्टॉरिज के लिए HDD का उपयोग किया करते थे लेकिन उससे लैप्टॉप की boot up स्पीड काफ़ी स्लो हो जाती थी। उसको दूर करने के लिए यहाँ SSD को उपयोग में लाया गया हैं । जिसकी स्पीड HDD से कही ज़्यादा फ़ास्ट होती हैं।

यह लैप्टॉप  NVMe 256/512GB SATA 3 SSD storage के साथ आते हैं आप अपने storage अनुसार किसी को भी ले सकते हैं।

Battery 

जैसे स्मार्ट्फ़ोन के लिए बैटरी और चार्जर का काफ़ी महत्व होता हैं वैसे ही लैप्टॉप के लिए भी, यहाँ आपको MI की ओर से 46Wh battery दिया गया हैं  जिसमें आपको battery backup 10hrs तक मिलेगा और लैप्टॉप को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए आपको 65W का पावर फ़ुल adapter मिलता हैं जो लैप्टॉप को आपके लिए फ़ास्ट चार्ज करेगा।

MI Notebook MI Horizon edition MI notebook specification

MI Notebook 14 Vs MI Notebook Horizon Edition Highlight Points

Notebook 14

  • Intel® Core ™️ i5 10th Gen / Intel® Core ™️ i7-10Gen Processor 
  • Windows 10 Home 
  • 35.56cm(14) FHD anti-glare Display
  • NVIDA® Gefore® MX250/ Intel® UHD Graphics 620
  • 8GB 2666MHz DDR4 RAM
  • 256/ 512 GB  SATA 3 SSD Storage
  • Upto 10hrs battery
  • Super think Bezels * Ultra Light 

Notebook 14 Horizon Edition 

  • Intel® Core ™️ i5 10th Gen / Intel® Core ™️ i7-10 Gen Processor 
  • 35.56cm(14)FHD Anti-glare Horizon Display
  • NVIDIA® Geforce® MX350
  • Windows 10 Home
  • 8GB 2666MHz DDR4 RAM
  • 512GB PCI Express NVMe SSD / SATA 3 512GB SSD
  • Super think Bezels * Ultra Light 

Interface 

  • One x USB 2.0
  • 1 x Charging Port
  • 1 x Type-C USB 3.1 Gen 1
  • 2 x Type-A USB 3.1 Gen1
  • 1 x Combo Audio Jack
  • One x HDMI
  • 1 x USB 2.0
  • 2 x Tpye-A USB 3.1 Gen 1
  • 1 x USB 2.0
  • One x Combo Audio Jack
  • 1 x Charging Port

Device User friendly Mi Blaze

 इसमें आपको finger Print lock-unlock सिस्टम नही मिलता जैसे की बाक़ी इस प्राइस के कुछ laptop में हमें देखने को मिल जाता हैं लेकिन यहाँ हमें एक feature देखने को मिलता हैं  जो हैं डिवाइस यूज़र फ़्रेंड्ली , Mi Blaze एक फ़ीचर हैं जिसकी हेल्प से MI के Smart Band को Notebook से connect करे फिर Xiaomi Notebook को lock ओर Unlock कर सकते हैं। बिना laptop को touch किए।

Mi Notebook 14 vs Horizon लैप्टॉप की भारत में क़ीमत क्या होगी?

किसी भी लैप्टॉप का feature उसको लेने और ना लेने लायक़ बनता हैं क्यूँकि ऐसा बहुत बार होता हैं की Feature तो  काफ़ी अच्छे मिल जाते हैं लेकिन उसकी प्राइस हमें कही ना कही निराश कर देती हैं अगर हमारे बजट से बाहर प्राइस जाए तो हम डिवाइस को लेना पसंद नही करते हैं। तो आइए जानते हैं क्या Price होगी MI के इस नए लैप्टॉप की और इसको कहा से ख़रीदा जा सकता है।

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था की किसी भी लैप्टॉप की क़ीमत उसमें यूज़ किए जाने वाले प्रॉसेसर पर आधारित होती हैं ना की उसमें कितनी मेमरी, डिस्प्ले, स्टॉरिज हैं। और यहाँ आपको i7 10Gen वाला processor मिलता हैं।

इसके 2 variant launch किए गए हैं जिनके बारे में आपको ऊपर बताया गया हैं। उनकी प्राइस 

  • 1. 8GB RAM+ 512GB SSD, i5 10th Gen + UHD Graphic मिलेगा और इसका price होगा 44,999₹
  • 8GB RAM + 512GB SSD i5 10th Gen + Nvidia MX250 मिलेगा और इसकी प्राइस होगी 47,999₹

1. वही Horizon 512GB NVMe SSD, i7 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसका price होगा 59,999₹

  1. 8GB RAM + 512GB SSD, i5 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसकी क़ीमत होगी 54,999₹
buy-from-amazon

MI Notebook और MI Horizon दोनो की specification देखने के बाद आप यह कह सकते हैं की दोनो लैप्टॉप एक  budget में अच्छा लैप्टॉप हैं इस क़ीमत में। साथ ही यहाँ आपको लेटेस्ट टेक्नॉलजी देखने को मिलती हैं।

MI Notebook 14 vs MI Horizon Review in Hindi

दोनो लैप्टॉप की स्पेसिफ़िकेशन देख कर आपको समझ तो आ ही गया होगा की इस configuration के लैप्टॉप अगर मार्केट में लेने जाएगे अगर उसके क़ीमत कुछ ज़्यादा या कम हो, तो हो सकता हैं उसके  कुछ फ़ीचर ज़्यादा और कुछ कम।

वही अगर इसमें गेमिंग की बात की जाए तो यह 2GB वाले ग्राफ़िक कार्ड के साथ आता हैं 

जिसमें आप आराम से high performance वाले Game खेल सकते हैं।

इस क़ीमत में लेटेस्ट प्रॉसेसर वाले आपको बहुत कम ही लैप्टॉप देखने को मिलते हैं क्यूँकि यहाँ Intel का लेटेस्ट प्रॉसेसर का उपयोग किया गया हैं जो इसकी पर्फ़ॉर्मन्स को और बेहतर बनाता हैं।

अगर आपको इसकी price या specification समझ नही आयी हैं तो आप market में मौजूद किसी अन्य ब्रांड के लैप्टॉप से इनको compare कर सकते हैं जिससे आपको एक अच्छा idea मिल जाएगा और आपकी confusion भी काफ़ी हद तक दूर हो जाएगी।

so light , so right mi notebook

वही अगर आप बजट में एक अच्छा लैप्टॉप लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफ़ी अच्छा होगा क्यूँकि इस प्राइस में किसी अन्य कम्पनी का लैप्टॉप या नोट्बुक देखते हैं तो बहुत सारे configuration आपको उन laptops में देखने को नही मिलेगी।

तो दोस्तों, MI Notebook 14 , MI Notebook Horizon edition Specification देख कर आप समझ गए होगे की अब कम क़ीमत में भी आप अच्छा लैप्टॉप ले सकते हैं। इस लैप्टॉप के बारे में जानने के बाद आपकी काफ़ी हद तक परेशानी दूर हो गयी होगी और आपको अपने लिए एक बढ़िया लैप्टॉप लेने में अब कोई problem नही होने  वाली। 17 June 2020 के बाद इसको आप कभी भी order करके अपने घर पर मँगा सकते हैं।

आपका अपना कोई भी सवाल या सुझाव  हो तो हमें कॉमेंट कर के ज़रूर बताये।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.