Google Stadia kya hai? Stadia Controller Price in India

Google Stadia kya hai, गूगल जिसने Gaming की दुनिया में अपने नए Cloud Gaming Platform Google Stadia को लॉंच कर दिया है जिसको Future of गेमिंग भी बोला जा रहा है Stadia जो की Debian Linux server और Vulkan graphic API टेक्नॉलजी को यूज़ करके बनाया गया है।

गेम, शायद की ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने अभी लाइफ़ में कभी गेम ना खेला हो, आज-कल हर कोई अपने मोबाइल में कम्प्यूटर पर गेम खेलना पसंद करता है और इस COVID-19 के बाद तो कोई ऑप्शन ही नही है।

कुछ सालो में Gaming Industry में काफ़ी बदलाव आए है, गेमिंग प्लाट्फ़ोर्म को ईज़ी बनाने के लिए बहुत सी कंपनिया कम कर रही है, इस बीच Mobile Gaming Industry में PUBG ने एक बहुत बढ़ा रेवलूशन लाया

और इससे गेमिंग वर्ल्ड में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला, ठीक वैसे ही इस समय पर Google भी गेमिंग इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ी छलांग लगायी है उसने अपने Cloud gaming platform Stadia के साथ मार्केट में आ के गमेर्स को काफ़ी अचंभित कर दिया है ।

Stadia जिसको गूगल ने 14 नोवेम्बर 2019 में लॉंच कर दिया था। जिससे गमेर्स को मोबाइल गेम को बड़ी स्क्रीन में प्ले करने का ऑप्शन मिलता है वो भी गेम को बिना डाउनलोड किए। डिरेक्ट स्ट्रीमिंग, भारत में इसको लॉंच कर दिया गया है यह एक बहुत अच्छी बात है इससे आप ऐमज़ान से ख़रीद भी सकते है 

Google Stadia kya hai?

गूगल अपने cloud platform Stadia के साथ मार्केट में रेवलूशन लाने के लिए आया है।जिसकी हेल्प से हाई-डायनामिक-रेंज के साथ 60 frames per second पर 4k game को भी आसानी से स्ट्रीमिंग किया जा सकता है। 

गूगल ने कहा है Stadia एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म है जहां गमेर्स को महँगे गमेर्स की डिस्क्स को ख़रीदना नही है ना ही ऊन गमेस को डाउनलोड करना है और ना ही अप्डेट, बस गेम को प्ले करने के लिए Wi-Fi और Chromecast ultra चाहिए।

google stadia console

सबसे पहले Stadia App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे फिर अपने Wi-Fi network से कनेक्ट करके configure करो और गेम खेलना शुरू कर दे, Configuration समय थोड़ा ज़्यादा है।

इस प्लाट्फ़ोर्म की मदद से गमेर्स किसी भी महँगे को बिना डाउनलोड किए बिना डिरेक्ट अपने डिवाइस पे खेल सकता है।बिना समय को बर्बाद किए।

Google Stadia

और Google ने इसमें आपको Live Streaming का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप YouTube पे अपने Gameplay को Live दिखा सकते हो और अपना YouTube फ़ॉलोअर बना सकते है।

गूगल के स्मार्ट्फ़ोन Pixel के आलवा यूज़र इस प्लाट्फ़ोर्म को अपने क्रोम ब्राउज़र, Smart Tv, लैप्टॉप या फिर किसी भी डेस्क्टाप पे स्ट्रीम कर सकता है  गूगल स्टेडिया को Tablet devices पे भी ऐक्सेस किया जा सकता है।

कम्पनी Stadia प्लाट्फ़ोर्म को भविष्य में क्रॉस-प्लाट्फ़ोर्म पे भी लाने की सोच रही है जहाँ पे मल्टीप्लेअर गेमिंग सम्भव हो।

गूगल ने Stadia Platform को अभी तक 14 देशों में शुरू कर दिया है लेकिन भारत में अभी भी इसको शुरू नही किया गया है 

google stadia release date in india

गूगल Stadia को – कनाडा , डेनमार्क, बेल्जम, फ़िनलंद, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, स्पेन, नीदरलैंड, Uk aur US में शुरू हो गए है और इस प्लाट्फ़ोर्म पे 22 गमेस मौजूद है।

इसको देखते हुए कहाँ जा रहा अमेरिकन टेक कम्पनी माइक्रसॉफ़्ट और इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी Nvidia की बात की जाए जिनके पास लिमिटेड क्लाउड गेमिंग सेवाए है वो केवल कंसोल तक ही सीमित रहे जाएगी।

Google stadia का price क्या है? और इसे कैसे ख़रीदे?

इसकी क़ीमत को ले कर थोड़ी परेशानी है क्योंकि गूगल ने अभी तक इसको ले कर सिर्फ़ सब्स्क्रिप्शन और फ़्री प्लान दिया है सब्स्क्रिप्शन प्लान जो कि $9.99/month है।

अगर Stadia Pro Controller लेते है नयें कनेक्शन पर लेने पर आपको इसका 3 month का सब्स्क्रिप्शन फ़्री मिलता है।

buy now button amazon

Want to Play 

Stadia जो कि बहुत ही हाई-रेज़लूशन को सपोर्ट करता है अगर आपको इसपे 720p में 60FPS gameplay करना है तो इंटर्नेट की स्पीड आपको 10Mbps चाहिए होगी।

 वही 4K gameplay 60FPS और 5.1 सराउंड पर करना है तो कम से कम इंटर्नेट 53Mbps होनी चाहिए।

Google Stadia Game console Requirement 

Stadia Controller को यूज़ करने के लिए आपके पास Wi-Fi नेट्वर्क होना चाहिए और ऐंड्रॉड डिवाइस जो ऐंड्रॉड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 marshmallow या उसके बाद का होना चाहिए। और iOS डिवाइस के iOS वर्ज़न 11 के बाद।

अगर आपको गूगल Stadia Controller से अपने SmartTv गेम खेलना है तो उसके लिए आपके पास Chrome-cast ultra होना चाहिए (अगर Founder’s Edition लेते है तो Chrome-cast ultra साथ में मिलेगा)

Stadia गूगल के smartPhone Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a और Pixel 3a XL डिवाइस को सपोर्ट करता है।

Stadia Controller Tech Specification in Hindi

  • Dimension ( आकर) 163 mm(6.42 in) * 105 mm(4.13 in)*65 mm (2.56 inch)
  • Weight (वजन) 268g
  • Wi-Fi :- Dual-band (2.4GHz/ 5GHz) IEEE 802.11 a/b/g/n/ac कॉनेटिविटी 
  • Headset Jack :- 3.55mm हेड्सेट जैक जो headsets with or without microphone होगा।
  • Bluetooth :- Bluetooth 4.2 Low Energy 
  • USB और Google Assistant बटन & माइक्रफ़ोन :- चार्जिंग के USB-C Port दिया गया है साथ ही Li-lon की rechargeable battery का उपयोग किया गया है।

Google Assistant को यूज़ करने के लिए ट्रिगर दिया गया है 

Google Stadia Supporting Phones

Stadia अभी कुछ डिवाइस में सपोर्ट कर रहा है जिनके नाम कुछ इस तरह है।

  • Pixel 2, 2XL, 3, 3XL, 3a, 3a XL, 4, 4XL
  • Samsung S8, S8+, S8 Active, Note 8
  • Samsung S9, S9+, Note 9
  • Samsung S10, S10+, Note 10, Note 10+
  • Samsung S20, S20+, S20 Ultra
  • Ausu Rog Phone, ROG Phone 2
  • Razer Phone Razer Phone 2

Google Stadia Games List

गूगल Stadia में आपको अभी कुछ ही गेम मिलते है जिनके नाम है।

  • Assassin’s Creed Odyssey
  • Borderlands 3
  • Attack on Titan 2: final battle
  • Cyberpunk 2077
  • Baldur’s Gate 3
  • Darksiders Genesis
  • Destiny 2: The Collection
  • Destroy All Humans
  • Doom
  • Doom Eternal
  • Dragon Ball Xenoverse 2
  • Final Fantasy XV
  • Football Manager 2020
  • Farming Simulator 19
  • Get Packed
  • Ghost Recon Breakpoint
  • Gods & Monsters
  • GRID
  • GYLT
  • Just Dance 2020
  • Kine
  • Last Words : Beyond the Page
  • Marvel’s Avengers
  • Metro Exodus
  • Mortal Kombat 11
  • NBA 2K20
  • Orcs Must Die 3
  • Rise of the Tomb Raider : 20 Year Celebration
  • Samurai shodown
  • Serious Sam Collection
  • Shadow of the Tomb Raider : Definitive Edition
  • Spitlings
  • Stacks on Stacks
  • SteamWorld Dig
  • SteamWorld Dig 2
  • SteamWorld Heist
  • SteamWorld Quest : Hand of Gilgamech
  • Supercross 3
  • Superhot
  • The Crew 2
  • The Elder Scrolls Online
  • Thumper
  • Tom Clancy’s : The Devision 2
  • Tomb Raider : Definitive edition
  • Trials Rising
  • Watch Dogs Legion
  • Windjammers 2
  • Wolfenstein : Youngblood

अंतिम शब्द 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना Google Stadia kya hai, कैसे google online gaming platform का यूज़ करके ऑनलाइन streaming कर सकते है cloud game console को कहा से औ रकैसे ख़रीदे इसके बारे में आज हमने जाना।

आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.