नमस्ते दोस्तों ! हम कई बार अपने दोस्तों से सुनते है की आज मैंने अपने WhatsApp का DP change किया है Facebook और Instagram का भी DP change किया है। एक बार देख के बताओ मेरे DP कैसा लग रहा है? क्या आप जानते है डी पी क्या है? नहीं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।क्योंकी ज़्यादातर लोगों को पता नहीं की DP का full form क्या है ? या DP किसको बोलते है?
मैं खुद काफ़ी टाइम से सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा हूँ। लेकिन पहली बार मैंने जब यह शब्द सुना था तब मुझे भी DP ka full form नहीं पता था।
क्योंकि Facebook, Instagram, Linked जैसे Social media पर हम अपना profile बना कर अपना Profile Picture लगाते है जिसको DP क्यों कहा जा रहा है? तो आइए अब इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।
आज मैं आपको बताऊँगा की DP क्या होता है? डी पी का फुल फ़ॉर्म ? DP meaning in hindi
Table of Contents
Full form of DP? What is meaning of DP
दोस्तों देखा जाए तो हर एक शॉर्ट फॉर्म के बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं क्योंकि एक शॉर्ट फॉर्म बहुत सारे अलग-अलग क्षेत्रों में यूज़ होता है जिन का फुल फॉर्म अलग-अलग होता है
जैसे कि अगर हम इसको कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डी पी का फुल फॉर्म डाटा प्रोसेसिंग होता है। वहीं अगर इसको हम मैथमेटिक्स में यूज करते हैं तो स्टूडेंट के लिए डीपी का फुल फॉर्म डायरिचलेट प्रोसेस (Dirichlet Process) होता है
लेकिन हम जिस डी॰पी॰ की बात कर रहे है वो Social media network पर उपयोग किया जाता है। और यह सभी लोगों के लिए एक common full form है
लेकिन अगर किसी से generally ऐसे पूछ लिया जाए की DP ka फ़ुल फ़ॉर्म क्या है? तो आप में से ज़्यादातर लोगों Desktop Picture बतायेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका फ़ुल फ़ॉर्म यह नहीं है।
बल्कि हम जो Social media और Messaging profile पर अपनी profile picture लगाते है उसको शॉर्ट में DP बोलते है जिसका फुल फ़ॉर्म Display Picture होता है।
यह शब्द लोगों द्वारा बनाया गया है और यह अब पहले से ज़्यादा popular शब्द बन गया है जिसके फ़ायदे भी है
हम पहले भी अपने फ़ोटो को सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म Facebook, twitter, Instagram और WhatsApp जैसे पर यूज़ करते थे। उसे तब Profile Picture कहा जाता था। यह DP शब्द WhatsApp DP से सबसे ज़्यादा लोगों के प्रचलित हुआ WhatsApp DP का मतलब – WhatsApp Display Picture
इसका शॉर्ट फ़ॉर्म लोगों के भी ज़्यादा प्रचलित होने से आज हर जगह इसका उपयोग किया जा रहा है। अब profile picture को DP (Display Picture) ने replace कर दिया है।
DP के क्या फ़ायदे है?
किसी भी Social Media या Messaging service account को यूज़ करने वाले 3 सबसे important Factors में से एक Display Picture भी है जिसे NIP के नाम से जानते है जिसका फ़ुल फ़ॉर्म होता है
N – Name
I – ID ( Name,Email, Phone number)
P – Display Picture or Profile Picture
सोशल मीडिया में यह 3 factors सबसे ज़्यादा Important होने है। इन्ही तीनो फ़ैक्टर के वजह से हर किसी का प्रोफ़ाइल अलग यानी unique बनता है। इसलिए हर यूज़र का सोशल मीडिया अकाउंट यूनीक होता है।
किसी यूज़र के प्रोफ़ाइल के लिए तो वैसे ये 2 फ़ैक्टर ही काफ़ी है लेकिन सिक्यरिटी और प्राइवसी को ध्यान में रखा जाए तो DP सबसे ज़रूरी है।
इसे इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा तब होता है जब कोई unknown यूज़र किसी को मेंसिज करता है तो उसके DP से उसको जल्दी से पहचान सकते है।
Types of DP |
- Facebook profile पर यूज़ होने वाली फ़ोटो को हम FaceBook DP बोलेंगे, वही अगर हम FaceBook Cover या किसी अन्य पिक्चर को शेयर को Post के रूप में शेयर करते है उसको DP नहीं बोला जाएगा
- ऐसे ही WhatsApp पर यूज़ होने वाली Photo को WhatsApp DP बोला जाएगा।
- इस तरह ही Instagram profile पर हम जो Photo use करते है उसको Insta DP बोला जाता है।
व्हाट्सएप में फोटो चेंज कैसे करते हैं?
दोस्तों आइए अब जानते है की व्हाट्सएप पर दूसरा फोटो कैसे लगाएं? और व्हाट्सएप डीपी कैसे लगाएं?
Step1- सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल कर ले
Step2- अब व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाये, (अपना मोबाइल नम्बर उपयोग करे)
Step3– व्हाट्सएप DP change करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बने 3 dot पर क्लिक करना होगा, जैसा कि आप नीचे image में देख सकते है।
Step4- अब Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step5- अब अपने प्रोफ़ायल पर क्लिक करे, जैसे कि अब आप अपना व्हाट्सएप profile देख सकते है।
Step6- WhatsApp DP बदलने के लिए अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करे, जैसा कि आप नीचे पिक्चर में देख सकते है। आपके सामने कुछ इस तरह से फ़ोटो सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। Gallery वाले ऑप्शन को चुने और अब आप अपनी फ़ोटो को सलेक्ट कर ले जिसको आप व्हाट्सएप डी॰पी॰ के रूप में बदलना चाहते है।
Step7– अब आप देख सकते है आपका व्हाट्सएप डीपी बदल गया है।
फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें? | facebook ki dp kaise change kare
Step1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Facebook app इंस्टॉल कर ले
Step2 – अब अपना अकाउंट फेसबुक लॉगिन करे ( अपना यूज़र नेम और पासवर्ड का उपयोग करे )
Step3 – उसके बाद आपको ऊपर दिख रहे 3 Dot पर क्लिक करे, जहाँ आपके सामने कुछ इस तरह की पिक्चर खुल कर आएगी, अब See your profile पर क्लिक करे
Step4 – अब अपने फ़ोन पर क्लिक करे फिर आपके सामने कई ऑप्शन आयेंगे, अब Select Profile Picture पर क्लिक करे और अपनी फेसबुक डीपी सलेक्ट करे
Step5 – अब आप देख सकते है आप प्रोफ़ाइल पिक्चर बदल गया है।
यह भी पढ़े?
300MB में HD हॉलीवुड मूवी कैसे डाउनलोड करे?
WhatsaApp Account कैसे हैक करे
आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके