CSC Grameen e-Store kya hai?| सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के लिए कैसे आवेदन करे

CSC Grameen e-Store kya hai :- केंद्र सरकार द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गयी थी ।CSC माध्यम से पूरे देश में CSC के केंद स्थापित किए गए थे। जिसको आज हम डिजिटल सेवा के नाम से भी जानते है। लेकिन CSC के तहत पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कृषि, बैंकिंग, शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाओं के साथ न्यायिक परामर्श को शुरू किया था।

लेकिन अब केंद्र सरकार CSC में अपनी एक नयी सेवा CSC Grameen Electronic-Store को शुरू कर दिया है।


आइए जानते है सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के अंतर्गत क्या लाभ मिलेगा। csc e gramin registration और grameen e store app, vle registration के बारे में आज हम इस पोस्ट में details में जानेगे।

CSC Grameen e-Store Service क्या है?

केंद द्वारा शुरू सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर Kya hai ? CSC Grameen Electronic-Store केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी E-commerce सेवा है। अभी तक भारतीय बाज़ार में सिर्फ़ ग़ैरसरकारी कम्पनियाँ E-Commerce सेवा प्रदान कर रही थी।

लेकिन भारत के सभी इलाक़ों में  E-Commerce सेवा अभी भी उपलब्ध नही है।

केंद्र सरकार द्वारा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर को लॉंच करने के बाद अब भारत के ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाले लोग भी सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के ऐप के द्वारा Online Order करके खाने का सभी सामान, सब्ज़ियाँ इत्यादि को सीधे अपने घरों में मँगवा सकते है।

केंद्र सरकार द्वारा लॉंच की जा रही csc grameen e store sevice जो की एक online shoping App है जिसकी मदद से Amazon, Flipkart, Grofers, bigbasket इत्यादि कम्पनियों को कड़ी टक्कर देने जा रही है। Reliance Jio भी जल्द ही अपना JioMart को पूरे भारत में लॉंच करने वाली है।

सीएससी ग्रामीण ई -कामर्स सेवा के द्वारा इन सभी कम्पनियों के बीच कड़ी टक्कर होगी क्योंकि CSC Grameen Electronic-Store की पहुँच भारत के ग्रामीण इलाक़ों तक होगी और अभी भी  Amazon, Flipkart, Grofers, bigbasket इत्यादि कम्पनियों की पहुँच भारत के सभी ग्रामीण इलाक़ों में नही है ।

CSC का फ़ुल फ़ॉर्म Comman Service Center है। Comman Service Center को हिंदी में जनसेवा केंद्र  के नाम से जानते है।

CSC Grameen Store कैसे काम करता है :-

जैसे की हम अगर किसी ऑनलाइन रीटेल सर्विस जैसे की Amazon, Flipkart, Grofers, bigbasket इत्यादि कम्पनियों के ऐप और Online Website पर जाकर सामान को Order करते हैं, तो वह उपलब्ध सामान हमारे घरों तक पहुँचा दिया जाता है ।

वैसे ही सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर सर्विस (CSC Grameen Electronic-Store) का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भी अपने घरों में सामान की Home Delivery की सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकते है। उपभोक्ता चाहे तो वह स्टोर से जा के अपने समान को भी ले सकता है या फिर डिलिव्री का इंतज़ार भी कर सकता है।

CSC Grameen e Store Service के ज़रिए किसानो से सीधे फल, सब्ज़ियाँ, अनाज और अन्य उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। सीएससी Electronic-Store पर कई सारी प्राइवट कम्पनी भी लिस्टेड होंगी जो अपने उत्पादों को ग्रामीण ई-स्टोर ऐप के ज़रिए बेचेंगी ।

ग्रामीण ई-स्टोर ऐप पर ग्राहकों को Express Delivery की सर्विस भी मिलेगी जिसमें ग्राहक को Order किया गया सामान मात्र 120 मिनट में उसके घर पहुँचाया जाएगा।

CSC VLE क्या है?

VLE का full form होता है विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (Village Level Entrepreneur)ग्रामीण स्तरीय उद्यमी । इस क्षेत्रों में काम करने वालों व्यक्तीयो का काम होता है की वो लोगों तक सरकार की सरकारी या प्राइवट योजनाओं को CSC के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचता है ।

Grameen CSC E Store App Download

सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर ऐप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपको प्ले स्टोर में सर्च करना होगा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर ऐप डाउनलोड करके सामान को सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर ऐप से ऑर्डर करके अपने घरों तक होम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

CSC Grameen e-store app

सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर पर क्या-क्या मिलेगा ?

सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर से ग्राहक वो सब सामान ऑर्डर कर सकते है जो आप Amazon Pantry, Bigbasket, Grofers और अन्य E-Commerce साइट्स से लेते है-

सामान सूची लिस्ट :

  • Fresh Fruits & Fresh Vegetables
  • Grocery & Staples ( Masala’s & Spices, Dal & Pulses, Salt, Sugar & Jaggery)
  • Snacks & Branded Foods ( Snacks & Namkeen, chocolates & Candies)
  • Bakery, Cakes & Dairy ( Dairy items)
  • Beverages ( Water & Tea)
  • Eggs , Meat & Fish

ग्रामीण ई- स्टोर रेजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

इसके लिए सबसे पहले आपके पास CSC की 12 अंको की न्यूमैरिक आईडी होना अनिवार्य है यानी आप CSC VLE हो आप अपने जनपद के CSC जिला प्रबंधक से संपर्क करके दिए गए वेबसाइट लिंक से जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

REQUIRMENTS FOR REGISTER ON GRAMEEN E-STORE

  1. ग्रामीण ई-स्टोर पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का CSC VLE होना आवश्यक है।
  2. CSC VLE की ऐक्टिव CSC ID होनी चाहिए।
  3. VLE जिसकी पहले से किराना और सब्ज़ी की दुकान हो इसके लिए अप्लाई कर सकता है।
  4. VLE को अपना खुद का Delivery Boy रखना अनिवार्य होगा।
  5. जो भी VLE अपने इलाक़े में E-Commerce को बढ़ावा देना चाहते हो वो अप्लाई कर सकते है।

सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर VLE Commision

Commision हमेशा लाभ में से लिया गया एक हिस्सा होता है। सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर से CSC VLE जितना ज़्यादा सेल करेंगे उन्हें उसी हिसाब से Commision दिया जाएगा।

एक झलक

आज हमने CSC Grameen e-Storet से सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है, अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त होगी । 

JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है। 

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए । धन्यवाद।

2 thoughts on “CSC Grameen e-Store kya hai?| सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के लिए कैसे आवेदन करे”

  1. Sir Namaste.
    Thanks for promoting such a good scheme. We r interested csc grameen store for Ratnagiri and Sindhudurg District. We are the Atul vehicle Disyributor. We have 160000 sq ft on Mumbai Goa Highway. Prime location. Pls what’s up your details.. sanjaysawant618@gmail.com

    Reply
    • thanks for reaching us, but sorry to say we are not providing the Distributor of CSC. as mention the details above , you can direct contact with CSC team.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.