अपराध विज्ञान में रुचि है तो क्रिमिनोलॉजी में करियर बनाये, कोर्स, विश्वविद्यालय, नौकरी पूरी जानकारी

Criminology in Hindi : दोस्तों क्या आपका भी सपना है की आप आगे चल कर एक Criminologist बने? और समाज में होने वाले अपराधों के रहस्यों को सुलझाये ? तब आप बिल्कुल सही जगह है।

आज पूरी दुनिया में पहले से कही ज़्यादा आपराधिक गतिविधियाँ बढ़ गई है। अपराधों को अंजाम देने के लिए अपराधी आज एक से एक नये प्रकार के हाइटेक तौर- तरीको का उपयोग कर रहे है। 

जहाँ एक तरफ टेक्नॉलजी ने मानव जीवन में बहुत से बदलाव लाये है। वही कुछ लोग इसका गलत उपयोग करके दूसरों को हानि पहुँचा रहे है। साइबर क्राइम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 

ऐसे में  अपराधियों को खोजने के लिए पुलिस और डिटेक्टिव एजेंसियों को कई प्रकार की समस्याओं को देखना समझना पड़ता है।   

किसी भी आपराधिक गतिविधि होने के पीछे एक कारण होता है। उस कारण और उसे जुड़े समाज में होने वाले बदलाव में रुचि रखने वाले जाँच-पड़ताल और छानबीन करने वाले युवाओं/युवती के लिए इस Forensic science के क्षेत्र में पूरी दुनिया अच्छे भविष्य की प्रबल संभावनाएँ है।

ऐसे में यदि आप भी क्रिमिनोलॉजी (अपराध -विज्ञान) के क्षेत्र में रुचि रखते है। और इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। तब आज आप बिल्कुल सही जगह आये है।

आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Criminology me career kaise banaye? Criminology क्या है और कौनसा Course करे? Syllabus क्या होते है? नौकरी (Job) कहाँ मिलेगी, सैलरी (Salary) कितनी होगी? भारत और विदेश में कितनी University है। सभी  के बारे में विस्तार से जानेगे।

क्रिमिनोलॉजी क्या है? Criminology in Hindi

समाज लोगों से मिल कर बनता है। हम सबको ज़िंदगी जीने का हक है। हमारे मौलिक अधिकार भी हमें यही बताते है। परंतु एक ओर जहाँ समाज में अच्छे लोग है। वही दूसरी ओर उसे अलग मानसिकता के लोग भी मौजूद है।

जो क्राइम करने के लिए अलग-अगल तरीके भी अपनाते है। जैसे चोरी, लूटपट , हत्या, रेप, किडनैपिंग आदि। इस सभी को रोकने के लिए authorities द्वारा इस कोर्स को डिज़ाइन किया गया है।

क्रिमिनोलॉजी कोर्स में व्यक्तिगत और सामाजिक अपराध का कारण, क्रिमिनल का व्यवहार, प्रकृति, कंट्रोल एंड मैनेजमेंट के साथ रोकथाम और होने वाले नतीजे का अध्ययन होता है।

भारत में भी क्रिमिनॉलॉजिस्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसमें सोशियोलॉजिस्ट्स, साइकेट्रिस्ट्स, साइकोलॉजिस्ट्स, फिलॉसफर्स, बायोलॉजिस्ट्स जैसे बहुत से पद शामिल है।

 क्रिमिनोलॉजिस्ट के कार्य

 क्रिमिनोलॉजिस्ट का कार्य होता है। की वह अपराध होने पर घटनास्थल से सबूत इकठ्ठा करे, होने वाले अपराधों का अध्ययन करे। 

जिससे समाज में उस अपराध पर होने वाले प्रभाव का पता लगा कर, अपराधी के मनोविज्ञान में बदलाव लाया जा सके, ताकि आने वाले भविष्य में ऐसे अपराधों को कम किया जा सके। 

Criminology करने के लिए योग्यता Eligibility 

क्रिमिनोलॉजी यह एक 2 वर्षीय पोस्ट ग्रैजूएट कोर्स है। जो आपको साल के क्रम में पूरा करना होता है। जहाँ आपको क्राइम और उस क्राइम को करने वाले व्यक्ति के मनोविज्ञान के साथ व्यक्तिगत और सामाजिक अपराध के विषय में अध्ययन करना होता है।

Criminologist बनाने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम या आर्ट स्ट्रीम 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होने  चाहिए।

साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवार BSc Criminology (Bachelor of Science in Criminology) और आर्ट के उम्मीदवार BA Criminology (Bachelor of Arts in Criminology) में अपना दाखिला लेना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को CLAT का exam देना होता है।

Criminology Course in India 

क्रिमिनोलॉजी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें कई सारे कोर्स शामिल है। कुछ कोर्स ऐसे है जिनके लिए विदेश भी जा सकते है। आइए भारत और दुनिया में पढ़ाये जाने वाले क्रिमिनोलॉजी कोर्स के बारे में जानते है।

कोर्स अविधि  योग्यता 
Postgraduate Diploma in Forensic Science and Criminology1 साल उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रम के किसी भी संबंधित विषय में स्नातक किया होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक प्राप्त हो।

Diploma in Cyber Crime
1 साल उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
Diploma in Criminal Law 1 साल उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
BA in Sociology3 साल छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट स्ट्रीम 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक से पास होने चाहिए।
B.Sc. (Hons.) (Forensic Science)
3 साल

छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट स्ट्रीम 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 50% अंक से पास होने चाहिए।
BSc in Criminology 3 साल
छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट स्ट्रीम 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 50% अंक से पास होने चाहिए।
BSc in forensic Science  3 साल  उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक से पास होने चाहिए।
MA in Criminology and Criminal Justice2 साल उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र या किसी अन्य समान क्षेत्र में बीए करना चाहिए था और न्यूनतम 50% प्राप्त करना चाहिए था।
 MSc in  Forensic Science and Criminology2 साल उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक साइंस या किसी अन्य समान क्षेत्र में बीएससी पूरा होना चाहिए न्यूनतम 50% अंक के साथ।
MA in Sociology2 साल उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र या किसी अन्य समान क्षेत्र में बीए होना चाहिए, कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
MSc in Criminology2 साल उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक साइंस या किसी अन्य समान क्षेत्र में बीएससी होना ज़रूरी है  50% अंक के साथ।

Top Criminology Colleges in India hindi 

भारत में बहुत तेजी से इस क्षेत्र में करियर ऑप्शन खुल कर सामने आये है। भारत में 51 University है जो क्रिमिनोलॉजी से जुड़े कोर्स करती है। जहाँ से क्रिमिनोलॉजी में डिप्लोमा के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है। जो निम्नलिखित है –

  • Indira Gandhi National Open University (Delhi)
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University (Delhi)
  • University of Rajasthan
  • Sardar Patel University of Police, Security and Criminal Justice (Rajasthan)
  • Manipal University Jaipur (Rajasthan)
  • Mewar University (Rajasthan)
  • OPJS University (Rajasthan)
  • University of Madras (Chennai, Tamil Nadu)
  • Karnataka University 
  • St. Philomena’s College, Mysore (Karnataka)
  • Acharya Institute of Graduate Studies (Karnataka)
  • S B R R Mahajana First Grade College (Karnataka)
  • Davangere University (Karnataka)
  • Srinivas University (Karnataka)
  • Rani Channamma University Belagavi (Karnataka)
  • Maharaja’s College, Mysore (Karnataka)
  • Tamil Nadu Open University
  • Madurai Kamaraj University (Tamil Nadu)
  • Dr. Ambedkar Government Law College (Tamil Nadu)
  • Manonmaniam Sundaranar University (Tamil Nadu)
  • DG Vaishnav College (Tamil Nadu)
  • Am jain college (Tamil Nadu)
  • Karunya University (Tamil Nadu)
  • Jharkhand Raksha Shakti University 
  • National Forensic Sciences University (Gandhinagar, Gujarat)
  • Rashtriya Raksha University (Gujarat)
  • William Carey University (Meghalaya)
  • Patna University
  • Pondicherry University
  • Pandit Ravishankar Shukla University (Raipur)
  • Dr. B.R. Ambedkar University of Social Sciences (Madhya Pradesh)
  • People’s University (Bhopal) (Madhya Pradesh)
  • Dr. Hari Singh Gour University (Madhya Pradesh)
  • Government Engineer Vishwesarraiya Post Graduate College (Chhattisgarh)
  • Kalinga University (Chhattisgarh)
  • Guru Kashi University (Punjab)
  • University of Lucknow
  • Sandip University (Maharashtra)
  • Tata Institute of Social Sciences (Maharashtra)
  • Maharashtra National Law University Mumbai 
  • Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University (Maharashtra)
  • Dr. Ambedkar College, Nagpur (Maharashtra)
  • Bangalore University
  • Savitribai Phule Pune University
  • St. Thomas College Thrissur (Kerala)
  • Mahatma Gandhi University (Kerala)
  • Government Law College Thiruvananthapuram (Kerala)
  • Andhra University College of Arts and Commerce (Andhra Pradesh)
  • JIS UNIVERSITY (Kolkata, West Bengal)
  • V.M. Salgaocar College of Law (Goa)
  • Bundelkhand University (Uttar Pradesh)

Criminology Degree Courses भारत के बाहर

विश्वविद्यालय कोर्स अवधि 
Bond UniversityDiploma of Criminology1 साल 
The University of MelbourneSpecialist Certificate in Criminology (Forensic Disability)1 साल 
University of MarylandBA in Criminology and Criminal Justice 3 साल 
University of FloridaBA in Criminology3 साल 
George Washington UniversityBA in Criminal Justice3 साल 
University of SurreyBSc Criminology3 साल 
University of SheffieldBA Criminology3/4 साल ट्रेनिंग ले कर 
The University of WinnipegBA Criminal Justice3 साल 
Western Sydney UniversityBachelor of Social Science(Criminology and Criminal Justice)3 साल 
Ryerson UniversityBachelor of Criminology(Hons)4 साल 
Flinders UniversityBA Criminology 4 साल 

Criminology Master Degree Courses भारत के बाहर

CourseUniversityDuration
M.A Comparative Criminology and Criminal JusticeMaynooth University
M.A CriminologyUniversity College Cork1 साल
M.Sc Criminology with Forensic PsychologyMiddlesex University1.5 – 3 साल 
M.Sc Global CriminologyBirbeck University1 साल 
Master of CriminologyMacquarie University1 साल
Master of Forensic ScienceUniversity of Technology1 साल
Master of Science in CriminologyUniversity of Pennsylvania 1 साल
Masters in Criminology & Criminal JusticeUniversity of Maryland, College Park1 साल
Master of International CriminologyWestern Sydney University2 साल
Master of International CriminologyMaster of International Criminology2 साल
M.A CriminologySaint Mary’s University2 साल
M.A CriminologyUniversity College Cork2 साल
M.A Criminology and Criminal Justice PolicyUniversity College Cork2 साल

कहाँ मिलेगी नौकरी (Criminologist jobs in India)

क्रिमिनोलॉजी में अपने पसंदीदा विषय से डिप्लोमा या मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते है। और निन्मलिखित पदों पर कार्यरत हो सकते है। भारत में क्रिमिनॉलॉजिस्ट की सैलरी 3 लाख से 10 लाख सालाना होती है। वही भारत के बाहर यूएस, यूके, कनाडा जैसे अन्य कई देश में काम करके $40000 (29 लाख) – $122000 (90 लाख रुपए) सालाना कमा सकते है।

Criminology government जॉब 

  • अपराध और लघु अधिनियम के कानून
  • पुलिस प्रशासन
  • जेलर
  • शोध सहयोगी
  • आर्थिक अधिकारी (economic officer)
  • आशुलिपिक ग्रेड (Stenographer Grade-III)
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (झूठ का पता लगाने वाला)
  • सहेयक प्रोफेसर न्यूरोलॉजी
  • पुलिस प्रशासन और प्रक्रियात्मक कानून
  • क्राइम सीन असिस्टेंट
  • आपराधिक मनोविज्ञान
  • साइबर अपराध
  • फॉरेंसिक विज्ञान
  • जेल-संबंधी विद्या
  • जूनियर रिसर्च ऑफिसर
  • कानून और क्षेत्राधिकार

क्रिमिनोलॉजी प्राइवेट जॉब :- प्राइवेट बहुत सारी कम्पनी और एनजीओ में जॉब कर सकते है। निम्नलिखत –

  • Forensic Surgeon
  • Forensic Officer
  • Forensic Specialist
  • Crime Intelligence Analyst
  • Law Reform Researcher
  • Consumer Advocate
  • Psychiatrist
  • Criminologist
  • Detectives
  • Sociologist
  • Crime Investigator
  • Crime Laboratory Analyst
  • Crime Scene Analyst
  • Lawyer
  • Drug Policy Advisor
  • Private Detective
  • Social Worker
  • Counsellor
  • Law Enforcement Officer

दोस्तों क्रिमिनोलॉजी एक बेहतर क्षेत्र है। जहाँ से आप अपने अज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकते है। देश -विदेश सभी जगह इसकी माँग है। साथ ही सरकारी और प्राइवेट दोनो नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। उम्मीद है आपको क्रिमिनोलॉजी कोर्स और क्रिमिनोलॉजिस्ट कैसे बने इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो गई है।

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताये, पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

1 thought on “अपराध विज्ञान में रुचि है तो क्रिमिनोलॉजी में करियर बनाये, कोर्स, विश्वविद्यालय, नौकरी पूरी जानकारी”

  1. इसके फॉर्म कब आते हैं। मैं लखनऊ यूनिवर्सिटी और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी उत्तरप्रदेश से इसकी डिग्री लेना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी जॉब भी चलती रहे और मैं यह डिग्री भी हासिल कर लूं। मुझे रास्ता सुझाएं।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.