Vaccine certificate download kaise karte hain: दोस्तों पिछला साल 2020-21 कैसे गुज़ारा और गुजर रहा है यह हम सभी को अच्छे से मालूम है कोरोना महामारी के चलते हम में से कई लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खो दिया, बहुत से लोगों की नौकरी चली गई, यहाँ तक की हमने देश में लॉकडाउन को भी देखा।
हालाँकि इस बीच भारत सरकार ने महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने और परीक्षण का काम शुरू कर दिया, जिसमें हमारे विज्ञानिको को सफलता भी मिली।
जिसके बाद से पूरे भारत में लोगों को Free Vaccination का लाभ दिया गया। किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगी है या नहीं इसके जानने के लिए भारत सरकार द्वारा Corona vaccine certificate ज़रिया किया, जिसे आसानी से यह पता किया जा सकता है की किसने वैक्सीन ली है और किसने नहीं।
कोरोना वाइरस का ख़तरा अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आपने घर से कही बाहर, नौकरी पर या कही किसी अन्य राज्य या देश में भी जाते है तो आपसे कोविड महामारी वैक्सीन प्रमाण पत्र माँग जा सकता है।
इसलिए आज की पोस्ट में हम जानेगे की यदि अपने vaccine की दोनो Dose ले ली है तब कैसे आप ऑनलाइन पीडीएफ वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
Table of Contents
Vaccine Certificate Download kaise karte hain?
वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के 3 तरीक़े है, जिनके बार में हम एक -एक करके जानते है। उसे पहले आपको बता दे यदि अपने वैक्सीन के दोनो Dose ले रखी है तभी आप इस वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पायेंगे।
अन्थया आपको पहले अपनी Dose पूरी करनी होगी और उसके बाद आप आसानी से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
तो चलिए अब बिना किसी देरी के जानते है की कोरोना महामारी वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे करे –
Step 1:- Website से vaccine certificate download
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र से Cowin की वेबसाइट पर जाये।
- उसके बाद अपने रजिस्टर नम्बर से लॉगिन करे।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको रजिस्टर लोगों की सूची मिलेगी।
- जिसने 2 Dose पूरे किये है उनके नाम के नीचे आपको Show Certificate का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- कोविड रोग वैक्सीन प्रमाण पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- डाउनलोड पर क्लिक करे, आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट PDF सफलतापूर्वक डाउनलोड हो गया।
Step 2:- WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करे
जी हाँ अब कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को Whastapp से भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करे –
- वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले 9012151515 नम्बर को अपने मोबाइल फोन में MyGov Corona Helpdesk के नाम से सेव कर ले, उसके बाद अपना Whatsapp खोले और Hi का message भेजे।
- आपको कुछ ऑप्शन प्राप्त होगे जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है। अब 2 लिख कर अपना संदेश भेज दे। इसके अलावा हिंदी में जानकारी लेने के लिए Type करे Hindi, हिंदी लिख कर भेजे।
- Vaccine Certificate Download करने के लिए 2 लिख कर भेज, उसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आयेगा।
- OTP डालने के बाद आपको रजिस्टर्ड लोगों की लिस्ट मिल जाएगी, जिसका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है। उसका नम्बर सलेक्ट करके अपना मेसेज भेजे।
- अब आपको कोरोना सर्टिफिकेट PDF में भेज दिया जाएगा, जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके रख सकते है।
Step 3 – Aarogya Setu App से डाउनलोड करे कोरोना सर्टिफिकेट PDF
- सबसे पहले अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करे।
- अब अपने रजिस्टर नम्बर से लॉगिन करके सेटप करे।
- अब वैक्सीन वाले ऑप्शन पर जाये और डाउनलोड वैक्सीन सर्टिफ़िकेट को चुने।
- अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर डाले और ओटीपी सबमिट करे।
- अब आपके नम्बर से जुड़े सभी सदस्य की लिस्ट मिल जाएगी, जिसका वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करना है।
- उसके नाम पर कल्कि करके वैक्सीन सर्टिफ़िकेट को डाउनलोड कर ले।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफ़िकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
आपको वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करने में कोई दिक़्क़त ना आये इसलिए आज हमने आपको वैक्सीन सर्टिफ़िकेट को डाउनलोड करने से सभी तरीक़ों को बता दिया।
उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आयी होगी, इस पोस्ट को उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूले, जिन्होंने अभी तक अपना वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड नहीं किया। यदि आपको कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।