दोस्तों अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सभी एक लिए एक खुशखबरी है। SBI clerk recruitment 2021 की शुरुआत हो गई है। आज हम SBI clerk notification से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत होंगे।
हर साल की तरह इस बार भी एसबीआई ने उम्मीदवारों के लिए 5000 से भी ज़्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
लेकिन जैसा कि आप जानते है हर साल बहुत सारे नये उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करते है।
ऐसे में आपके पास सही जानकरी होना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए आज हम SBI Clerk exam date, prelims or main syllabus, application form के बारे में भी इस पोस्ट के माध्यम से अवगत होंगे।
Table of Contents
SBI Clerk Notification 2021
वो उम्मीदवार जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन किसी भी विषय से पूरा कर लिया है उनके पास एक अच्छा मौक़ा है की वो भी भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और इस नौकरी का लाभ उठा सकते है।
State Bank of India की ओर से 5000 से भी ज़्यादा पदों पर एसबीआई में Clerk or junior associate के लिए वैकेंसी निकली है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है। तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे।
SBI Clerk Syllabus in hindi 2021 के Prelims और Mains Syllabus को जानने से पहले आपको SBI Clerk exam pattern 2021 के बारे में जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है तभी आप इस इग्ज़ाम को अच्छे से पास कर पायेंगे।
SBI Clerk Exam Pattern in Hindi 2021
एसबीआई इस परीक्षा को दो चरणो में पूरा करेगी, पहला इग्ज़ाम Prelims का होगा और दूसरा Mains का,
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही mains exam में बैठने का अवसर मिलेगा। इसलिए अगर भी इस परीक्षा में पास होना चाहते है तो सबसे पहले आपको प्रीलिम्स क्लीर करना होगा।
आइए सबसे पहले SBI Clerk 2021 exam pattern के बारे में जानते है।
पार्ट :- 1 एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
विषय | प्रश्नसंख्या | कुलअंक | समय |
संख्यात्मक योग्यता | 30 | 35 | 20 मिनट |
अंग्रेज़ी | 30 | 35 | 20 मिनट |
तार्किक योग्यता | 30 | 35 | 20 मिनट |
कुल | 100 | 100 | 1 घंटा |
प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 3 ही विषयों से ही 100 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमें से English से 30 प्रश्न, Numerical Ability से 35 प्रश्न और Reasoning Ability से 35 प्रश्न आयेंगे।
इस प्रकार हर एक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित किये गये है। जो कुल 3 विषयों के कुल मिलाकर 100 अंक होते है। प्रत्येक सवाल को हल करने के लिए उम्मीदवार को केवल 60 मिनट का समय दिया जायेगा। जिसमें उम्मीदवार को हर एक विषय पर 20-20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखा है कि इस परीक्षा में negative marking भी होगी, यानी प्रत्येक ग़लत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जायेगे।
आइए अब Mains Exam Pattern पर नज़र डालते है।
पार्ट -2 एसबीआई क्लर्क मैन्स इग्ज़ाम पैटर्न 2021 इन हिंदी | SBI clerk mains pattern
विषय | प्रश्नसंख्या | कुलअंक | समय |
संख्यात्मक योग्यता | 50 | 50 | 45 मिनट |
तार्किक और कम्प्यूटर योग्यता | 50 | 50 | 45 मिनट |
सामान्य/ वितिय जागरूकता | 50 | 50 | 35 मिनट |
सामान्य अंग्रेज़ी | 40 | 40 | 35 मिनट |
कुल | 190 | 190 | 2 घंटे 40 मिनट |
SBI Clerk Mains Exam Pattern की टाइम टेबल को इस प्रकार 4 भागों में बाटा गया है।
जिसमें से 5 विषयों से प्रश्न पूछे जायेगे, सामान्य अंग्रेज़ी (General English), सामान्य/ वितिय जागरूकता (General/ Financial Awareness),
तार्किक और कम्प्यूटर योग्यता (Reasoning Ability & Computer Aptitude), संख्यात्मक योग्यता ( Quantitative Aptitude) सभी से मिला कर 190 प्रश्न पूछे जायेगे।
मैन्स में भी प्रीलिम्स परीक्षा की तरह प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और मैन्स में भी negative marking होगी, यानी प्रत्येक ग़लत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जायेगे।
उम्मीद करता हूँ आपको SBI क्लर्क इग्ज़ाम पैटर्न अब समझ में आ गया होगा। आइए अब SBI Clerk Syllabus in Hindi के बारे में जानते है।
एसबीआई क्लर्क सिलबस प्रीलिम्स और मैन्स 2021
Prelims Syllabus For English
- Reading Comprehension
- Odd Sentence out cum Para Jumbles
- Fillers (Double Fillers, Fillers, Sentence Fillers, Multiple Sentence)
- Cloze Test
- Inference
- Sentence Completion
- Phrase Replacement
- Connectors
- Paragraph Conclusion
- Phrasal Verb Related Questions
- Word usage/ Vocab Based Questions Error Detection Questions
Preliminary Syllabus For Quantitative Aptitude
- Data Interpretation ( Bar Graph, Tabular, Pie Chart, Line Chart)
- Inequalities ( Quadratic Equation)
- Number Series
- Approximation & Simplification
Prelims Syllabus For Reasoning Ability
- Blood-Relation
- Direction sense
- Syllogism
- Puzzles & Seating Arrangements
- Order & Ranking
- Coding-Decoding
- Inequalities
- Machine Input-Output
- Alpha-Numeric-Symbol Series
- Alphabet Related Question
SBI Clerk Exam 2021 Mains Exam Syllabus
Mains Syllabus for General/ Financial Awareness
- Banking and Financial Awareness
- Indian Constitution
- Current Affairs
- Static Gk
- Important Ministry Affairs ( MoUs, Schemes, Policies, etc.)
- Sport, Awards & Honours, Cultural News
- Country & Currencies
- Committees National & International
- Fiscal & Monetary Policy
- Government Schemes
SBI Mains Exam English Language
- Cloze Test
- Fillers
- Sentence Error
- Jumbled Paragraph
- Reading Comprehension
- Vocabulary Based Question
- Sentence Improvement
- Paragraph Based Questions (Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences
Restatement, Paragraph Inference)
Mains Exam Quantitative Aptitude Syllabus
- Pipes and Cisterns
- Number Series
- Data Interpretation
- Permutation and Combination
- Mixture and Allegation
- Problems on Trains
- Average
- Ratio and Proportion
- Problem on Ages
- Quadratic Equations
- Approximation and Simplification
- SI&CI
- Profit and Loss
- Work and Time
- Speed Distance and Time
- Mensuration
- Boats and Stream
- Probability
- Data Sufficiency
- Partnership
SBI Mains Exam Reasoning Ability
- Puzzles
- Seating Arrangements
- Data Sufficiency
- Blood Relation
- Coding-Decoding
- Order and Ranking
- Machine Input-Output
- Inequalities
- Direction Sense
- Syllogism
- Logical Reasoning (Passage Inference, Statement, and Assumption, Conclusion, Argument)
- Alpha-Numeric-Symbol Series
Application Form Important Dates
Events | Dates |
SBI Clerk Notification | 26 April 2021 |
Clerk Online Application | 27 April 2021 |
SBI Clerk Exam Date (Prelims) | June 2021 |
SBI Clerk Exam Date (Mains) | 31 July 2021 |
Application Last Date | 20 May 2021 |
sbi clerk online application form 2021
SBI Clerk Notification के लिए यहाँ पर क्लिक करे
FAQ
Q. एसबीआई क्लर्क/JA ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?
एसबीआई क्लर्क/JA की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।
Q. क्या 12th पास वाले भी एसबीआई क्लर्क का आवेदन कर सकते है?
ज़ी नहीं, 12th पास इस फ़ॉर्म को नहीं भर सकते है। एसबीआई क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना ज़रूरी है।
Q. SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन शुल्क रु 750 -जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – शून्य।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने SBI Clerk Notification 2021 से जुड़ी सारे विषयों को एक-एक करके जाना है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है?