जब से Jio ने 4G लाँच किया हैं और अपने प्लांस में Data का offer देना शुरू किया है तब से हमने इंटेरनेट डेटा का उपयोग करना बहुत ज़्यादा शुरू कर दिया है। पहले जहाँ हम 1 जीबी डेटा के साथ पुरा महीना निकाल देते थे, वही आज 1 जीबी, 3 जीबी डेटा के साथ एक दिन निकालना नामुमकिन सा हो गया हैं।
बहुत सारे लोग इस समय कोरोना महामारी के चलते अपने घरों से ही काम कर रहे है। जिसके लिए उन्हें ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है लेकिन हमारे इस डेटा की कमी को Telecom Service Provider पूरा नही कर पा रही। डेटा की इस कमी को पुरा करने के लिए हम अपने घरों में Wi-Fi router या broadband लगवा सकते है। जिससे हमें ज़्यादा मात्रा में इंटरनेट डेटा मिले।
broadband या इंटरनेट कनेक्टिव लेने से पहले दिमाग़ में यह सवाल भी आता है की, कौनसा Wireless Router ले जो की Home के लिए अच्छा तो हो ही साथ में Long rang भी मिले ताकी एक कमरे से दूसरे कमरें मे जाने पर connectivity loss ना हो । इसके साथ ही अगर room बड़ा हो तो भी connectivity पूरे room के कोने तक पहुँच पाए। और एक साथ कई devices भी Connect हो पाये।
इसलिए आज हम आपके लिए best wifi router for home in india in hindi के अपने इस पोस्ट में आपके घर के लिए best wifi routers in India के बारे में बताएँगे।
तो आज से आप tension फ़्री हो जाए मैं आपको ऐसे ही 7 Best WiFi router के बारे में बताऊँगा जिनकी हेल्प से आप multiple devices को आसनी से कनेक्ट कर पायेंगे।साथ ही साथ नयी टेक्नॉलजी के MU-MIMO वाले डिवाइसेज़ की पूरी जानकारी मिलेगी।
Table of Contents
WiFi Router क्या होता हैं?
राऊटर एक hardware Networking device होता हैं जिसकी मदद से network मे आने वाले packet को source से destination तक पहुँचाया जाता हैं।
साधारण शब्दों में कहे तो इंटरनेट के माधयम से आने वाले डाटा को यह रेडियो सिंगल के रूप में नेटवर्क को ब्रॉडकॉस्ट कर देता हैं जिससे हम आसानी से किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हैं .
Best 5 (WiFi) Wireless Router for Home in India In Hindi
घर के लिए एक अच्छा राऊटर लेता उतना मुश्किल काम नहीं हैं । लेकिन तब जब हमे यह पता हो की कौनसा वाला Wi-Fi राऊटर लेना हैं । तो चलिये बिना देर किये जानते है। सबसे अच्छे और सस्ते बेहतरीन राऊटर के बारे में –
(1) Jio Fiber
आप सोच रहे होंगे की मैंने जिओ फ़ाइबर का नाम वाईफाई राउटर की लिस्ट में क्यों रखा है। आपको बता दे जब भी हम कोई वाईफाई राउटर लेते है। तब हमें इंटरनेट चलाने के लिए हम किसी ना लोकल सर्विस प्रवाइड से इंटरनेट का कनेक्शन भी लेना होता है। बहुत बार ऐसा होता है की हम जिस शहर या गाँव में रहते है उस शहर या गाँव में कोई लोकल इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर मौजूद नहीं होता है।
ऐसे में उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है की वो जिओ फ़ाइबर की सर्विस का लाभ ले, जिओ फ़ाइबर आज भारत के हर शहर और गाँव तक में अपनी सर्विस दे रहा है। इसके साथ ही इसके इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी है क्योंकि जिओ को इंटरनेट कनेक्शन फ़ाइबर के ज़रिए देता है जिसे घर में इंटरनेट का कनेक्ट अच्छा मिलता है।
जिओ फ़ाइबर ने कई सारे प्लान भी लॉंच कर रखे है इसलिए आप अपने उपयोग के अनुसार अपना प्लान चुनने में आसानी होगी। जिओ फ़ाइबर prepaid और postpaid दोनो में अपनी सर्विस देता है। jio fiber price की बात की जाये तो इसकी शुरुआत 399₹/महीने से होती है। जिसमें हमें 30MBPS की स्पीड और Jio router मिलता है। जहां आप एक साथ 22 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। इसके अलावा भी अन्य प्लान है जिसे आप जिओ की वेबसाइट पर देख सकते है।
जिओ फाइबर राउटर में हमें 2.4GHz और 5 GHz दोनो का ऑप्शन मिलता है। जिसे हम अपने उपयोग के अनुसार इंटरनेट कनेक्शन को अपने अनुसार broadcast कर सकते है। इसके अलावा Jio router के ज़रिये आप एक राउटर से 6 Access Point को create कर सकते है। जीयो फ़ाइबर के कई सारे प्लान है जो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनो में ही उपलब्ध है जिन्हें आप www.jio.com पर जा कर देख सकते है।
इसके अलावा जिओ फ़ाइबर अपने नये customer को Special Offer के तरह Free 30-day trial भी दे रहा है। जिसे कस्टमर 1 महीने इंटरनेट को फ़्री में उपयोग करके देख सकता है की उसको इंटरनेट की सर्विस को continue करना है या नहीं,
(2) Airtel Broadband
जिओ फ़ाइबर की तरह ही Airtel xStream Fiber भी broadband की सर्विस प्रवाइड करता है। ऐसे में अगर आपके शहर में एयरटेल ब्रॉड्बैंड की सर्विस उपलब्ध होतों आप इसका लाभ उठा सकते है। एयरटेल ब्रॉडबैंड के कई सारे plans मौजूद है। आप अपने डेटा और स्पीड के उपयोग के अनुसार अपना लिए कोई भी रीचार्ज प्लान सलेक्ट कर सकते है।
जिओ फ़ाइबर की तरह ही एयरटेल ब्रॉडबैंड में भी हमें Wifi Calling, Fixed Line with Unlimited calls, 24×7 Promised speed, 24×7 Customer support और Auto adjusting upload/download speed जैसे अन्य कई ऑप्शन मिल जाते है।
एयरटेल ब्रॉडबैंड प्रीपेड और पोस्टपैड दोनो में ही उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत 499 ₹/महीने से शुरू होता है जिसमें 40 MBPS की स्पीड मिलती है। सभी प्लान की जानकारी को एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करे।
(3) TP-Link Archer C6 Gigabit MU- MIMO
TP-link बहुत ही बड़ी कंपनी हैं जो की काफी सारे नेटवर्किंग डिवाइस बनाती हैं इसके स्विच भी आते हैं और AP (Access Point ) भी।
Archer C6 Gigabit MU- MIMO में हमे ड्यूल बैंड के साथ 1200 Mbps की Wi-Fi स्पीड मिलेगी जो की 5 गीगाबिट पोर्ट के साथ आते हैं और यहाँ 5 ऐन्टेना का उपयोग किया गया हैं जिसमे से 4 बाहर लगे हैं और एक डिवाइस के अन्दर जिससे हमे पुरे एरिया में कवरेज मिल जाती हैं .
इसमें हमें Access Point mode भी देखने को मिलता हैं जिसके उपयोग से आप अपने नेटवर्क के लिए एक नया Access Point बना सकते हैं ।
साथ ही नेटवर्क को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए इसमें हमे फ़ायरवॉल का भी सपोर्ट मिल जाता हैं जो हमारे डाटा को और भी सिक्योर कर देता है इसमें आप एक साथ 12 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इस डिवाइस को मैनेज करना भी आसान हैं ।
इसको आप अमेज़न से खरीद सकते हैं अगर इसको कार्ड से लेते हैं तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।
(4) Tenda AC10 Gaming Wi-Fi router
Gaming Wi-Fi Router लेने की सोच रहे हैं तो Tenda की ओर से Tenda AC10 बेहतरीन डिवाइस है जिसकी मदद से आप 30 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं ।
यह ड्यूल बैंड के साथ आने वाला स्मार्ट डिवाइस हैं जिसमे Mu-MIMO टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही इसमें हमे 3 Lan पोर्ट और 1 Wan पोर्ट मिलता हैं
अगर आप यूट्यूब पर गेमिंग करते हैं तो वहाँ आपको इसका फायदा मिल जायेगा यह 2.4 GHz (300 Mbps) और 5 GHz(867 Mbps) को सपोर्ट करता हैं।
(5) TP-Link Archer C20
अगर आप अपने घर के लिए एक सिंपल डिवाइस देख रहे हैं तो फिर आपको TP-Link Archer C20 के साथ जाना चाहिए।
यह 2.4 GHz (300 Mbps) और 5 GHz(433 Mbps) को सपोर्ट करता हैं। इसमें आपको bult-in Modem नही मिलता हैं । Modem के लिए आपको POE switch का यूज़ करना होगा।
साथ ही इसमें आप 5 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं या फिर ज़्यादा से ज्यादा 10 लेकिन फिर आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी, और सारे डिवाइस को अच्छी इंटरनेट स्पीड नहीं मिलेगी.
(6) TP-LINK TL-WR940N
अगर आप एक ऐसा वायरलेस राऊटर देख रहे हैं जिसको आप घर या ऑफिस दोनो जगह के लिए यूज़ कर पाएँ और वो आपकी जरूरतों को पूरा कर दे। जितना आप सोच रहे उससे कही ज़्यादा फ़ीचर मिले वो भी कम प्राइस में तो कैसा होगा ?
अगर आप TP-LINK TL-WR940N लेते हैं तो इसमें आप VoIP, ऑनलाइन गेमिंग, HD स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
इसके साथ ही यह MU-MiMO टेक्नोलॉजी के साथ आता जिससे मल्टीप्ल डिवाइस कनेक्ट करने पर सभी डिवाइसेज़ को अच्छी स्पीड भी मिलेगी।
यहाँ 4 Lan port और 1 WAN Port मिलता हैं इसके साथ ही यह विंडोज 7/8/10 , Mac OS, Linux और Unix को सपोर्ट करता हैं।
IP के अनुसार बैंडविथ को कंट्रोल कर सकते हैं 2.4 GHz (450Mbps) के साथ आता हैं। लेकिन इसमें आपको POE का यूज़ करना होगा और यह RJ 11 (telephone Internet Line) को सपोर्ट नही करता हैं।
(7) D-Link DSL-2750U
BSNL का इंटरनेट या ब्रॉडबैंड का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छा राऊटर साबित हो सकता हैं यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ADSL2/2+ के साथ आता हैं इसमें आप RJ 11 ( टेलीफोन लाइन ) का उपयोग कर सकते हैं और आपको 4 LAN Port मिल जाता हैं ।
यह 2 ऐन्टेना के साथ आता है जो 54 Mbps (802.11g), 300 Mbps (802.11n) पर आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता हैं . परंतु इसमें आपको WAN RJ 45 पोर्ट नही मिलेगा। इसको भी आप अमेज़न से खरीद सकते हैं.
MU-MIMO टेक्नॉलजी क्या होता हैं
MU-MIMO का फ़ुल फ़ॉर्म होता हैं Multi user – multiple-input, multiple-output technology। इसको मैं आपको सरल भाषा में समझता हूँ जिससे आपको अच्छे से समझ आ जाएगा।
अगर आपने पुराने routers का यूज़ किया होगा तो अपने देखा होगा की अगर उस राउटर पर एक डिवाइस कनेक्ट हैं तो वह उस डिवाइस को बहुत अच्छी स्पीड देता हैं। लेकिन वही अगर वही उस राउटर के साथ बाक़ी अन्य और डिवाइस को कनेक्ट कर दें तो फिर स्पीड स्लो होने लगती हैं।
इस को दूर करने के लिए मार्केट में MU-MIMO टेक्नॉलजी वाला राउटर लाया गया ताकि अगर एक होम राउटर पर एक साथ बहुत से डिवाइस कनेक्ट हो तो वह सबको सामान स्पीड प्रवाइड कर सक़े और आज के इस समय में कोई वेट नही कर सकता हैं पहला डिवाइस बंद हो उसके बाद उसे अच्छी स्पीड मिले सबको अच्छी स्पीड चाहिय भले ही कितने डिवाइस एक साथ कनेक्ट क्यों ना हो।
एक झलक :-
आज की इस पोस्ट में हम ने जाना Top 7 Best Wireless Router (WiFi) और उनसे जुड़ी सारी डिटेल की कौन सा Wireless router gaming के लिए अच्छा हैं कौनसा Home यूज़ के लिए किसको ऑफ़िस और घर दोनो में उपयोग कर सकते हैं।
किस राउटर में MU-MIMO टेक्नॉलजी का उपयोग किया गया हैं। आशा करता हूँ इस पोस्ट की हेल्प से आप अपने लिए एक बेस्ट राउटर आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर share करे।
1. I want to change bsnl VI-FI to jio pl help me from my name to my daughter in law name.
2. My address is C-34,
Ansal Town, Jagadhri
according to me i think these is not option to port fiber connection.you can just close your bsnl broadband connection and book a new jio connection by name of your daughter in law.