How to find a WiFi password on Mac अभी कुछ दिनो पहले मैंने अपने ऑफ़िस का wifi का पासवर्ड कही से पता करके अपने मैकबुक में यूज़ करना शुरू कर दिया। लेकिन मुझसे ये कन्फ़र्म नही था की actually पासवर्ड क्या है और मुझसे इसकी कोई जानकारी भी नही थी की कैसे मैं अपने Apple MacBook में apna wifi ka password पता करूँ?
अगर मेरे पास windows का Laptop hota तो उसमें मैं आसानी से अपने Wifi का password पता कर लेता, लेकिन मेरे पास Mac था और Mac में wifi का पासवर्ड पता करना मेरी समझ से बाहर था।
अगर आप windows यूज़र है और जानना चाहते है की How to Get Wi-Fi Password in Windows 10 तो आप check कर सकते है
आपके साथ भी ऐसा बहुत बार हुआ होगा की अब apne wifi ka password kaise pata kare?
तो मेरी आज की पोस्ट आपके इस प्रॉब्लम को पूरी तरह से दूर कर देगी और आप भी बिना किसी टेन्शन के apne Mac me apna wi-fi password पता कर पायेंगे।
मैकबुक में वाइफ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करे ?
जैसे की वाइफ़ाई का पासवर्ड पता करना विंडोज़ में आसान है वैसे ही आप Mac में भी वाइफ़ाई का पासवर्ड पता कर सकते है उसके लिए आपको बस थोड़े से steps को follow करना है जो यह आज मैं आपको बताऊँगा।
How to view wifi password using keychain Step by Step
Step 1 :-
सबसे पहले आपको अपने MacBook में Keychain Access को find करना है इसको आप spotlight में जा कर सर्च कर सकते है या फिर other नाम का एक folder होगा वहाँ check कर सकते है।
Step 2 :-
Keychain Access मिल जाने के बाद आपको उससे ओपन कर लेना है जैसा की आपको पिक्चर में दिख रहा है।
Step 3:-
Keychain Open होने के बाद वहाँ आपको ऊपर left साइड में 4 ऑप्शन मिलेंगे
- Login
- iCloud
- System
- System Roots
आपको System वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Note :- ( या फिर आप direct जिस वाइफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते है उसका नाम (SSID) सर्च कर सकते है)
फिर आपको नीचे left side में Category का ऑप्शन मिलेगा, वहाँ आपको Password पर क्लिक करना है।
Step 4 :-
वाइफ़ाई का नाम सर्च कर लेने के बाद आपको उस पर double click करना है तो फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार की window ओपन होगी। जैसा कि आपको Picture में दिख रहा है।
Step 5:-
फिर आपको Show पासवर्ड पर क्लिक करना है जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है
Step 6 :-
जैसा कि हम जानते है macOS अपनी सिक्यरिटी के लिए जाना जाता है।
पासवर्ड डालने के बाद यह आपको बोलेगा की आपको अपने Administrator का user name और password मेन्शन करे।
जैसा कि आपको इमिज में दिख रहा है।
जैसे ही आप Administrator का यूज़र नेम/ पासवर्ड enter करेंगे आपको आपके वाइफ़ाई का पासवर्ड दिख जाएगा।
now you can enjoy…….
Keep Sharing.