Whatsapp chat lock kaise lagaye 2023:- एक दूसरे से ऑनलाइन बातचीत करने के लिए Whatsapp पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा यूज़ किये जाना वाला एक मेसेजिग ऐप है।
चाहे किसी से मैसेज में बात करनी हो या फिर वीडिओ कॉल में Whatsapp का उपयोग हर जगह ही होता है। इसके साथ ही हम Whatsapp का उपयोग फ़ोटो, वीडीओ और ज़रूरी दस्तावेज भी भेजने के लिए करते है।ऐसे में देखा जाये तो इस ऐप का उपयोग लगभग हम अपने रोजमार्र के हर काम के लिए करते है।
व्हाट्सएप पर हम ऐसी कई सारी बातचीत भी करते है जिसे हम नहीं चाहते की कोई दूसरा व्यक्ति पढ़े या फिर देखे, इसी समस्या को दूर करने के लिए Whatsapp ने हाल में एक नया फ़ीचर निकाला है जिसे हम Whatsapp chat lock के नाम से जानते है।
जिसके ज़रिये अब आप अपनी किसी भी पर्सनल चैट को Whatsapp पर लॉक कर सकते है और अपनी प्राइवेसी रख सकते है।
आज की इस लेख में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Whatsapp Lock Kaise kare, या व्हाट्सएप चैट को हाइड कैसे करे?
Whatsapp Chat Lock Kaise kare
Whatsapp Chat को lock करने के लिए सबसे पहले अपने Whatsapp app को गूगल Play store या ऐपल ऐप स्टोर पर जा कर अप्डेट कर ले इसके बाद नीचे बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करे –
स्टेप 1: मोबाइल फोन में अपना Whatsapp खोले।
स्टेप 2: अब उस चैट को ओपन कीजिए जिसका चैट को आप लॉक करना चाहते है।
स्टेप 3: अब View Contact पर कल्कि करे, नीचे आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा, जैसा की पिक्चर में देख सकते है।
स्टेप 4: अब चैट लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Lock this chat with fingerprint के ऑप्शन पर टैप करे और उसको ऑन कर दे।
स्टेप 5: Confirm fingerprint to lock करने के लिए अपना फ़िंगर्प्रिंट लगाये।
स्टेप 5: अब आपका चैट सफलतापूर्वक लॉक हो गया है अब इसे आपके सिवा कोई ओर अनलॉक नहीं कर सकता है।
ऐसे पढ़े लॉक किया गया चैट | Locked whatsapp chat kaise dekhe
स्टेप 1: लॉक किये गये चैट के मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप चैट को नीचे की ओर स्क्रोल करे।
स्टेप 2: अब आपके सामने लॉक चैट का फ़ोल्डर दिखाई देगा, जैसा की ईमेज में देख सकते है।
स्टेप 3: उस पर क्लिक करे और अपने fingerprint से अनलॉक करे।
स्टेप 4: अब आपके सामने वो सभी चैट खुल जाएगे, जिनको आपको लॉक किया है।
चैट लॉक करने के फ़ायदे
व्हाट्सएप चैट लॉक करने के कई निम्नलिखित फ़ायदे है –
- व्हाट्सएप चैट लॉक एक कमाल का पासवर्ड प्रोटेक्टेड फीचर है जिसका उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
- इस फ़ीचर की मदद से आप अपने कई कांटैक्ट की चैट को लॉक कर सकते है।और दूसरों से आसानी से छुपा सकते है।
- लॉक हुए चैट को आपके अलावा कोई और ना तो पढ़ सकता है और ना ही देख सकता है।
- Locked चैट को अनलॉक करने के लिए आपकी fingerprint की आवशकता पड़ेगी।
- लॉक किए गये चैट की नोटिफ़िकेशन भी लॉक हो जाएगी। जिसे कोई भी उस मैसेज का प्रीव्यू नहीं देख पायेगा।
- इस फ़ीचर के ज़रिये आप अपनी चैट को लॉक करने के साथ हाइड भी कर सकते है।
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर क्या है और कैसे इसके ज़रिये आप अपने व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सकते है। इस व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का इन्तज़ार यूज़र को काफ़ी समय से था, हालाँकि व्हाट्सएप ने इस लॉक फ़ीचर को अब लॉंच कर दिया है।
यदि अपने व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का लाभ नहीं लिया है तब आपको इसे यूज़ करना चाहिए, इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करे ताकि वह भी इस नये व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का लाभ ले पाये।
Thanks bro..