UP BEROJGARI BHATTA/ उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 : ऑनलाइन आवेदन

UP Berojgari bhatta , जैसा की हम सब देख रहे है की देश में बहुत से युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है।शिक्षित होने के बाद भी बहुत से ऐसे युवा है जो अपनी मन चाही नौकरी पाने में कही ना कही असमर्थ है।?

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी है जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए अधिक लाभ प्राप्त होगा। 

इस योजना के तहत अगर कोई  युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है और वह सरकारी या ग़ैर सरकारी नौकरी के लिए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है।

  तो उत्तर प्रदेश बेरोजगारी / Uttar Pradesh Berojgari Bhatta के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा उसको आर्थिक रूप से 1000₹ से 1500₹ तक की मदद की जाएगी।

आइए जानते है की उत्तर प्रदेश बेरोजगारी 2021 से जुड़ी आवश्यक जानकरियाँ क्या है?

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए आवेदन कैसे करे / UP Berojgari Bhatta 2021 Online Registration

इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को माध्यमिक शिक्षा पूरी होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी की योजना के तहत युवा कम से कम 10th पास होना चाहिए।

उसके बाद ही राज्य सरकार द्वारा उसको आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी और अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 Online Registration के लिए योग्य होगा।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी को उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन देना होगा।

इस पोस्ट से जुड़े रहे सारी जानकारी प्राप्त होगी 

योजन का नाम उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता
संचालक सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
घोषणा  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 
वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/
बेरोजगारी भत्ता1500 रुपए 

UTTAR PRADESH बेरोजगारी भत्ता 2021 ऑनलाइन आवेदन : ज़रूरी दस्तावेज 

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो 
  • योग्यता प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • ई-मेल आ॰ई॰डी

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  • इस योजना के तहत आवेदन कर्ता की आयु 21-35  होनी चाहिए 
  • घर का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी ना करता हो 
  • आवेदन कर्ता कम से कम 10th पास होना चाहिए 
  • परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता मूल रूप से राज्य का निवासी होना चाहिए 

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लाभ / Benefits OF UP Berojgari Bhatta 2020

  • इसका आवेदन करना आसान है 
  • सरकारी और ग़ैर सरकारी नौकरी एक ही जगह उपलब्ध होगी 
  • ऑनलाइन आवेदन कही से भी कर सकते है 
  • नौकरी की सूचना ई-मेल के ज़रिए उपलब्ध कराई जाएगी 
  • आवेदन कर्ता अपने अनुसार जॉब के स्थान, वेतन एवं  श्रेणी चुन सकता है और आवेदन दे सकता है।

UP बेरोजगारी भत्ता 2021 की विशेषता

  • बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय तक प्रदान की जाएगी 
  • नौकरी मिल जाने के बाद इसको बंद कर दिया जाएगा 
  • इसका लाभ केवल उस प्रदेश का निवासी ही ले सकता है 
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ही आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाएगी 

यह भी पढ़े –

SSPY UP Pension Scheme

यूपीएससी क्या है?

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता Online Form इसके वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है इसके लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

वेबसाइट के Home पेज पर पंजीकरण का ऑप्शन होता है जिस पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाया गया फ़ॉर्म ओपन होगा।

फ़ॉर्म पेज ओपन होने के बाद अभ्यार्थी को अपनी मूल जानकारियाँ इसमें भरनी होंगी। जैसे की –

  • सर्वप्रथम अभ्यार्थी को श्रेणी चुननी होगी उसके लिए आप जॉब सीकर को चुने 
  • अपना पूरा नाम भरे 
  • अपना मोबाइल नम्बर भरे 
  • अपना यूज़र आईडी बनाए 

अपना पासवर्ड भरे, ध्यान रहे आपका जो भी पासवर्ड हो वो कम से कम 8 अंक का होना चाहिए 

  • पासवर्ड कम से कम 8 अंक और अधिक से अधिक 12 अंक का होना चाहिए 
  • एक कम से कम अपर केस  एवं  एक लोअर केस होना चाहिए 
  • कम से कम पासवर्ड में एक अंक होना अनिवार्य है 
  • पासवर्ड  में एक स्पेशल होना कैरेक्टर  अनिवार्य है 
  • स्पेशल कैरेक्टर ऐसा होना चाहिए @#$*
  • पुनः समान पासवर्ड भरे 
  • अपना ई-मेल आईडी  भरे (ध्यान रहे आप जो ई-मेल देंगे उस पर ही आपको नौकरी की जानकारी भेजी जाएगी)
  • स्क्रीन पर दिए गए  कैप्चा  को भरे 
  • प्रविष्ट करे 
  • फिर लॉगिन करे 

इस प्रकिरिया को पूरा करके आप आसानी से शुरू किए गए उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 का लाभ उठा सकते है और UP Berojgari bhatta 2021 के लिए आवेदन कर सकते है 

सहायता केंद नम्बर 

अगर आपको कोई भी शिकायत है तो आप इन दिए गए ई-मेल और फ़ोन नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है

कार्यालय का पता :- गुरु गोविन्द सिंह मार्ग बास मंडी चौराहा लखनऊ  उत्तर प्रदेश , भारत 

सम्पर्क नम्बर :-  (0522) 2638-995 (10:00 AM- 6:00PM)

मोबाइल नम्बर :- (+91)-78394-54211

सम्पर्क  ई- मेल आईडी :- sevayojan-up@gov.in 

अधिकारिक वेबसाइट :- http://sewayojan.up.nic.in/

एक झलक

आज हमने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है, अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हो। 

JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट MPL kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है। 

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे। धन्यवाद।

1 thought on “UP BEROJGARI BHATTA/ उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 : ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version