यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी | What is UPSC in Hindi

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की upsc kya hai? (What is UPSC in Hindi) यूपीएससी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिय? (Eligibility for UPSC exam) यूपीएससी की तैयारी कैसे करे ? यूपीएससी पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

हमारे देश में कई तरह की परिक्षाए आयोजित होती हैं ,उनमें लाखों कैंडिडट हिस्सा लेते हैं उन्ही में से एक हैं UPSC Exam ।जो की भारत में आयोजित होने वाली सबसे  कठिन परीक्षाओं में से एक हैं।

 हम में से बहुत लोग देश की सेवा और रक्षा के लिए कुछ करना चाहते हैं। अगर आप में भी अपने देश के प्रति कुछ करने का जुनून हैं तो UPSC आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं।

 जिसके अंतर्गत आने वाली परीक्षाओं को पास करके आप देश की सेवा और रक्षा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानेंगे -UPSC full form क्या हैं ?UPSC के अंतर्गत होने वाले परिक्षाए कौनसी है? और UPSC exam pattern के बारे में विस्तृत से जानेगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।

यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी | What is UPSC in Hindi

UPSC का इंग्लिश में full Form Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग है।

UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग भारत में आयोजित होने वाली कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। 

जो भारत के चयनित उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व  सेवा (IRS), CDS, SCRA, IRPS जैसे अन्य  24 सम्मानित पदों पर भर्ती करती है।

UPSC की स्थापना 1 oct 1926 को हुई थी, UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा हर साल सिवल सेवा परीक्षा का आयोजीत किया जाता हैं ।

यह सभी Indian सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं के ग्रूप A और ग्रूप B के लिए नियुक्तियां करता हैं , यहाँ में आपको ये जानकारी दे दूँ UPSC (  संघ लोक सेवा आयोग ) की स्थापना अनुच्छेद (Article) 315 के तहत हुई हैं।

अब आइए जानते है कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी  के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएँ कौन -कौन सी है। UPSC पास करने के बाद आपको कौन – कौन से पद पर नियुक्त किया जा सकता हैं! 

  • IAS (Indian Administrative Service )
  • IPS (Indian Police Service)
  • IRS (Indian Revenue Service)
  • IES ( Indian Engineering Service)
  • IES ( Indian Economic Service)
  • CMS( Combined Medical Service )
  • NDA(National Defence Academy)
  • IFS(Indian Forest  Service)
  • CAPF(Central Armed Police Force )
  • Special Class Railway Apprentice 

इत्यादि परिक्षाए इसके अंतर्गत आते हैं !

UPSC करने की योग्यता क्या होनी चाहिए?

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय पर बैचलर डिग्री प्राप्त करना होता हैं। अगर आप पाठ्यक्रम के आख़िरी साल में हैं तो भी आप UPSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आइए अब जानते है कि UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित होने वाले exam pattern क्या है?

UPSC द्वारा आयोजित होने वाली exam pattern तीन प्रकार से होती हैं !

1. Prelims Exam( प्रारंभिक परीक्षा )-

UPSC के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करना होता हैं , जोकि पहला चरण होता हैं । जिसमें आपको 33% अंक प्राप्त करने होते है। इसके साथ ही इस प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी कि आपके प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 1/3 अंक प्राप्त अंक से कम कर लिए जायेगे।

2. Mains Exam( मुख्य परीक्षा )- 

prelims exam clear करने के बाद candidate को मुख्य परीक्षा पास करना होता हैं ये second stage होता हैं और ये अंतिम परीक्षा होता हैं !इसके बाद कैंडिडट का interview लिया जाता हैं।

UPSC mains में 9 पेपर होते है जिनकी अवधि 5-7 दिनो की होती है। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने पेपर 1 से पेपर VII तक प्रत्येक में कम से कम 25% स्कोर करना अनिवार्य है।

3. Interview- 

दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद कैंडिडट का इंटर्व्यू लिया जाता हैं , जिसमें कैंडिडट से general interest के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे कैंडिडट की मानसिक और न्याय लेने की को परखा जाता है।

 जिसके आधार पर आपका चयन होता हैं !

ये थे UPSC के exam पैटर्न जिनके आधार पर आपका UPSC के अंतर्गत आने वाले exam जिनके पद के लिए  आपका चयन होता हैं ।

Paper Type No of Questions Marks Duration 
General Studies IObjective 1002002 hours 
General Studies II (CSAT)Objective 802002 hours

UPSC ki taiyari kaise karen | UPSC Exam Preparation in Hindi

यहाँ हम आपको आने वाले यूपीएससी 2021 के परीक्षा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है । जिनकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छी रणनीति तैयार कर सकते है।

खुद को तैयार करे?

यूपीएससी की तैयारी करने से पहले आपको खुद से यह सवाल करना है कि आप यूपीएससी क्यों करना चाहते है? 

जवाब मिलने के बाद खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करे । और अपने लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दे।

टाइम टेबल बनायें

किसी भी कार्य को करने के लिए एक अनुशासन का होना बहुत ही ज़रूरी है। ऐसे में जब आप एक ऐसे सम्मानित अधिकारी पद पाने के लिए खुद को तैयार कर रहे है तो आपको अपने लिए आरामदायक समय सीमा तय करनी चाहिय। जिसके अंतर्गत आप अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर पाये।

UPSC सिलेबस को ठीक से जाने 

सबसे पहले आप यूपीएससी की जिस भी पद की तैयारी करने जा रहे हो आपको उससे जुड़े हर पाठ्यक्रम की गहन जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है।

जिससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपको कौन सी पुस्तकों का अध्ययन करना है जिसे आपको अपने विषय को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी।

करेंट अफ़ेयर्स का अध्ययन करे

यदि आप सचमुच में एक IAS/ IPS/IFS या  officer या किसी भी अन्य अधिकारिक पद में दिलचस्पी रखते है। तो आपको अपने देश के साथ दूसरे देश के बारे में अहम जानकरी होना चाहिय। 

इसके लिए आप अपने दिनचर्या में न्यूज़ पेपर को शामिल करे, बिना national और international खबरों को जाने बिना किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर सकते है। इसके साथ ही आपको अवार्ड और महत्वपूर्ण रैंकिंग के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है 

NCRT की बुक पढ़े 

यूपीएससी के अंतर्गत आने वाले किसी भी इग्ज़ाम को पास करने के लिए आपको एनसीआरटी की कक्षा 6-12 तक की सभी पुस्तकों का अध्ययन करना होता है। जहाँ आपको अपने देश और अन्य देश के संस्कृति, सभ्यता के बारे में बहुत ही सुसंगत रूप से जानकारी प्राप्त होती है।

उत्तर लेखन का अभ्यास करे

यूपीएससी हमेशा से ऐसे उम्मीदवार की तलाश में रहता है जिसकी उत्तर लेखन की कला अच्छी हो, क्योंकि यूपीएससी इग्ज़ाम में आपके पास समय बहुत आभाव होता है।

 ऐसे में अगर आप किसी उत्तर को लिखने में ज़्यादा समय देते है तो आपसे बहुत से सवाल छूट जायेगे। इसलिए सबसे पहले आपको अपनी उत्तर लिखने पर ध्यान दे और किसी भी उत्तर को कम से कम शब्दों में अच्छे से समझने का प्रयास करे। आप अपने उत्तर लेखन को हर रोज़ अभ्यास से और भी अच्छा बनाने की कोशिश करे। 

यूपीएससी के नोट्स बनाए 

जैसा कि आप जानते है कि यूपीएससी का Syllabus बहुत ही ज़्यादा है। ऐसे में अगर आप यूपीएससी इग्ज़ाम के तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण विषय पर नोट्स बनाना शुरू कर देंगे तो आपको महत्वपूर्ण बातों को याद रखने में आसानी होगी और अपने नोट्स और स्टडी भी एक साथ हो जाएगी।

पुराने यूपीएससी पेपर को सॉल्व करे 

यदि आप पहली बार UPSC की तैयारी कर रहे हैं, और UPSC में कैसे question किये जाते हैं, और कौन -कौन से विषयों से संबंधित प्रशन किये जाते हैं, इसमें आपको सबसे ज़्यादा मदद UPSC के बीते वर्षों के question पेपर द्वारा मिल जाएगी। जिससे आपको ये मदद मिल जाएगी की UPSC में किस तरह के प्रशन किए जाते हैं जिसके हिसाब से आप आगे की तैयारी कर सकते हैं!

यह एक काफ़ी कारगर तरीक़ा है इसे आपको एक अच्छा अंदाज़ा मिल जाता है की यूपीएससी में हर साल किस  तरह से क्वेस्चन  पूछे जाते है। जिसे आप आने वाले इग्ज़ाम के लिए पहले से ही तैयार हो सकते है।

वैकल्पिक विषय का चुनाव करे 

यूपीएससी इग्ज़ाम के लिए वैकल्पिक विषय का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए जल्दीबाज़ी में आ कर वैकल्पिक विषय का चुनाव ना करे, फ़ाइनल टैली में वैकल्पिक विषय का 500 अंक भी जोड़ा जाता है।

ऐसे में आपको अपने लिए उस विषय का चुनाव करना है जिसमें आपको ज़्यादा दिक़्क़त ना आती हो या आप जिसको आसानी से समझ पाते है।

सकारात्मक बने 

आप एक ऐसे इग्ज़ाम को देने जा रहे है जो सम्मानित होने के साथ काफ़ी ज़िम्मेदारी वाला भी है। इसलिए सबसे पहले अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को आने दे और नेगेटिव ऊर्जा से दूर रहे। कई बार आपके सामने ऐसी प्रस्थितियाँ उत्पन्न होगी जो आपको नकारात्मक विचारो की ओर ले जा सकती है। ऐसे में आपको अपनी समझ से सारे निर्णय लेने होंगे जो समाजकल्याणी हो।

FAQ – 

Q.1 क्या मैं आईएएस बन सकता हूँ ?

Ans :- जी हाँ यदि आप आईएएस बनना चाहते है तो आपको यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली (CSE) civil service examination को पास करना होगा।

Q.2 यूपीएससी के लिए योग्यता?

Ans :- यूपीएससी करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजूएशन पूरा करना होता है उसके बाद ही आप इस इग्ज़ाम में बैठ सकते है।

Q.3 UPSC से क्या बनते है?

Ans :- यूपीएससी के अंदर ग्रूप A और ग्रूप B  के अंतर्गत 24 पोस्ट आते हैं जिसमें इग्ज़ाम के ranking अनुसार आपको पद पर नियुक्त किए जाते हैं 

Q.4 यूपीएससी में आने वाली सबसे उचतम पोस्ट कौनसी है?

Ans :- UPSC में top rank Highest Post IPS, IFS और IAS है 

Q.5 यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट/सिलेबस होते हैं

Mains Subject | General Studies Paper -1 Syllabus 

  • General Scinece 
  • History of India & Indian National Movements 
  • Current events of national & International Important 
  • Indian & World Geography- Physical, Social Economic Geography of India & World 
  • Economic & Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.
  • Indian Polity & Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Rights issues, Public Policy, etc.
  • General issues on Environmental ecology, Bio-diversity & Climate change   

2. CSAT Syllabus ( General Studies- 2 Paper)

  • Logical reasoning & Analytical ability 
  • Comprehension
  • Interpersonal Skills including communication skills 
  • Decision Making & Problem Solving 
  • General Mental ability 
  • Basic numeracy  

Optional Subject 

  1. Physics 
  2. Chemistry 
  3. Biology
  4. Indian History
  5. Statics 
  6. Electrical Engineering 
  7. Economics
  8. Medical Science 
  9. Mathematics 
  10. Botany 
  11. Civil Engineering 
  12. Agriculture 
  13. Essay
  14. Psychology
  15. Animal Husbandry & Veterinary 
  16. Anthropology
  17. Philosophy
  18. Political Science 
  19. Law
  20. Management
  21. Mechanical Engineering
  22. Statstics
  23. Anthropology
  24. Zoology 
  25. Sociology 

IAS Option Literature Subjects कौन से है?

  • Assamese
  • Dogri
  • Bodo
  • English 
  • Hindi
  • Bengali 
  • Gujarati 
  • Kashmiri
  • Kannada
  • Maithili
  • Konkani
  • Manipuri
  • Malayalam
  • Nepali
  • Marathi
  • Punjabi
  • Santhali
  • Tamil
  • Sanskrit
  • Sindhi
  • Urdu
  • Oriya
  • Telugu

Q.6 UPSC के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans :- यूपीएससी में आवेदन करने के लिए आप UPSC Website पर जा कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q.7 आईएएस बनाने के लिए सबसे कम कितने अंक चाहिय? 

Ans :-

Allocated ServicesGeneral Last RankOBC Last Rank SC Last RankST Last Rank
IAS Indian Administrative service 92457492528
IFS Indian Foreign Service 134450468603
IPS23480638645
IRS (IT)239485602674

Q.8 यूपीएससी के अंतर्गत किसी पोस्ट का इग्ज़ाम होता है? Which Post comes under UPSC exam 

 Ans :-

Grade Designation 
Junior ScaleAssistant Secretary in Government of India 
Senior Scale Under Secretary in  Government of India 
Junior Administrative GradeDeputy Secretary in Government of India / District Magistrate
Selection GradeDirector in Government of India / Divisional Commissioner
Senior Administrative  Grade 
Higher Administrative GradeAdditional Secretary in Government of India / Principal Secretary in State Government / Secretary to Government of India / Chief Secretary / Cabinet Secretary 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की UPSC kya hai? UPSC Syllabus, Exam Preparation, Post, Subjects आदि के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version