Ola Me Gadi Kaise Lagaye- बस करे ये काम और कमाए 50 हजार से 1 लाख महीना

Ola Me Gadi Kaise Lagaye 2023 : अभी हम में से ज्यादातर लोग अपने कैब बुकिंग ऑनलाइन ही Ola, Uber जैसे सर्विसेस के माध्यम से ही करते हैं। इन एप्स का सर्विस हर एक बड़े शहर से लेकर काफी सारी छोटे शहरों तक पहुंच गया है। और एन एक्स के जरिए ऑनलाइन कैब बुकिंग करने का एक्सपीरियंस और भी स्मूथ बन गया है।

हम सभी Ola app का यूज करके क्या बुकिंग तो जरूर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ओला ऐप पर आप अपनी गाड़ी लगा सकते हैं और उससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

Ola मैं आप अपने कैब के अलावा भी ऑटो रिक्शा और बाइक के राइट को भी ऐड कर सकते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि ओला में अपनी गाड़ी कैसे लगाएं? ओला में गाड़ी लगाने के लिए क्या करना चाहिए? ओला में गाड़ी चलाने के लिए क्या करना पड़ता है? ओला में कितनी कमाई होती है? यदि नहीं तो आप सही जगह आए है।

इस पोस्ट में हमने ओला में गाड़ी कैसे लगाएं इसके बारे में हर संभव जानकारी प्रदान किया हुआ है। इसमें हमने ओला में गाड़ी लगाने के लिए आपको क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। और ओला में कार अटैच करने के फायदे क्या है? और उसका क्या प्रोसेस है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताया हुआ है।

साथ में हमने यह भी बताया है कि कैसे आप अपने ऑटो रिक्शा या बाइक को भी ओला के साथ जोड़ सकते हैं और काम करके पैसा कमा सकते हैं।

ओला में गाड़ी लगाकर पैसे कमाने के अलावा दोस्तो आप इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई कर सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके अच्छे फॉलोअर्स होना जरूरी है।

हमने इंस्टाग्राम से फॉलोअर्स बढ़ाने से जुड़ा एक आर्टिक्ल Instagram Par Follower Badhane Wala App लिखा है जिसमें आपको कुछ बढ़िया एप्प के बारे में जानकारी दी है आप उस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है। 

Ola Cabs में गाड़ी लगाने के फायदे

ओला भारत और भारत के अलावा भी कई विदेश के कंट्री में भी काफी ज्यादा मात्रा में पॉपुलर है। और लोगों में इतना पॉपुलर होने के कारण रोजाना लाखों लोग ओला के माध्यम से अपना ऑनलाइन कैब है बुकिंग करवाते हैं। इसी कारणों से ओला में अपनी गाड़ी लगाने के फायदे काफी बढ़ जाते हैं। तो चलिए देख लेते हैं ओला में अपना गाड़ी लगाने के क्या फायदे हैं।

  • आपको आपके समय के हिसाब से फ्लैक्सिबल वर्किंग आवर में काम करने का सुविधा मिलता है। आप अपने मनमर्जी के हिसाब से किसी भी समय पर काम कर सकते हैं।
  • आपको आपके ओला rides से कमाए गए हर पैसे को प्रतिदिन आपके बैंक अकाउंट में दे दिया जाता है।
  • आपको 24/7 का हेल्पलाइन मिलता है आपने किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए।
  • 100 से ज्यादा शहरों पर आपको काम करने का ऑप्शन मिलता है।

Ola  में गाड़ी लगाने के लिए क्या (Documents)चाहिए?

Ola मैं अपनी गाड़ी लगाने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स आपके पास रहना आवश्यक हैं इन डाक्यूमेंट्स का लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।

मालिक का डॉक्यूमेंट्स

  1. PAN card
  2. कैंसल्ड चेक बुक या पास बुक।
  3. आधार कार्ड।
  4. पते का प्रमाण/एड्रेस प्रूफ

गाड़ी का डॉक्यूमेंट्स

  1. गाड़ी का RC
  2. गाड़ी का परमिट
  3. गाड़ी के इंश्योरेंस का डॉक्यूमेंट्स

ड्राइवर के डॉक्यूमेंट्स

  1. ड्राइविंग लाइसेंस
  2. आधार कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ

Ola में गाड़ी अटैच करने के प्रकार

Ola में अपना गाड़ी लगाने के लिए आपको कुछ अलग अलग तरीके के का ऑप्शंस/प्रकार मिलता है। ये प्रकार है:

  1. Attach Car/Cab: अगर आप individual व्यक्ति है और आप ओला में अपना गाड़ी/कैब लगाना चाहते है ये ऑप्शन आपके लिए है।
  2. Attach a Fleet: आप अपने या अपने कंपनी के मल्टीपल गाड़ी को अटैच करके Ola Fleet Operator बन सकते है।
  3. Attach Auto or Bike: अभी आप ओला पर अपना ऑटो या बाइक भी डाल सकते है।

ओला में कार कैसे लगाये?

Ola में अपना गाड़ी लगाने का काम पूरी तरह से ऑनलाइन नही हो सकता, इसका कुछ पार्ट ऑनलाइन हो जायेगा और कुछ काम आपको ऑफलाइन आपके शहर में मौजूद ओला के ऑफिस में जाके करना पड़ेगा। Ola में गाड़ी कैसे लगाए इसका स्टेप्स हम नीचे दे रहे है, इसे फॉलो करके आप अपने गाड़ी को Ola पर attach कर सकते है।

आप चाहे तो बिना ऑनलाइन एप्लीकेशन डाले भी आपके नजदीकी Ola के ऑफिस में कॉन्टैक्ट करके भी अपने गाड़ी हो ओला के साथ जोड़ सकते है।

Ola Partner Portal से गाड़ी या फ्लीट जोड़े 

स्टेप 1: सबसे पहले Ola Partner Portal पर विजिट कीजिए।

स्टेप 2: अपना कार/कैब जोड़ने के लिए Attach my Car के विकल्प को चुनिए, और अगर आप अपना Fleet Attach करना चाहते है तो Attach a Fleet पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: इसके बाद के पेज में आपको आपका Full Name, Phone Number, और City डालने के बाद Submit Your Application के बटन पर क्लिक करके अपने Cab या Fleet जोड़ने का एप्लीकेशन डाल दीजिए।

स्टेप 4: Application Submit करने के बाद आपके शहर के ओला के रीजनल ऑफिस से आपको 24 घंटे के अंदर कॉन्टैक्ट किया जाएगा।

स्टेप 5: इसके बाद Ola के तरफ से आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस में बुलाया जाएगा।

स्टेप 6: आपके कार का स्टेंडर और सूटेबिलिटी का ऑडिट किया जाएगा।

स्टेप 7: इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर का भी उनके स्टेंडर्स के हिसाब से टेस्ट/ऑडिट लिए जायेगा।

स्टेप 8: ड्राइवर को Ola के स्टेंडर्स के साथ मैच करने के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा।

स्टेप 9: इसके बाद ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स और कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाने के बाद Ola में कार जोड़ने का प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा।

Ola App से Cab, Bike और Auto कैसे लगाए?

अगर आप Ola partner portal से अपने गाड़ी को अटैच करने जाते है तो वहा पर आपको सिर्फ Cab या Fleet को जोड़ने का ही सुविधा मिलता है। लेकिन आप Ola Partner ऐप से Cab ke साथ साथ ऑटो और बाइक भी ओला में जोड़ सकते है। Ola में ऐप के मदद से अपने बहन को जोड़ने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए:

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Ola Driver app को अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए।

स्टेप 2: एप्स को ओपन करके परमीशंस को allow कर दीजिए।

स्टेप 3: Register button पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: अपना भाषा सिलेक्ट कीजिए और NEXT कीजिए।

स्टेप 5: Continue with Phone Number पर क्लीक कीजिए।

स्टेप 6: अपना फोन नंबर डालकर नेक्स्ट कीजिए।

स्टेप 7: इसके बाद आप के नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको डाल कर ओटीपी वेरीफिकेशन कीजिए।

स्टेप 8: अभी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, और अपना सिटी डालकर terms and conditions को टिक करके Continue कीजिए।

स्टेप 9: Start Application पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 10: आपके गाड़ी का कैटेगरी सिलेक्ट करके गाड़ी का नंबर डालिए और CONTINUE कीजिए।

स्टेप 11: इसके बाद Profile picture, Driver, License number, Driving License, Aadhar Card, Registration Certificate (RC), Vehicle Insurance, Payment Details डालकर और उनके फोटो खींच कर अपलोड करके एप्लिकेशन डाल दीजिए।

एप्लिकेशन डालने के बाद Ola के टीम से कांटेक्ट करके आगे के स्टेप्स समझकर बाकी काम कंप्लीट कर लिया जाएगा।

Conclusion/निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने ola me gadi kaise lagaye, ola me auto kaise lagaye, इस विषय का संबंधित हर एक जानकारी प्रदान किया हुआ है और स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ बताया हुआ है कि कैसे आप ओला के पार्टनर पोटलिया फिर इनका ऐप यूज करके अपने कैब, fleet या फिर अपनी ऑटो और बाइक को भी उड़ा के साथ जोड़ सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि, ऊपर बताए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको ओला में अपनी गाड़ी लगाने के संबंधित और कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा। अगर फिर भी आपको बोला मैं अपनी गाड़ी लगाने में किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है या आपको किसी प्रश्न का उत्तर जानना है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.