LG G8X ThinQ Dual Screen | अब काम करना हुआ आसान डूअल स्क्रीन के साथ

हेलो बहुत टाइम बाद LG मार्केट में फिर से धूम मचाने आ गया है अपने न्यू डिवाइस LG G8X ThinQ के साथ। LG जो की बहुत टाइम से Indian market में अपना कोई फ़ोन लॉंच नही किया था।

लेकिन LG ने इस बार अपना जो नया डिवाइस लॉंच किया है वो कोई आम फ़ोन नही है ना ही वो LG के पुराने Cell-Phone के जैसा है।

LG ने इस बार अपने नए डिवाइस LG G8X ThinQ को Dual Screen के साथ लॉंच किया है जी है Dual Screen Phone, इसका मतलब अब एक फ़ोन में दो स्क्रीन देखने को मिलेगी हमें।

LG G8XLG G8X ThinQ Dual Screen front display

LG ने अपने नए डिवाइस को dual Screen के साथ तो लाया ही है साथ ही में इस फ़ोन को 360 डिग्री तक मूव किया जा सकता है ।

इस डिवाइस में हमें Qualcomm Snapdragon का 855 Octa-core प्रॉसेसर देखने को मिलता है इसके साथ 6.4 इंच की FullVision G-OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है यहाँ और screen resolution 2340 X 1080 जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। प्रटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का यूज़ किया गया है ।

LG ने इस फ़ोन के साथ दावा किया है की अपने ना तो कोई ऐसा फ़ोन देखा होगा ना ही यूज़ किया होगा ये फ़ोन आपको एक अलग ही experience देगा जो अपने इसे पहले किसी भी ऐंड्रॉड फ़ोन में नही किया होगा।

Dual Display के साथ एक साथ ज़्यादा multi-tasking, अच्छी गेमिंग experience, Dual video calling, get more space for typing, experience next leavel Browsing   और भी बहुत कुछ।

इस डिवाइस में LG ने बहुत से बदलाव किए है जैसे की 3D sound experience के लिए DTSX का यूज़ किया गया है Sound को और भी Immersive बनाने के लिए 2.4W का audio सिस्टम दोनो साइड यूज़ किया गया है 

LG G8X ThinQ Dual Screen gaming joypad

Gaming को काफ़ी ध्यान में रखा गया है dual स्क्रीन वाले इस फ़ोन की एक स्क्रीन को गेमिंग pad बना सकते है .

LG G8X ThinQ Basic Details

  • LG Dual Screen: Work, Play & Multi-Task Like Never Before with 360 Degree Free-Stop Hinge & Folding Design
  • Dual 16.25 cm (6.4) OLED FullVision display with 2340 x 1080 resolution provides excellent picture quality with more details, bright colours and crisp clarity
  • 32MP front-facing camera, and 12MP OIS and 13 MP wide-angle camera provide plenty of possibilities to capture perfect photos and videos
  • Qualcomm Snapdragon 855 Octa-Core with 6GB RAM | 128GB, Dual SIM (Nano + Nano) Dual-Standby (4G+4G)
  • Premium Audio with Balanced Stereo Speakers, DTS:X 3D Surround, 32-bit Hi-Fi Quad DAC
  • LG Game Pad: Second screen doubles as a virtual joystick or game controller for mobile gaming
  • In Screen Finger Print Sensor, IP68 Water & Dust Proof, Longer-Lasting 4,000 mAh Battery, Android 9 (Pie)
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

Technical Details

OSAndroidTM 9 (Pie)
RAM6 GB
Item Weight191 g
Product Dimensions15.9 x 0.8 x 7.6 cm
Batteries:1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model numberLMG850EMW
Wireless communication technologiesBluetooth, WiFi Hotspot
Connectivity technologiesGPRS, EDGE, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, GPS, Modem function, USB Connectivity, Browser, Bluetooth Tethering, Bluetooth, USB 3.0, USB OTG
Special featuresDual SIM, GPS, Music Player, Video Player, In-Display Fingerprint Recognition, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Barometer
Display technologyOLED
Other camera features32MP
Form factorTouchscreen Phone
Weight191 Grams
ColourAurora Black
Battery Power Rating4000
Whats in the boxHandset, Detachable Dual screen, Charger, Quick Start Guide, Earphones, USB Data Cable and SIM Ejector Pin & warranty card
एक झलक 

आज हमने LG G8X ThinQ Dual Screen से सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है, अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हो। 

JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट MPL kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है। 

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.