Phone under 15000 | ऐसे फ़ोन जिसमें RAM, Storage और FHD डिस्प्ले सब मिलेगा

आज कल Smartphone लेना एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम हैं वो भी तब जब हमारा बजट फ़िक्स हो। फ़ोन लेते समय काफ़ी चीजों का ध्यान रखना होता हैं कही ऐसा फ़ोन ना ले लू जिसको लेने के बाद ये सोचूँ की इससे अच्छा भी ऑप्शन था। तो अगर आप भी इस कश्मकश में हैं तो आज मैं इस पोस्ट में आपको ऐसे Top 5 camera phone under 15000 के बारे में बताऊँगा।

इन फ़ोन को पूरी रीसर्च के बाद आपके लिए लाया गया है जिससे आपको एक बेहतरीन फ़ोन मिले।

जो आपकी इस प्रॉब्लम को पूरी तरह से सॉल्व कर देगा और आप आसानी से इन में से कोई भी फ़ोन ले पायेंगे और बाद में आपको कभी यह  सोचने की ज़रूरत भी नही पड़ेगी की यह कही ग़लत डील तो नही थी। तो चलिय जानते हैं ऐसे फ़ोन जिनको आप 15000₹ में ख़रीद सकते हैं 

Top 5 camera phone with good battery backup under 15000

हम जब भी कोई Phone लेने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग़ में यह सवाल आता हैं की क्या इस बजट में अच्छा Camera वाला phone मिलेगा? कितना storage मिलेगा? प्रॉसेसर कैसा होगा? क्या RAM कम तो नही मिलेगा RAM सही तो होगा, display तो अच्छी होगी ना?

अगर ऐसे सवाल आपको भी परेशान कर रहे हैं तो अब टेन्शन फ़्री हो जाए।

आज हम ऐसे ही कुछ Smartphone के बारे में जानेगे जिनमे आपको अच्छा Camera तो मिलेगा ही साथी ही RAM ज़्यादा होगा Display क्वालिटी और storage भी ऐसा मिलेगा जो आपकी हर कश्मकश को दूर कर देगा।

तो आइय देखते हैं Top 5 SmartPhone under 15000 with Best Camera/ RAM/ Display Quality and Storage के साथ ।

(1)Samsung Galaxy M21

सैमसंग गैलिक्सी M21 6000mAH वाले इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा मिलता हैं जो 48MP(F2.0)+ 8MP(F2.2)+5MP(F2.2) के कैमरा के साथ आता हैं ।

48MP इसमें main कैमरा हैं और 8MP को अल्ट्रा वाइड के लिए यूज़ कर सकते और 5MP डेप्थ यूज़ के लिए दिया गया हैं।

Samsung M21 phone under 15000

20MP कैमरा (F2.2) aperture के साथ मिलेगा इसमें आपको 6.4इंच की FHD डिस्प्ले मिलती देखने को मिलती हैं जो की 2340 x 1080 पिक्सल रेज़लूशन मिलता हैं जो 16M कलर को सपोर्ट करता हैं। 

2.3GHz Exynos 9611-Octa Core processor मिलता हैं जो ऐंड्रॉड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता हैं इसके दो मॉडल आते हैं 4GB/64GB और 6GB/128GB वाले की प्राइस आप हैं 

buy now button amazon

(2)OPPO F11

Dual कैमरा वाला यह फ़ोन 48MP+5MP कैमरा के साथ आता हैं जिसकी हेल्प से आप portrait, slow-motion विडीओ और panorama पिक्चर क्लिक कर सकते हैं और 16MP का front कैमरा मिल जाता हैं जो अल्ट्रा नाइट मोड में सेल्फ़ी के लिए काफ़ी अच्छा हैं   

OPPO F11 best gaming phone under 15000

इसमें आपको  6.5इंच की FHD डिस्प्ले मिलती हैं जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज़लूशन के साथ आता हैं। 4020mAH की बैटरी देखने को मिलती हैं 2.1 GHz MediaTek Helio P70 octa core processor मिलता हैं जो hyper boost टेक्नॉलजी के साथ आता जो Gaming में आपकी काफ़ी हेल्प करेगा । और यह  ऐंड्रॉड colorOS v6.0 पर आता हैं आप इसको बाद में अप्ग्रेड कर सकते हैं।

जल्द ही इसको Amazon से बुक करे ऑफ़र ख़त्म होने से पहले :-

buy now button amazon

(3) Samsung Galaxy M30s

ट्रिपल कैमरा वाला यह फ़ोन 4GB/64GB storage के साथ आता हैं जिसकी प्राइस हैं 14,999 वही 6GB/128 वाले की प्राइस हैं 16,999₹ इस फ़ोन में आपको 48MP+8MP+5MP कैमरा देखने को मिलता हैं 6000mAh वाले इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज हो उसके लिए यह आपको 15W का फ़ास्ट चार्जर मिलता हैं।

samsung_galaxy_m30s

ऐंड्रॉड V9.0 (Pie) वाला यह फ़ोन 2.3GHz + 1.7GHz Exynos 9611 octa core processor के साथ आपको इसमें super AMOLED display मिलता हैं 

buy now button amazon

(4) Redmi Note 8

camera phone under 15000 में यह भी एक अच्छा फ़ोन हैं जो Redmi की ओर से लॉंच किया गया हैं यह 6GBRAM और 128GB storage और 4GB/128GB।इसको आप 4 कलर में ख़रीद सकते है

Redmi Note 8 smartphone under 15K

Amazon से इसको ख़रीद सकते हैं buy now button पर क्लिक करके :-

buy now button amazon

Redmi Note 8 में हमें quad कैमरा देखने को मिलता हैं जो 48MP+8MP के AI कैमरा के साथ आता हैं  इसमें सेल्फ़ी कैमरा 13MP का मिलता हैं  6.5इंच वाला यह फ़ोन 2.0GHz Qualcomm Snapdragon 665 octa core processor के साथ मिलेगा जिसमें आपको ऐंड्रॉड V9.0 मिलता हैं।

4000mAH बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए इसमें आपको 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता हैं  साथ में डूअल कोरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन देखने को मिलता हैं।

(5) Vivo U20

Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core processor वाला यह फ़ोन आपको 6.53इंच डिस्प्ले के साथ 1080 x 2340 pixels resolution के साथ मिलेगा।

Vivo U20 phone under 15000

ट्रिपल कैमरा वाले इस फ़ोन में 16MP+8MP+2MP में Sony का IMX499 sensor का यूज़ किया गया हैं 5000mAH वाली बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें आपको 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा।

4GB/64GB storage और 6GB/64GB वाला फ़ोन की जानकारी आप ऐमज़ान से ले सकते है 

buy now button amazon

एक झलक – 

आज हमने इस Top 5 Phone under 15000 जिनमे RAM/Storage और कैमरा से जुड़ी सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के share करे और सोशल मीडिया पर भी share करे

अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हो।

और अगर आपको कोई भी परेशानी हो रही हो ये ऑफ़र लेने में तो कॉमेंट करके बताए आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट Top 10 Earbuds Under 2000₹  को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है। 

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.