UAN Number kaise pata kare 2023 :-नौकरीपेश में कार्यरत कर्मचारियों के सेविंग का एक बड़ा हिस्सा उनके PF अकाउंट में हर महीने उनकी कम्पनी द्वारा जमा किया जाता है। जिसे व्यक्ति अपने कार्यकाल या अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद निकाल सकता है।
पीएफ़ अकाउंट से पैसे निकलने हो या फिर पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो इसके लिए हमें UAN यानी Universal account number की ज़रूरत होती है।
ऐसे में यदि आपको अपना UAN नम्बर नहीं पता है और आप जानना चाहते है कि अपना यूएन नंबर कैसे पता करें? epf uan number kaise pata kare? मोबाइल नंबर से uan नंबर कैसे निकाले? या आधार कार्ड द्वारा uan नंबर कैसे पता करें? तब इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Table of Contents
UAN Number kaise Nikale 2023
UAN यानी Universal account number यह एक 12 अंको का नम्बर होता है। जो प्राइवेट कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को EPFO द्वारा दिया जाता है।
जिसकी मदद से कर्मचारी अपने PF खाते में जमा होने वाले पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि को कर्मचारी बार-बार किसी संस्था को छोड़ कर किसी अन्य संस्था में जाता है तब उसका पीएफ़ नम्बर अलग-अलग हो सकता है। लेकिन यूएएन नम्बर वही रहेगा।
ऐसे में कर्मचारी एक ही UAN नम्बर के द्वारा यह आसानी से पता कर सकता है कि उसने अभी तक जिन-जिन कम्पनी में कार्य किया है।वहाँ उसके पीएफ खाते में कितने रुपए जमा किए गए है।
UAN number या PF नम्बर पता करने के निम्नलिखित तरीके है जिनके जिनके बारे में हम आज जानेगे –
आधार नंबर से UAN नंबर कैसे निकाले?
Step 1:- मोबाइल नम्बर से यूएएन नम्बर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र में जा कर गूगल पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ सर्च करे, या इस लिंक पर क्लिक करे।
Step 2:- अब यूज़र EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएगा, यहाँ आपको Important links वाले सेक्शन में Know your UAN पर क्लिक करे।
Step 3:- अब अपना मोबाइल नम्बर और Captcha डाल कर request OTP के बटन पर क्लिक करे। जैसा कि आप नीचे इमिज में देख सकते है।
Step 4:- अब अपने मोबाइल नम्बर पर आये OTP को डाल कर Captcha भर कर Validate OTP पर क्लिक करे।जैसा कि नीचे दिये गये पिक्चर में किया गया है –
Step 5:- अब अपना नम्बर नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार या पैन कार्ड नम्बर डाल कर captcha भर कर Show my UAN वाले बटन पर क्लिक करे। जैसा की पिक्चर में देख सकते है।
Step 6:- आपका UAN नम्बर खुल जाएगा इसका स्क्रीनशॉर्ट ले ले या फिर कही अपना UAN नम्बर लिख कर रख ले।
यह भी पढ़े –
इन चार तरीक़ों से घर बैठे जान सकते है 2 मिनट में अपना पीएफ बैलेंस–
SMS द्वारा UAN नंबर कैसे पता करें?
UAN नंबर नहीं है तो क्या करें? अगर आप भी यही सोच रहे है तब अब सोचने की ज़रूरत नहीं है। जैसा की अभी अपने ऊपर जाना की कैसे ऑनलाइन बिना किसी दिक़्क़त के UAN नम्बर पता किया जा सकते है।
चलिए अब जानते है की SMS के द्वारा UAN नम्बर कैसे पता करे।
- मेंसेज के ज़रिये UAN नम्बर पता करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO पर रजिस्टर मोबाइल नम्बर से EPFOHO UAN लिख कर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा।
- मेंसेज भेजने के बाद आपको EPFO की तरफ़ से एक SMS आएगा, जिसमें आपके UAN नम्बर, PF Balance और आख़िरी भुगतान राशि की जानकारी मिलेगी।
SalarySlip से UAN नम्बर कैसे निकले?
इन तरीके के अलावा यूएएन नम्बर पता करने के लिए वेतन रसीद का भी सहारा ले सकते है।
वेतन रसीद प्राप्त करने के लिए अपनी कम्पनी में HR डिपार्टमेंट से सम्पर्क कर सकते है। जहाँ आपको अपने पीएफ़ अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इसके साथ ही वेतन रसीद पर UAN नम्बर और आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होता है वो भी दर्ज होता है। जैसा की नीचे दिये गये वेतन रसीद में देख सकते है।
Missed Call से UAN नम्बर कैसे पता करे?
ऊपर बताये गये निम्नलिखित तरीको के अलावा UAN नम्बर पता करने के लिए आप इस Missed Call सर्विस का भी लाभ उठा सकते है।
हालाँकि इस सर्विस का लाभ लेने के आपका पीएफ अकाउंट नम्बर से आपका रजिस्टर मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए, तभी इस सर्विस का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- यूएएन नम्बर जानने के लिए पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे।
- दो रिंग होने के बाद, कॉल कट जाएगी।
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक SMS आएगा, जहाँ आपके पीएफ अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होगी।
- जैसे की UNA नम्बर क्या है, पीएफ अकाउंट में आख़िरी भुगतान किया हुआ था, पीएफ अकाउंट में कुल कितनी राशि जमा हुई है।
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप अपना uan no kaise pata kare यूएएन नम्बर और पीएफ नम्बर ऑनलाइन अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड के ज़रिये निकाल सकते है। आशा करते है आपको जानकारी पसंद आयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को विज़िट कर सकते है।