म्यूचुअल फंड से ऐसे लिंक करे अपना आधार -
म्यूचुअल फंड से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले म्यूचुअल फंड रजिस्टर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
उसके बाद CAMS का उपयोग करे।
अब https://eiscweb.camsonline.com/PLKYC/ की वेबसाइट पर जाए।
यदि आपका अकाउंट नहीं बना है तब Sign Up करे।
ऐसे फ़्री में डाउनलोड करे कोई
भी मूवी
Swipe Up
Sign up करने के बाद OTP वाले ऑप्शन को सलेक्ट करके Sign in बटन पर क्लिक करे।
अब आधार सीडिंग फॉर्म भरें, साथ ही पूछे जाने पर पैन कार्ड की जानकारी भी भरे।
सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
अपना Aadhar authentication पूरा करने पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे डाल कर सबमिट करे।
अब आपके पास एक एसएमएस आएगा की आपका म्यूचुअल फंड से आधार सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।