नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Airtel, Vodafone, BSNL, Idea, Aircel, jio sim ka number kaise nikale? अपना मोबाइल नम्बर कैसे जाने? किसी भी SIM का Number kaise पता करे? आइडिया सिम का नंबर कैसे पता करें? बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें? Vodafone ka number kaise nikale 2021
आये दिन टेलिकॉम कंपनिया मार्केट में अपने इतने नये प्लान लाते रहते है। और अब सिम भी पहले से कही ज़्यादा सस्ते दाम पर मिल जाती है, जिस कारण हम अपना sim बदलते रहते है।
ऐसे में हमें हर बार 10 अंको का अपना नया मोबाइल नम्बर याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।इसलिए इस समस्या हो ख़त्म करने के लिए सभी मोबाइल कम्पनी ऑपरेटर द्वारा कुछ USSD Code उपलब्ध करायें गये है। जिनकी मदद से आप अपना और दूसरे का मोबाइल नम्बर खुद से पता कर सकते है।
Table of Contents
किसी भी सिम का नम्बर कैसे पता करे?
कई कामों के लिए हमें अपने मोबाइल नम्बर की ज़रूरत होती है। ऐसे में अगर आपको नम्बर याद नहीं तो आप किसी को कॉल करके अपना नम्बर पता कर सकते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की मोबाइल में रीचार्ज नहीं होता ऐसी अवस्था में अगर आपको अपने टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध यूएसएसडी कोड पता हो तो आपका काम आसान हो जाता है।
USSD code लगभग हर एक मोबाइल कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना मोबाइल नम्बर जान सकते है।
आज हम आपको Jio, BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Reliance के USSD code बताने जा रहे हैं।
आइडिया सिम का नंबर कैसे पता करें
तो चलिए अब ये जानते हैं कि आइडिया सिम का नंबर कैसे पता करें, idea सिम का नम्बर पता करने के लिए कौन से USSD Code यूज़ किया जाता हैं।
- *1#
- *789#
- *131*1#
- *125*9#
- *147#
- *616*6#
- *147*8*2#
- *147*1*3#
- *131#
Airtel sim ka number kaise nikale
एयरटेल सिम का नम्बर पता करने के लिए कौन -कौन से USSD कोड उपयोग किये जाते हैं वो निम्नलिखित हैं –
- *121*1#
- *1#
- *282#
- *140*175#
- *141*123#
- *121*9#
- *400*2*1*10#
बीएसएनएल सिम नम्बर कैसे निकाले
BSNL सिम का नम्बर कैसे निकाले उसके लिए कौनसी USSD कोड यूज़ किये जाते हैं वो निम्नलिखित हैं-
- *222#
- *1#
- *99#
VI sim ka number kaise nikale
वोडफ़ोन और आइडिया अब एक ही कम्पनी बन गयी है ऐसे में अगर आप VI के उपभोगता है और VI का नम्बर जानना चाहते है तो उसके लिए आप VI USSD Code का उपयोग कर सकते है।
- *199#
वोडाफ़ोन सिम नम्बर कैसे निकाले
वोडाफ़ोन सिम नम्बर निकलने के लिए कौनसे USSD कोड यूज़ किए जाते हैं वो कुछ इस तरह से हैं –
- *777*0#
- *1#
- *111*2#
- *131*0#
- *555#
Jio sim नम्बर कैसे निकाले
जीयो का सिम आज कल लगभग सभी लोग यूज़ करते हैं तो आइए जानते हैं अगर जीयो सिम नम्बर भूल जाते हैं तो कौन से USSD कोड का उपयोग करके आप अपना जीयो सिम नम्बर पता कर सकते है।
- Call 1299
- MyJio App
- *1#
Reliance सिम का नम्बर कैसे निकाले
रिलायंस एक बहुत ही पुरानी टेलिकॉम ऑपरेटर है रिलायंस सिम नम्बर कैसे पता करे उसके लिए कौन से USSD कोड का उपयोग करे, वो निम्नलिखित हैं –
- *1#
- *111#
सिम का नम्बर भूल जाने पर कैसे पता करे
दोस्तों मैंने आपको ऊपर हर एक कम्पनी का यूएसएसडी कोड की जानकरी दी है। यदि आप अपना नम्बर किसी कारणवश भूल भी जाते है तो बिना किसी से पूछे कैसे आप अपना मोबाइल नम्बर पता कर सकते है।हो सकता है ऊपर बताये गये कुछ कोड आपके राज्य में काम ना करे, इसलिए आप सभी कोड का यूज़ करे।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे किसी भी Sim का number पता करे? आज हमने मार्केट में चल रही कंपनियो के यूएसएसडी कोड की जानकरी प्राप्त की।
आशा करता हूँ आपको मोबाइल नम्बर कैसे पता करे इसे जुड़ी पूरी जानकरी इस लेख में प्राप्त हो गयी होगी।अगर यहाँ किसी कम्पनी का यूएसएसडी कोड की जानकरी नहीं दी गयी है तो आप हमें कॉमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है। आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।