नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Jio Sim का Number Kaise pata kare? जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें, जिओ नंबर चेक करने के लिए क्या करे? और जिओ नंबर चेक करने के लिए कोड 2021-22 क्या है ?
हमारे साथ कई बार ऐसा होता की हम अपना मोबाइल नम्बर बिल्कुल भूल जाते हैं। कई बार बहुत याद करने के बाद भी हम अपना मोबाइल नम्बर याद नहीं आता। दोस्तों हमसे बहुत से लोग जियो का सिम यूज़ करते हैं। और कई बार हम अपना मोबाइल नम्बर भी भूल जाते हैं । ऐसा मेरे साथ भी होता हैं।
क्यूँकि हम इस भाग – दौड़ की ज़िंदगी में अक्सर छोटी – छोटी चीज़ें भूल जाते हैं।तो यहाँ हम जानेंगे की अगर आप जीयो का सिम यूज़ करते हैं और उसका नम्बर भूल जाते हो तो jio number kaise nikale?
Jio Sim Number kaise Pata kare?
#Step1- देखिए सबसे आसान तरीक़ा है की Jio या अन्य किसी सिम का number पता करने के लिए या तो आप किस के नम्बर पर कॉल कर सकते है। जिसे आपको आपका नम्बर पता चल जायेगा।
लेकिन आप ऐसा तभी कर पायेंगे जब अपने मोबाइल फ़ोन में बैलेन्स हो। परंतु अगर बैलेन्स और वलिडिटी दोनो ही ख़त्म हो गये तो आप इस तरीक़े से अपना नम्बर नहीं पता कर पायेंगे।
तो आप ऐसे में सोचेंगे अब क्या करे , तो इसके लिए आप दूसरा step follow करे
#Step2- जिओ नंबर चेक करने का कोड
How to check Jio number without app : अपने मोबाइल फ़ोन से जिओ नंबर चेक कोड 1299 पर कॉल करे एक रिंग बजने के बाद कॉल अपने आप ही cut जाएगा, फिर तुरंत आपके जीयो सिम पर एक SMS आएगा,
जिसमें जीयो mobile number , expiry date , data balance, और maine balance की जानकारी दी गयी होती हैं ,
जीयो कोड के ज़रिए आप जीयो नम्बर ही नहीं जीयो recharge प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जैसा कि आप नीचे इमिज में देख सकते है।
#Step3- कॉल करते समय आपका जीयो नम्बर देखे –
यदि आप android मोबाइल use करते हैं , तो आप कोई नम्बर डायल करते हैं तो एक पॉपअप ओपन होता जिसमें आपसे पूछा जाता हैं किस नम्बर से कॉल करना हैं !
आप इस तारिक से भी अपना जियो मोबाइल नम्बर देख सकते हैं। ये तारिका आप बिना बैलेन्स के भी आज़मा सकते हैं !
#Step4- Jio Call App से नम्बर कैसे पता करे –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में जियो कॉल ऐप इंस्टॉल करे
2. फिर जो वो permission माँगे उसे allow करे दे
3. App open होने के बाद कोने में बने 3 डाँट पर टैप करे
4. अब सेटिंग पर क्लिक करे , उसके बाद ऊपर जियो सिम नम्बर देख ले !
#Step5- Sim slot में jio sim number देखें
1. अपने मोबाइल का सेटिंग ओपन करे
2. उसके बाद सीम ऑप्शन पर क्लिक करे
3. उसके बाद आपको सीम स्लॉट 1 और सीम स्लॉट 2 दिखाई देगा जिस भी स्लॉट में आप अपना जीयो सीम लगाएँगे होंगे वहाँ से जियो सिम नम्बर देख लेंगे !
यह भी पढ़े –
सबसे ज़्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्
Jio number check code
इन्हें भी कर कर सकते है उपयोग –
- अपना जियो नम्बर जानने के लिए *1# डायल करे।
- 4G डेटा चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल से MBAL लिखकर 55333 पर भेज सकते है।
- 4G डेटा को ऐक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल से 1925 पर कॉल करे या START लिखकर 1925 पर भेजे।
- बैलेन्स और टाँकटाइम चेक करने के लिए *333# डायल करे।
- कॉलरट्यून को ऐक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# डायल करे।
- कॉलरट्यून बंद करने के *333*3*1*2# डायल करे।
- जियो वाइफ़ाई डिवाइस का नम्बर जानने के लिए अपने फ़ोन से JIO लिख कर 199 पर भेज दे ।
दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की जिओ सिम नम्बर कैसे पता करे। मुझे उम्मीद है अब आपको कभी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी जियो का नम्बर पता करने में। आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।