IAS Officer Kaise bane: आज का हर युवा मेहनत कर रहा है ताकि वह अपनी ज़िंदगी में कुछ कर पाए, इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत करता है
जिस से की उसके सपने पूरे हो सके, कोई डॉक्टर बनना चाहता, तो कोई इंजीनियर, कोई वकील, तो कोई कुछ नया करना चाहता है।
ऐसे ही अपने देश में ऐसे बहुत से युवा है जो आईएएस ऑफ़िसर बन कर देश की सेवा के साथ अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है।
अगर आप भी उन लोगों में से है जो कुछ करने की चाहत रखते है और जानना चाहते है की आप ias kaise bane in hindi तो यह पोस्ट आपके लिए है।
लेकिन एक आईएएस ऑफ़िसर बनना इतना आसान नहीं है ऐसा अपने लोगों को बहुत बार बोलते सुना होगा,
अब इस बात में कितनी सचाई है, ये आप आप तभी जान सकते है जब आपको ये पता हो की एक आईएएस ऑफ़िसर होता क्या है?
आज की इस पोस्ट में हम जनेगे आईएएस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स होने चाहिए, आईएएस के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, दसवीं के बाद आईएएस कैसे बने? इसकी पूरी जानकारी आज हम प्राप्त करेंगे।
IAS भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है हर साल लाखों स्टूडेंट आईएएस ऑफ़िसर बनने का सपना लिए इसका इग्ज़ैम देते है। लेकिन कुछ ही चुनिदा तेज दिमाग़ वाले छात्र इस इग्ज़ैम को पास कर पाते है।
चुनिदा तेज दिमाग़ वाले छात्र आप भी बन सकते है इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की UPSC जो इसका इग्ज़ैम करती वह आपसे क्या चाहती है?
और आज इस पोस्ट में मैं आपको इसकी पूरी जानकारी दूँगा इसके अलावा यह भी जनेगे की आईएएस क्या होता है और IAS बनने के लिए क्या qualification चाहिय age कितनी होनी चाहिए और इसे जुड़ी हर एक बात
IAS Officer Kaise bane
आईएएस ऑफ़िसर कैसे बने इसे पहले आपको यह जानना बहुत ही ज़रूरी है की आईएएस क्या होता है और इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिय
IAS full form हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा और इंग्लिश में Indian Administrative Service जिसे हम शॉर्ट फ़ॉर्म में IAS कहते है।
जिसका पेपर हर साल UPSC जिसका फ़ुल फ़ॉर्म Union Public Service Commission है के द्वारा किया जाता है UPSC भारत की Central Recruiting agency है जो हर साल केंद्र सरकार के लिए group A और group B के पदों के लिए इग्ज़ैम करती है
यदि आप एक IAS officer kaise bane जानना चाहते है तो आपको UPSC की SCE( Service Service Examination) की तैयारी करनी होगी
CSE में 24 तरह की सर्विस का इग्ज़ैम होता है लेकिन आज हम सिर्फ़ IAS की बात करेंगे।
इसके कुछ अन्य और इग्ज़ैम होते है जैसे :- NDA, NA, SCRA, CDS, CSE, IES, CAPF इत्यादि, अगर आप UPSC के सारे Exam के बारे में जानना चाहते है तो हम कॉमेंट करके ज़रूर बताए
इग्ज़ैम क्लीयर करने के बाद उम्मीदवार को अग़ल-अग़ल जोन में भजे दिया जाता है
जहाँ उम्मीदवार को डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (DM), एसडीएम (SDM,) Deputy commissioner जैसे अन्य कई बड़े पदों पर कार्य करने वाले IAS आधिकारी होते है
आइए अब जानते है कि कौन-कौन IAS Officer बन सकता है?
Eligibility For IAS Officer in Hindi
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की इस इग्ज़ैम की सबसे ख़ास बात है यह की इस इग्ज़ैम को एक Common Graduate से ले कर Doctorate तक के स्टूडेंट दे सकते है
IAS का इग्ज़ैम कोई भी दे सकता है इसके लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी का toper होना ज़रूरी नहीं है, आईआईटी आईआईएम से भी पढ़ने की ज़रूरत नहीं है
एक सीधी बात है अगर अपने अपनी ग्रैजूएशन पूरी कर रखी है इस इग्ज़ैम को देने के लिए कभी भी फ़ॉर्म भर सकते है
तो आइए फिर IAS Exam से जुड़ी सभी प्रकार की Eligibility Condition को जानते है
#1. Nationality
भारतीय नागरिकों के आलवा कुछ विदेशी नागरिक भी इस इग्ज़ैम के लिए अप्लाई कर सकते है
लेकिन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
बाक़ी सेवाओं के लिए उम्मीदवार या तो
- (A) भारत का नागरिक हो,
- (B ) नेपाल की प्रजा हो,
- (C) भूटान का नागरिक हो,
- (D) या फिर वह 1 Jan 1962 से पहले तिब्बती शरणार्थी (Refugees) हो सकता है जो भारत में रहने के इरादे से भारत आया हो
- (E) अगर कोई भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से Pakistan, Burma, Sri Lanka, Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam, kenya, Uganda, The United Republic of Tanzania से पलायन कर चुका है
UPSC का इग्ज़ैम देने के लिए B, C, D और E उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया Eligibility Certificate होना चाहिए तभी वो Civil Service का फ़ॉर्म भर सकते है
ऐसे उम्मीदवार बिना Eligibility Certificate के भी CSE का Exam तो दे सकते है लेकिन joining के लिए उनके पास Eligibility Certificate होगा तभी Joining होगी
#2. Age Criteria & Number of Attempts
CSE यानी Civil Service Examination फ़ॉर्म भरने के लिए Age की Calculation, Notification Year की 1 Aug की date से की जाएगी
इस परीक्षा में हर श्रेणी के उम्मीदवार के लिए Attempts निर्धरित किए गए है जिसके बारे में हमें नीचे बात की है
Civil Service Examination form भरने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
जैसे कि –
Category | Maximum Age Limit | No.Of Attempts Allowed |
General | 32 yr | 6 |
OBC | 35 year ( 3year relaxation) | 9 |
EWS | 32 year ( No relaxation ) | 6 |
SC/ST | 37 Year ( 5 year relaxation) | Till the Age Limit |
Physically Disabled Candidates | 42 years ( 10 year relaxation) | General and OBC 9 Attempts और SC/ST Unlimited till age limit |
#3. यदि कोई उम्मीदवार 1 Jan 1980 से 31 dec, 1989 तक J&K का Domicile धारक रहा है तो ऐसे उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट
#4. UPSC Matriculation Certificate में दर्ज जन्म के आधार पर आपकी Age कैल्क्युलेट करेगा (अन्य कोई भी प्रमाण स्वीकार नहीं करेगा)
#5. Engineering डिग्री वाले स्टूडेंट भी UPSC का फ़ॉर्म भर सकते है ( Last yr के भी स्टूडेंट इसके पेपर को दे सकते है यदि वो Preliminary exam पास कर लेते है तो ऐसे Candidate को UPSC Main Exam के deatils form 1 के साथ अपनी डिग्री UPSC को भेजनी होगी )
#6. IPS Join करने के बाद भी आप एक बार IAS का फ़ॉर्म भर सकते है
#7. IAS/ IFC (India Forest Service) में सलेक्ट उम्मीदवार Civil Service का फ़ॉर्म नहीं भर सकते
Ias kaise bane
देखिए बिना कोचिंग लिए भी आप आईएएस बन सकते है लेकिन इसके लिए आपको खुद से सब कुछ करना होगा, यूपीएससी द्वारा कराये गए पिछले वर्ष के इग्ज़ैम पेपर को देखे जो आपको UPSC की website पर मिल जाएगी,
इंटरव्यूज़ विडीओ देखे और भारत था भारत के अन्य देशों से कैसे सम्बंध है इंटर्नैशनल लावेल पर क्या चल रह है कैसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे। अपने देश था अन्य देशों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना, उनके इतिहास को पढ़ना और जानना कैसे सरकार कैसे काम करती है
मानव समाज में क्या बदलाव हो रहे है, साइबर सिक्यरिटी कितना ज़रूरी है, अंतरिक्ष विज्ञान, कृषि विज्ञान, हिस्ट्री, राजनीतिक शास्त्र यानी की आपको 6th -12th में पढ़ायी जाने वाली सारी बुक को पढ़ना होगा, और इस से जुड़े और अन्य बुक को भी पढ़ना होगा। उसे पहले आपको
#1 Step:- 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
12th किसी भी Stream जैसे science, commerce or art से पास कर ले
अगर आप 12th और ग्रैजूएशन कर चुके है और अब आईएएस सर्विस को join करना चाहते है इसके लिए NCRT की 6th-12th की बुक से शुरू करे।
#2 Step :- ग्रैजूएशन करे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
12th पास कर लेने के बाद आपको यह डिसाइड करना होगा की आप इस सब्जेक्ट से ग्रैजूएशन करना चाहते है
उस सब्जेक्ट को ही ले जिसमें आपको रुचि हो, सिविल सर्विस का इग्ज़ैम देने के लिए ग्रैजूएशन होना चाहिय
ग्रैजूएशन में आए मार्क्स मायने नहीं रखते इस इग्ज़ैम में
#3 Step:- अब UPSC Exam के लिए अप्लाई करे और अभ्यास शुरू करे
ग्रैजूएशन पूरी होने से कुछ समय पहले यूपीएससी इग्ज़ैम की तैयारी शुरू कर दे,
पिछले कुछ सालो के पेपर को देखे जिसे आपको इसे इग्ज़ैम पैटर्न को समझने में आसानी होगी
इसके साथ ही अपनी लेखन की प्रक्रिया पर ध्यान दे, ये समझने की कोशिश करे की examiner आपसे इसका क्या उत्तर चाहता है
उस उत्तर को कैसे प्रमाण के साथ समझाया जा सकता है
लिखने का अभ्यास आज से ही शुरू कर दे, इस से आपकी स्पीड बढ़ेगी साथ में आप कम समय में अच्छे उत्तर लिख पायेंगे
CSE के लिए अप्लाई करने के बाद UPSC इसमें 3 इग्ज़ैम करता है
- Preliminary Examination
- Main Examination
- Interview
#4 Step:- यूपीएससी प्रिलिमिनेरी का पेपर दे
सबसे पहला पेपर Preliminary का होता है जिसमें अब्जेक्टिव के 2 पेपर होते है 200-200 अंक के इसके बाद अपना अगला पेपर देना होता है Main का जो बहुत ही ज़रूरी है IAS officer बनाने के लिए
#5 Step:- अब Main का इग्ज़ैम दे
इस इग्ज़ैम में आपको 9 पेपर देने होते है जिसमें written के साथ इंटर्व्यू देना होता है
इस इग्ज़ैम के लिए आपको काफ़ी अच्छी तरीक़े से तैयारी करनी होती है यह इग्ज़ैम पास करने के बाद आपको एक और राउंड देना होता है
#6 Step :- इंटर्व्यू राउंड क्लीयर करे
सारे पेपर पास करने के बाद आपको इंटर्व्यू राउंड के लिए कॉल आती है
इस राउंड में आपका personal interview लिए जाता है जहाँ कुछ मेम्बर होते है जिनके सवालों के जवाब आपको देने होते है
नीचे दिए गए interview video को आप देख सकते है साथ ही इस चैनल पर आपको आईएएस से जुड़ी अन्य बहुत सी ज़रूरी जानकारी प्राप्त होगी जिसे आपको मदद मिलेगी
“IAS व्यक्ति से व्यक्तित्व की ओर बढ़ने का सफ़र है “
आज हमें क्या जाना
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की IAS officer kaise bane, qualification, age limit, attempts और preparation कैसे करे।
आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके