COVID-19 कोरोनावाइरस इस महामारी ने पूरी दुनिया को एक परेशानी में डाल दिया है।इस महामारी के कारण पूरी अर्थ व्यवस्था प्रभावित हुयी है।तो फिर ऐसे में वर्क फ़्रोम होम करने के लिए Zoom app को डाउनलोड करे ।
एक इंसान से दूसरे में जाने में इस वाइरस को कुछ ही वक्त लगता है इसलिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।घर में रहे, घर से काम करे।
लाक्डाउन होने की वजह से बहुत लोगों को घर से काम करना पड़ रहा है।
वर्क फ़ॉर्म होम इस समय काफ़ी प्रचलन में है बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनी अपने employees को work from home का ऑप्शन दे रहे है।
अगर आप भी वर्क फ़ॉर्म होम के लिए कोई ऐप देख रहे है तो आपको Zoom App उपयोग करना चाहिए।
Zoom App क्या है?
Zoom App जो कि बहुत जल्दी ही पॉप्युलर हुआ है ये ऐप भी WhatsApp, TikTok और instagram की तरह Google Play Store से बहुत कम समय में 100M डाउनलोड हुआ है।यह iOS और Android दोनो version में उपलब्ध है।
इस ऐप का उपयोग आप mobile, desktop और telephone system में कर सकते है
Zoom App main feature
का सबसे बेस्ट फ़ीचर जिसने इसकी लोकप्रियता को इतना बढ़ाया है वो है 100 लोगों को एक साथ HD Video Conference कराना।
Zoom App एक cloud-based विडीओ कॉलिंग सर्विस जो वाइड्ली उपयोग किया जाता है virtual कॉन्फ़्रेन्स मीटिंग्स के लिए।
Zoom Application को कनेक्ट करने के लिए या तो आप केवल Video या फिर केवल audio या फिर audio, Video दोनो का उपयोग कर सकते है।
Other Feature of Zoom App
- Screen Sharing :- Zoom App में Screen Sharing के फ़ीचर को यूज़ करके virtual मीटिंग में आप अपना Presentations दे सकते है
- Zoom Meeting :- इसका मतलब है की अगर आप अफ़िशल ग्रूप मीटिंग करना चाहते है तो इसका उपयोग करे।
- Zoom Room :- Zoom App का ये फ़ीचर यूज़र को allow करता है कि वो एक फ़िज़िकल सेटप करके कम्पनीज़ की विडीओ कॉलिंग मीटिंग्स करा सके। ज़ूम दो लोगों के बीच में एक virtually कनेक्शन कनेक्ट करता है
- Group Meeting :- इस फ़ीचर का यूज़ कम्पनीज़ अपने employees को real-time में एक साथ कनेक्ट करने के लिए कर रही है।
- भारत में इस्लाम का आगमन कब कैसे क्यों और कहाँ हुआ
- Zoom App kya hai isko kaha se download kare yah kaise kam karta hai
इसके फ़्री वर्ज़न का उपयोग करके एक साथ 100 लोगों को एक साथ कनेक्ट करके 40 मिनट तक फ़्री में use कर सकते है।
40 मिनट की लिमिट को समाप्त करने के लिए आपको इसका Paid version purchase करना होगा।
Purchase Zoom App version में आप 500 तक लोगों को real-time में add कर सकते है और वहाँ कोई time limit नहीं होगी।
क्या Zoom App यूज़ करना safe है?
कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन काम का प्रचलन काफ़ी ज़्यादा शुरू हो गया है और work from home जैसी हालात ने लोगों को घर से काम करने पर मजबूर किया है जिसका फ़ायदा हैकर भी उठा रहे है।
The hacker news के साथ साँझा की गयी रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी की गतिविधियाँ में तेज़ी आयी है महामारी के शुरुआत में ही 1700 domain Zoom के नाम से रेजिस्टर की गयी है और इसमें दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.
क्या iOS यूज़र को यूज़ करना चाहिए :-
यह एक फ़्री विडीओ conferencing विडीओ कॉलिंग ऐप है। जो कि ऐंड्रॉड और आइफ़ोन और windows यूज़र के लिए उपलब्ध है।
और दिन-प्रतिदिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता और साइबर क्राइम को देखते हुए Intercept Company ने claims किया है कि यह App end-to-end encrypted नहीं है.
वही आइफ़ोन यूज़र को इसका उपयोग ना करने की सलाह दि जा रही है अगर iPhone उपभोक्ता चाहे तो Apple का FaceTime का उपयोग करके एक साथ 32 लोगों से बात कर सकता है जो की एक सुरक्षित तरीक़ा है।
और FaceTime कॉल या FaceTime ग्रूप कॉल दोनो ही end-to-end encrypted होंगे।जो कि Apple का खुद का फ़ीचर है इसके लिए end यूज़र के पास भी iOS डिवाइस होना चाहिए।
Zoom App की टीम ने यह खुद भी कहाँ और माना है की इस App पर end-to-end encryption देना सम्भव नहीं है। Zoom App को TCP और UDP का उपयोग करता है.
जूम एप डाउनलोड कैसे करे
सबसे पहले अपने App store पर जाए और सर्च करे Zoom App
अब ऐप पर क्लिक करे और उसे डाउनलोड करे,