Jio Meet App क्या हैं? Jio Meet App कैसे download करे?

ना जाने हम Jio की कितनी सर्विस का इस्तमाल करेंगे? Jio जब से आया हैं तब से इसने हम सब की ज़िंदगी को जीने के तरीक़े को पूरी तरह से बदल दिया हैं। अब फिर Jio ने अपनी एक नयी सर्विस लॉंच कर दी हैं जिसका नाम हैं  JioMeet आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Jio Meet app kya hai? JioMeet Conferencing App download kaise kare?

इसके साथ हम यह भी जानेगे की Jiomeet app के क्या फ़ीचर या फ़ायदे हैं। 

अगर आप Zoom App या Google Meet App का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। आपको अब किसी बाहर के ऐप को यूज़ करने की ज़रूरत नही है।

Jio ने इसका सलूशन हम सबके लिए Jio Meet ऐप के रूप में निकाल दिया है ।और सबसे बड़ी बात है की Jio Meet में अपने डेटा सिक्यरिटी और प्राइवसी की ज़्यादा परवाह करने की ज़रूरत नही हैं।

What is Jio Meet App in Hindi

COVID-19 (कोरोना वाइरस) ने लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया था। लेकिन लोग घर पर रह कर भी अपने कामों को कर ही रहे थे।

इस बीच में लोगों के बीच Video Conferencing apps की डिमांड काफ़ी ज़्यादा बढ़ गयी थी।

हर कोई अपने कामों को घर से ही कर रहा है लेकिन इस समय हमारे पास अपना खुद का कोई अपने देश में बना ऐप नही था। हमें दूसरे देश के ऐप पर ही निर्भर रहना पड़ रहा था लेकिन अब ऐसा नही होगा क्यूँकि अब हमारे पास अपना खुद का Indian App JioMeet है।

JioMeet एक विडीओ कॉलिंग ऐप हैं जिसका उपयोग करके हम HD Video Conferencing, Meeting, Group meeting, audio and Video calling, Screen Sharing जैसे काम को बहुत ही आसान बनाने के लिए करते है।

JioMeet App Download kaise kare? (How to download JioMeet)

इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसको सभी प्लाट्फ़ोर्म के लिए लॉंच कर दिया हैं। आप जो भी डिवाइस को यूज़ करते है मैंने आपको नीचे बताया हैं कि कैसे आप अपने Android, iPhone, Mac (Macintosh), Laptop/ PC में डाउनलोड कर सकते हैं  

  • अगर आप एक android यूज़र हैं तो आपको अपने phone में play store को ओपन करना है फिर वहाँ सर्च करना हैं JioMeet आपको सबसे पहला ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करके फिर आपको इस ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लेना है।
  • वैसे ही अगर आप iOS या Mac यूज़र है तो फिर आपको App Store पर जाना होगा और सर्च करना होगा JioMeet जैस की image में दिखाया गया हैं। फिर उसके बाद ऐप को इंस्टॉल करना हैं।
  • Windows या Laptop में डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी official website पर जाना होगा और फिर वहाँ से इसकी Exe फ़ाइल को डाउनलोड करके के अपने PC/ Laptop में इंस्टॉल करना होगा। या फिर डिरेक्ट अपने ब्राउज़र से इसको ऐक्सेस करे।

जीओ मीट ऐप को कैसे यूज़ करे ?

जब आप इस ऐप को अपने phone या फिर laptop/PC में इंस्टॉल कर लेंगे तो फिर आपको इसको यूज़ करने के लिए Sign in करना होगा.

  • जैसे ही आप इस ऐप पर साइन इन करेंगे आपको एक OTP भेज दि जाएगी।
  • OTP को received करने के लिए यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर देना होगा जिस पर आपको OTP received होगी 
  • लॉगिन करते समय भी आपको OTP दिया जाएगा जिससे की आप इस ऐप पर खुद को आसानी से लॉगिन कर पायेंगे।
  • इसका इंटर्फ़ेस को काफ़ी आसान बनाया गया है। जिससे इस ऐप को कोई भी बड़ी ही आसानी से उपयोग कर पाएगा।

जीओ मीट ऐप के फ़ायदे ?

वैसे तो हमें किसी भी Video Conferencing app में कोई ज़्यादा feature नही देखने को मिलते है। लेकिन इस ऐप में कुछ ऐसे फ़ीचर है जो इसे उन ऐप्लिकेशन से काफ़ी अलग बना देते है जो की कुछ इस प्रकार है 

  • इसमें आप एक साथ 100 लोगों को जोड़ सकते है।और सबसे साथ meeting कर पाए।
  • यह पूरी तरह से फ़्री है। इस ऐप में कोई लिमिट नही है।
  • विडीओ कॉल करते समय आप इसकी हेल्प से आपकी स्क्रीन को share भी कर सकते है और दूसरे की screen को control भी कर पायेंगे।
  • अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपना meeting schedule रख सकते है और उसकी invitation यूज़र को Link, Whatsapp, Mail कही पर भी भेज सकते है।
  • ज़रूरी meeting, या class lecture को अपने आनुसार record भी कर पायेंगे, जो आपके बाद में काम आए।
  • लेट होने पर आप इसमें Waiting room बना सकते है, ताकि आपका कोई भी meeting miss ना हो।
  • Meeting के दौरान इसमें Video को off या on रख सकते है अपने ज़रूरत के आनुसार।
  • Public meeting link बना कर किसी को भी Join करा सकते है 

जीओ मीट ऐप की विडीओ क्वालिटी कैसी होगी ?

काफ़ी सारे लोगों को मन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा की इस आप पर क्या हमें अच्छी विडीओ क्वालिटी देखने को मिलेगी तो आप आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नही है। इस ऐप की हेल्प से आप HD video calling और Conferencing कर पायेंगे।

HD Video Conferencing के लिए आपके पास एक अच्छा इंटेरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है। HD Video Conferencing तभी सम्भव होगी जब आपके पास अच्छा कनेक्शन होगा।

लेकिन अगर आपके पास अच्छा इंटेरनेट कनेक्शन नही होगा तो भी आप इस ऐप की हेल्प से बड़ी आसानी से अच्छी क्वालिटी में Video calling और Conferencing कर पायेंगे।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताया कि Jiomeet app kya hai? और आप इसको कहा से Jiomeet application download karege?

इस ऐप पर आप कैसे लॉगिन करना है यह ऐप कौन-कौन से डिवाइस और प्लाट्फ़ोर्म के लिए उपलब है।और उन्हें कहाँ से डाउनलोड करेंगे।

हमने यह भी जाना की जीओ मीट ऐप के क्या फ़ायदे है जो इसे दूसरे विडीओ कॉलिंग ऐप से अलग बनाता है।

जैसा कि हम सब देख रहे है इस समय चायनीज़ ऐप का बहिस्कार किया जा रहा और 59 Apps को इंडिया में पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है।

तो हमें भी अपने देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहिय और सभी चायनीज़ ऐप्स के इस्तमाल को पूरी तरह से बंद करना होगा। 

इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक शेयर करे ताकि बाक़ी लोग भी इस ऐप का यूज़ कर पाए इसके फ़ीचर पूरी तरह से फ़्री है।

1 thought on “Jio Meet App क्या हैं? Jio Meet App कैसे download करे?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version