यदि अपने भी Class10th CBSE का पेपर दिया है और अपना रिज़ल्ट देखना चाहते है। तो अपनाये ये तरीका

CBSE 10th का Result देखने के लिए सबसे पहले आपको CBSE की official Website ( cbseresults.nic.in) पर जाना होगा।

अपना रिज़ल्ट देखने के लिए आपको CBSE Board 10th रिज़ल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

वहाँ अपना रोल नम्बर, स्कूल नम्बर और Date of birth डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने आपका रिज़ल्ट खुल जाएगा, जहाँ आप अपना Grade, Division और CGPA देख सकते है।

Result को डाउनलोड करने के लिए आपको print वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Original Marksheet प्राप्त करने के लिए आपको स्कूल जाना होगा, जहाँ आपको Passing Certificate भी दिया जाएगा।

बिना दूल्हे के ये कैसी शादी?

 इन ऐप्स पर देख सकते है बिना सब्स्क्रिप्शन के फ़्री में मूवी

जेईई मेंस और एडवांस क्या है?