सोलोगैमी क्या है जिसकी भारत में इतनी चर्चा हो रही है?

हाल ही में इंटरनेट पर एक शादी की खुब चर्चा होनी शुरू हो रही है।

क्योंकि यह शादी पूरी तरह से अजीब है।

किसी भी शादी करने के लिए दूल्हा या दुल्हन, ज़रूरी होते है।

लेकिन हम जिस शादी के बारे में आपको बताने जा रहे है, उसमें केवल दुल्हन ही है।

Credit: Instagram/kshamachy

हाल ही में गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु 11 जून को खुद से ही स्वविवाह किया ।

Credit: Instagram/kshamachy

और उसके बाद वो हनीमून के लिए दो सप्ताह के लिए गोवा भी गई.

Credit: Instagram/kshamachy

एक ओर जहां शादी करने के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है। वही क्षमा ने खुद से ही शादी कर लोग का दिमाग़ हिला डाल है।

भारत में यह सेल्फ मैरिज का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ही नया है।

Credit: Instagram/kshamachy

हालाँकि अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में सेल्फ मैरिज का कॉन्सेप्ट पुराना है।

क्षमा का कहना है की वह खुद से प्यार करती है इसलिए वह खुद से शादी कर रही है।

Credit: Instagram/kshamachy

सोलोगैमी यानी खुद से विवाह करने की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी

Credit: Instagram/kshamachy

इन ऐप्स पर बिना पैसे दिए भी देख सकते है फ़्री में हॉलीवुड मूवीज़

सेल्फ मैरिज का पहला केस साल 1993 में आया था।

Thor Love And Thunder OTT premiere, Amazon, Netflix, Disney+Hotstar कहा होगी रिलीज?

Swipe Up

जब एक लिंडा बेकर नाम महिला ने खुद से शादी की थी।

योरोपियन देशों में अपने पैर पसारने के बाद खुद से शादी करने का कॉन्सेप्ट भारत में भी दस्तक दे चुका है।

ऐसी में इन शादियों को भारत में कब मान्यता मिलेगी, इसे बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता