फ़्री में छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए ऐसे करे आवेदन | Free Solar Rooftop Yojana

Solar Rooftop Yojana in Hindi | सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना | Solar rooftop scheme 2021-22 | मुख्यमंत्री सोलर योजना नवीन रजिस्टर कैसे करे?

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है की आम जनता को लाभ पहुँचाने के लिए हर साल केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएँ को प्रारम्भ करती है। जिसे आम लोगों का जीवन आसान बनाया जा सके।

ऐसे ही भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा government solar panel scheme (सोलर रूफटॉप योजना) चलाई गई है जिसके तरह सरकार का मिशन है की वह सौर शक्ति को बढ़ावा दे जिसे सामाजिक क्षेत्र के साथ आवासीय उपयोगकर्ता  खुद से electricity power generate कर सके। 

यह योजना भारत से सभी राज्यों में शुरू हो गई है ऐसे में आप भी किसी राज्य (उत्तर प्रदेश, गुजरात, बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, बिहार,…) से हो मुख्यमंत्री सोलर योजना नवीन में खुद को रजिस्टर कर सकते है।

इस लेख में हम जानेगे की Solar Rooftop Yojana में आवेदन कैसे करे? और government से मिलने वाला subsidy कैसे प्राप्त करे solar power plant लगा कर।

Solar Rooftop Yojana kya hai?

अभी electricity बनाने के लिए सरकार बड़ी मात्रा में कोयला का उपयोग करती है। जिसे वातावरण में काफी प्रदूषण होता है। 

और आने वाले वक्त में कोयले की कमी   को ध्यान में रख कर Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) ने आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए Solar Energy का सहारा लेना चाहती है। 

जिसे आने वाले भविष्य में ग्रीन एनर्जी का उपयोग बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन शुरू किया जा सके ।इसलिए रूफटॉप कनेक्शन योजना के तरह Solar Power Plant installation पर सरकार द्वारा installation cost पर 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

ताकि लोग अपने घरों के लिए स्वयं से बिजली का उत्पादन कर सके, जिससे उनकी बिजली का बिल भी कम हो जाएगा और सरकार द्वारा सरकारी मूल्य पर बिजली भी मिलती रहेगी।

फ़्री सोलर योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको कम से कम 10 वर्ग मीटर जगह की ज़रूरत होगी, इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 3 किलो वाँट पर 40% की सब्सिडी प्रदान करेगी और 10 किलो वाट से 500 किलो वाट के लिए 20% तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

इसके अलावा सौर रूफटॉप कनेक्शन पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक के Home Loan के साथ Priority Sector Lending loan का भी लाभ प्रदान करेगी।

Rooftop Solar Power Plant Subsidy Scheme के लिए आवेदन कैसे करे ? 

सोलर प्लांट योजना में आवेदन करने से पहले आपको बता दे की बिना सब्सिडी के सोलर पैनल लगवाने में क़रीब 1 लाख रुपए का खर्च आयेगा, वही अगर आप सब्सिडी के लिए आवेदन करते है। तब सोलर पैनल लगवाने में आपको 60-80 हज़ार का खर्च आयेगा।

यदि को व्यक्ति अपने गाँव या शहर में सोलर पैनल लगवाना चाहता है और उसके पास इतने पैसे नहीं है तो वह Bank से EMI पर Loan भी ले सकता है।

ईएमआई और लोन की जानकारी आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी जहाँ से आप अपनी EMI Calculate कर सकते है।

सोलर रूफटॉप ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप को फ़ॉलो करना होगा। ताकि आप भी अपने छत पर भी सौर रूफटॉप कनेक्शन योजना का लाभ ले पाये।

  • सौर रूफटॉप कनेक्शन के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको सरकार की अधिकारी वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
  • अधिकारी वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply for Solar Rooftop का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्य के DISCOM Portal Links मिल जाएगा।
  • अब आप जिस भी राज्य से आते है। उसे खोजे और दिए गये लिंक पर कल्कि करे।
  • लिंक पर कल्कि करने के बाद आपके सामने एक नया पोर्टल ओपन हो जाएगा। जहाँ आपको सोलर रूफटॉप ऑनलाइन एप्लीकेशन करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको फिर से क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने के लॉगिन पोर्टल ओपन होगा, यदि अपने पहले अप्लाई कर रखा है तो Login करे, अन्थया NEW USER REGISTRATION पर कल्कि करे। जैसा कि आप नीचे इमिज में देख पा रहे है।
  • अब आपको बताना होगा आप किसी Category केलिए अप्लाई कर रहे है।अपनी Category सलेक्ट करे और Register Now बटन पर कल्कि करे।
  • आपके सामने एक फ़ॉर्म ओपन होगा जहाँ आपको अपनी बेसिक डिटेल देने के बाद उसको save करना है। जिसे आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड बन जायेगा।
  • यदि आपके शहर या गाँव का नाम नहीं दिखा रहा है। तो आप प्राइवेट डीलर से भी सम्पर्क करके सोलर पैनल ले कर लगवा सकते है।और अपने शहर या गाँव के विद्युत अथॉरिटी से सम्पर्क करना ना भूले।

यह भी पढ़े-

सक्षम स्कालर्शिप क्या है?

Online Paise Kaise Kamaye

सोलर योजना से क्या लाभ मिलेगा ?

तो यहाँ मैं आपको बताना चाहूँगा की सोलर रूफ़्टाप योजना के बहुत से लाभ है जो इस प्रकार है –

  • आपको मुफ़्त बिजली मिलेगी.
  • बिना पर्यावरण को हानि किये बिजली का उत्पादन कर सकते है.
  • सोलर पैनल का उपयोग कम से कम 25 सालो तक कर सकते है.
  • जितना भी खर्च सोलर पैनल लगाने में आएगा उसका भुगतान आपको 5-6 साल के अंदर हो जायेगा.
  • जिसके बाद 19-20 सालो तक मुफ़्त बिजली का लाभ उठा सकते है.
  • घर, ऑफ़िस या कारखानो में सोलर लगवाने से बिजली के बिल में 30-50% की कमी आएगी.
  • 1 किलो वाट सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता है.
  • सोलर पैनल लगवाने के लिए अथॉरिटी से लोन भी ले सकते है.
  • सोलर पैनल से उत्पन होने वाली बिजली को आप सरकार को 7.75 रुपए दर पर बेच सकते है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब राज्यों में यह सुविधा शुरू हो गई है.
  • प्राइवेट कम्पनी को भी बिजली बेच सकते है, इसके लिए लाइसेंस लेना होगा.
  • सोलर पैनल लगा कर AC भी चला सकते है.
  • 10 साल में एक बार बैटरी को बदलाना होगा जिसमें क़रीब 20 हज़ार का खर्च आयेगा.

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

यदि आपको सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन करने में या सब्सिडी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त होती है तो आप सरकार द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-3333 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। यह एक टोल फ़्री नम्बर है जिस पर कॉल करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही अपने राज्य का हेल्प लाइन नम्बर जानने के लिए आप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विज़िट कर सकते है।

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की सोलर रूफ़्टाप योजना क्या है और इसे कैसे अप्लाई करे? दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको रूफ़्टाप योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताये।

1 thought on “फ़्री में छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए ऐसे करे आवेदन | Free Solar Rooftop Yojana”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version