loan kaise le mobile se | लोन लेने के लिए कौनसा ऐप डाउनलोड करे? तुरंत लोन कैसे मिलेगा? 50000 का लोन कैसे मिलेगा? आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा? लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौनसा है 2022? ऐसे सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल जायेगे।
दोस्तों पैसे की ज़रूरत हम सभी को होती है। लेकिन एक्स्ट्रा पैसे की ज़रूरत कब पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की ज़िंदगी बड़े आराम से चल रही होती है लेकिन उसी बीच ज़िंदगी में पैसे से जुड़ी कुछ समस्या समाने आ कर खड़ी हो जाती है।
ऐसे में कई बार हम बैंक से Personal loan, Home loan, Car loan, business loan, study loan जैसे अन्य कई कामों के लिए पैसे लोन पर लेते है।
लेकिन बैंक से पैसे लेने के लिए आपको बैंक जाना होता था। जहाँ कागजी कार्यवाही करनी होती थी। और समय भी ज़्यादा लगता था।परंतु आज के समय में टेक्नॉलजी ने इतने सारे बदलाव कर दिए है की अब कोई भी व्यक्ति बिना बैंक जाए भी ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे तुरंत लोन प्राप्त कर सकता है।
ऐसे में अगर आप भी मोबाइल से लोन कैसे ले जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है। आज की पोस्ट में हम जानेगे की मोबाइल से लोन लेने वाले Best 7 Instant loan app कौन से है। जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाये भी आसानी से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। वो भी सबसे कम इंटरेस्ट रटे पर।
Table of Contents
Mobile se loan kaise milega? | Instant Personal Loan Apps 2022
दोस्तों अभी के समय में मोबाइल फोन से लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है। क्योंकि अब सारा प्रॉसेस ऑनलाइन होता है इसलिए अब कोई भी व्यक्ति बिना कही जाए अपने स्मार्टफोन से ही App के ज़रिए Instant Personal loan लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। और लोन का पैसा आपके खाते में केवल 2-5 मिनट के अंदर भेज दिए जायेगे।
लेकिन आपको लोन कितना मिलेगा यह आपके Credit score पर भी निर्भर करता है। Credit score का मतलब यह हुआ की आपके Bank Statement या Salary Slip सही होना चाहिए। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय उपभोगता का Cibil score 750-900 के बीच होना चाहिए। तभी उसे आसानी से लोन मिल सकता है।मोबाइल फोन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बताते गये किसी एक लोन वाले ऐप को डाउनलोड करना होगा।
1) Navi: Loans & Health Insurance :-
Navi Loans एक कमाल का ऐप है जिसकी मदद से आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन सिर्फ 2 मिनट में पा सकते है। और इस ऐप के माध्यम से 1.5 करोड़ तक का होम लोन भी आप अपने मोबाइल फोन से ही ले सकते है।
इसके अलावा यदि आप कम पैसे का लोन लेने की सोच रहे है, तब आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज नहीं लिए जायेगे। लेकिन इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इस ऐप से लोन लेने के लिए Pan Card और Aadhaar card की भी ज़रूरत होती है।
app features-
- Personal loan upto 20 Lakh
- Instant Money transfer to bank
- 100% paperless
- Minimal documentation
- No Salary Slip or Bank Statement
- Easy EMI options
- No Security deposit
- पर्सनल लोन पर व्याज : 9.9%-36% per annum
- होम लोन पर व्याज : 6.95% per annum
Navi app से पर्सनल लोन कैसे ले?
Navi app से किसी भी प्रकार का लोन लेने का प्रॉसेस बहुत ही आसान है। जल्दी से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करे –
- अपने फोन में Navi ऐप को डाउनलोड करे।
- अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करे (जो बैंक और आधार से लिंक हो)
- अपना खाता नम्बर डाले और लोन की राशि चेक करे ।
- अपने लोन के अनुसार अपने लिए सबसे अच्छा ईएमआई विकल्प चुने।
- अपना KYC प्रक्रिया पूरी करे आधार नम्बर और सेल्फ़ी के ज़रिए।
- अपना बैंक अकाउंट नम्बर डाले।
- पैसे सफलतापूर्वक आपके खाते में भेज दिए गये।
2) Dhani
इस ऐप को भारत का fastest instant loan app भी कहा जाता है। धनी ऐप की शुरुआत सबसे पहले आधार कार्ड से लोन लेने वाले ऐप के रूप में हुई थी। लेकिन समय के साथ इस ऐप में कई सारे बदलाव किए गये।
अब आप ना केवल धनी ऐप का उपयोग करके लोन ले सकते है। बल्कि अब इस ऐप के ज़रिए Online Shopping, Online Payment, Credit Card, Consult a doctor, Bill payment, Pharmacy जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के साथ Refer & Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते है।
Dhani loan App features-
- Maximum loan amount : 5,00,000
- Minimum loan amount : 1,000
- Instant loan upto 5 lakh at minimum interest rate
- Easy EMI Options
- No Processing Fee & other charges
- Free RuPay Dhani Card
- 24*7 Customer Support
- Minimal documentation (Passport, Voter ID, Aadhar card, Driving license)
- Interest Rate Per Month : 1%-3.17%
3) PaySense : Best instant loan app without salary slip
ऑनलाइन मोबाइल फोन से लोन लेने के लिए यह एक शानदार ऐप है। जो अभी LazyPay के साथ marged हुआ है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको अपनी सैलरी स्लिप भी देने की ज़रूरत नहीं होती है।
इस ऐप से तुरंत लोन बहुत ही आसान है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कभी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।साथ ही इस ऐप में भी आपको ईज़ी ईएमआई का ऑप्शन मिल जाता है।
PaySense Feature –
- Maximum loan amount : 5 लाख
- Minimum loan amount : 5 हजार
- Instant loan upto 5 lakh at minimum interest rate
- Easy EMI Options
- No Processing Fee & other charges
- Free RuPay Dhani Card
- 24*7 Customer Support
- Minimal documentation (Passport, Voter ID, Aadhar card, Driving license)
- Interest Rate Per Month : 1%-3.17%
4) MoneyTap
यह एक भारतीय लोन ऐप है। जिसने RBL Bank के साथ अपनी Partnership की है। इस ऐप के माध्यम से आप मात्र कुछ स्टेप्स में लोन प्राप्त कर सकते है।
साथ ही इस आप के माध्यम से आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है इसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की ही ज़रूरत होती है।
साथ ही यह ऐप और भी कई प्रकार के लोन प्रोवइड करती है। जैसे mobile loan, used two-wheeler loan, Laptop loan, Travel loan, Medical loan, Marriage loan…..इत्यादि।
MoneyTap loan App features –
- 100% Paperless process
- Easy EMI options 2-36 months
- Maximum loan amount : 5,00,000
- Minimum loan amount : 3, 000
- Documentation : Passport, aadhar card, Pen Card, Driving License, Credit card statement, electric bill, telephone bill, ration card……
5) Money View: Personal Loan App
मोबाइल से पर्सनल लोन लेने के लिए आप Money View ऐप का भी उपयोग कर सकते है। यह एक trusted
ऐप है। जिसको लोगों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया है। क्योंकि यह ऐप अपने लोन की किस्त को चुकाने के लिए 3 महीने से 5 साल तक का समय देता है। साथ ही यह ऐप 50000 से भी ज़्यादा जगह पर अपनी सर्विस देता है।
इसके साथ ही इस ऐप को आप 8 अलग भाषाओं में भी उपयोग करके लोन ले सकते है। इस ऐप में आप अपनी basic details दे कर 2 मिनट में यह चेक कर सकते है की आपकी कितने % लोन के पाने की eligibility है।
Money View feature-
- Own Credit Model
- Loan amount : ₹10,000- 5,00,000 lakh
- Processing fee : 2% – 8%
- Interest Rate Annual : 16% – 39%
- Easy EMI option 3 months to 5 years
- No hidden charges
- Available in 8 languages
- Documentation : Income proof (salary slip or 3 months bank statement), PAN card, Address proof and Identity Proof.
6) HomeCredit – Personal Loan App
यह एक बहुत ही पॉप्युलर कम्पनी है जिसने भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी इमेज बना रखी है। पर्सनल लोन के साथ कम्पनी Medical Emergency loan, Wedding loan, Small Business, Education, Mobile phone on EMI’s पर लोन लेने का विकल्प देती है।
HomeCredit का headquartered, Amsterdam, Netherlands में है। homeCredit के पास इस समय 1 करोड़ से भी ज़्यादा उपभोग्यता है।
यहाँ से आप 5 लाख रुपए का तक लोन 5 मिनट में ले सकते है। और हर महीने 920₹ की ईएमआई बना कर अपने किस्त का भुगतान कर सकते है।
Home Credit Personal Loan App in India
- Loan amount ₹10 हजार से ₹5 लाख तक
- ARP (Annual Percentage Rate)- 19% से 56%
- Processing Charges – 0% – 5%
- Document – Pan Card, Aadhar, Indian citizenship residential address proof
7) Early Salary : Instant Personal Loan App
यदि आप कोई नौकरी करते है और सैलरी आने से पहले को इंस्टंट पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तब आपको इस ऐप को ज़रूर डाउनलोड करना चाहिए, यह एक विश्वसनीय ऐप है। जिसने अभी तक ₹3000Cr+ से भी ज़्यादा loan amounts disbursed कर रखा है।
इस ऐप से लोन लेने के लिए कर्मचारी की आयु 21 वर्ष और उसका वेतन कम से कम 15,000 ₹ होना चाहिए। इसके साथ ही Instant लोन लेने पर आप अपनी EMI 6₹/दिन के अनुसार बना सकते है।
Early Salary loan app feature-
- Loan amount 8 हजार से 5 लाख तक
- Easy EMI options :- 90 days – 24 months
- Easy Personal Loan approved and disbursed in 10 minutes to bank account
- ARP :- 22.5%
- Short Term and Long Term Personal Loan
- Free Education Loan
- Documents : Pen Card, Aadhar Card, Salary Account bank statement
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने लोन लेने के लिए कौन सी ऐप अच्छी है के बारे में जाना जिसकी मदद से आप बिना कही जाए भी ऑनलाइन अपने मोबाइल से लोन ले सकते है। वो भी केवल 2 से 5 मिनट के अंदर,
उम्मीद करते है आपको अपना बेस्ट लोन ऐप मिल गया होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कॉमेंट करे।