JioBook Laptop Specification, Price, Booking date News

Jiobook laptop news in hindi :- दोस्तों जिओ अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और नयी टेक्नॉलजी की वजह से हर बार चर्चे में बना रहता है। कभी जिओ अपने 5G स्मार्टफोन को ले कर चर्चे में रहता है तो कभी अपने नए प्लान और फोन को लेकर,

इस बार फिर से एक न्यूज़ सामने आ रही है की जिओ जल्द ही अपना एक लैप्टॉप लॉंच करने जा रही है। जिसका नाम JioBook Laptop होगा। जो कुछ -कुछ Macbook से भी जुड़ा लगता है।

हालाँकि जिओ के इस नए लैप्टॉप को लेकर बाज़ार में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक खबर के अनुसार जिओ जल्द ही अपने laptop Jio Book को मार्केट में लॉंच कर देगा।

इस खबर के बाहर आते ही लोगों ने इंटरनेट पर Jiobook Specification, Price और Booking date से जुड़ी जानकारी सर्च करनी शुरू कर दी ।

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है जिओ अपने बजट फ़्रेंड्ली प्रोडक्ट को लेकर मार्केट में अपनी एक अलग ही जगह बना चुका है। ऐसे में यदि जिओ अपना लैप्टॉप जिओ बुक लॉंच करता है। तो इस लैप्टॉप से आम लोगों को बहुत ही ज़्यादा फ़ायदा होने वाला है।

आज की इस पोस्ट में हम जिओ बुक से जुड़ी अन्य जानकारी को हासिल करेंगे।

JioBook Laptop Specification In Hindi 

पिछले कई दिनो से यह खबर सुर्खियों में बनी है। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस जिओबुक लैप्टॉप में हमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर ऐंड्रॉड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो ARM Base Chipset के साथ लॉंच हो सकता है।

इसके अलावा और भी कई सारी नयी लीक न्यूज़ इस लैप्टॉप को लेकर किया जा रहा है। जिसके अनुसार इस जिओ बुक लैप्टॉप में 1366×768 resolution का HD display होगा।

जिसमें हमें Mediatek MT8788 चिपसेट या Snapdragon 655Soc के साथ 2GB RAM का भी वेरीएट दिया जाएगा। 

साथ ही यह भी कहा जा रहा है की जिओबुक लैप्टॉप को चीनी कम्पनी Emdoor Digital Technology Co Ltd द्वारा लैप्टॉप का प्रोप्डक्शन किया जा सकता है।

जिओ बुक को लेकर कई सारी न्यूज़ हर दिन बाहर आ रही है। हालाँकि अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है।क्यों अभी तक जिओ कम्पनी द्वारा इस लैप्टॉप को लेकर कोई भी अफ़िशल खबर बाहर नहीं आयी है।

ऐसे में सिर्फ़ यही अन्दाज़ लगाया जा रहा है की इस लैप्टॉप में कई सारे बेसिक फ़ीचर जैसे Wifi, Bluetooth, HDMI ports, 4G और Jio Meet, Jiostore, Microsoft Office मिल सकता है। और इस लैप्टॉप की क़ीमत 8000-16000 हज़ार के बीच हो सकती है।

परंतु अभी तक यह केवल एक अन्दाजा ही है। इस लैप्टॉप में क्या फ़ीचर होंगे यह तभी पता चलेगा जब यह लैप्टॉप बाज़ार में आएगा। क्योंकि जिओबुक लैप्टॉप इस समय अपने Development और Designing फ़ेज़ में है। 

jio laptop launching or Booking date

दोस्तों खबरों के अनुसार जिओ बुक लैप्टॉप को लॉंच करने की बात कही जा रही है साथ भी यह भी कहा जा रहा है की यह लैप्टॉप इस साल के अंत तक लॉंच किया जा सकता है।

लेकिन जिओ की ओर से अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में यदि आपको इसे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तब आपको www.Jio.com पर जाना होगा। परंतु अभी जिओ की वेबसाइट पर इस लैप्टॉप को लेकर कुछ नहीं अप्डेट किया गया है।

Conclusion 

दोस्तों जिओ बुक को लेकर कई सारी न्यूज़ बाहर आयी है। हर जगह इस लैप्टॉप की क़ीमत अलग-अलग बताई जा रही है। ऐसे में आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा की कही आपके साथ कोई ऑनलाइन फाराड ना हो जाये।

जैसे ही इस लैप्टॉप से जुड़ी कोई भी official announcement होती है उसकी जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर देखने को मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूँ आपको Jio Book Laptop से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.