Jio Phone se Paise kaise Kamaye Online 2022 :आज के समय में पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद है। जब से इंटरनेट लोगों की लाइफ़ में आया है। तब से लोगों को ऑनलाइन काम भी मिलने शुरू हो गए है। ऐसे में यदि आपके पास जिओ फोन और जिओ सिम है तब आप आज से ही ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में हम हमेशा अपने पोस्ट में बताते रहते है। वैसे आपमें से कई लोगों को पता है की मैं भी खुद जॉब करने के साथ इस ब्लॉग jutsforyou.in पर काफी समय से काम कर रहा हूँ। इसलिए आज हम आपको अपने जिओ फोन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीक़ों के बारे में बताने जा रहे है।
लेकिन उसे पहले आपको बता दे की नीचे बताए गए सभी तरीक़ों से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास इन में से किसी भी skill का होना बहुत ही ज़रूरी है।
यदि आपके पास इनमे से कोई भी skill नहीं भी है तब आपको उस काम से जुड़ी skill को सीखना होगा। Skills को सिखाने के लिए आप हमारे ब्लॉग और इंटरनेट दोनो का सहारा ले सकते है।
Jio Phone से Paise kaise Kamaye Online
सबसे पहले आपको बता दे की जिओ फोन को मुकेश अम्बानी की कम्पनी रिलायंस मोबाइल द्वारा बनाया गया है। और इस Jio Phone Next को आप सस्ते दाम में ख़रीद सकते है।
इस फोन को आप केवल 1500₹ की सिक्यरिटी मनी दे कर ख़रीद सकते है इसके साथ ही जिओ ने अपने कस्टमर को यह भी दावा किया है की यदि आप अपने जिओ फोन को उसी रूप में फिर से 36 month बाद कम्पनी को लौटा देते है तब आपको आपके 1500₹ वापस कर दिए जाएगे।
इसका मतलब है की रिलायंस कम्पनी अपने कस्टमर को जिओ फोन 36 महीने तक फ़्री में उपयोग करने के लिए दे रहा है।
ऐसे में आपके पास एक अच्छा मौका है की आप समय रहते स्किल को सीखे और आज से ही जिओ फोन से पैसे कमाना शुरू करे।
आइए अब कुछ ऐसे Jio Phone से Online earning के तरीक़ों के बारे में जनाते है जिनकी मदद से आप प्रतिदिन 6000₹ से ज़्यादा कमा सकते है।
लेकिन इसके लिए आपके पास फोन होने के साथ उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही ज़रूरी है। आइए जानते है की जिओ फोन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए-
1) जिओ फोन से Youtube Channel बना कर पैसे कमाए
यूटूब आज के समय में हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा हो गया है। हम सभी इसका भरपूर उपयोग भी करते है। लेकिन क्या आप जानते है? की Youtube के ज़रिए आप खुद भी पैसे कमा सकते है।
जी हाँ, सही सुना, बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता की आज के समय में यूटूब बहुत से लोगों का कमाई का एक ज़रिया है।
आप खुद भी यूटूब के ज़रिए पहले दिन से ही ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है। यूटूब पर अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए केवल आप के पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए।
और यूटूब के नियम के अनुसार विडीओ अपलोड करते रहे जब आपके चैनल पर 1K सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा होने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इस बीच आप जो भी पैसे कमाओगे वो नियम पूरा होने पर मिल जाएगा।
2) Blog बना कर Jio Phone से पैसे कमाए
ब्लॉग क्या होता है और कैसे बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। यदि आपको लिखना पसंद है तब आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बना सकते है। और मोटी कमाई कर सकते है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की आप जो भी इन्फ़र्मेशन गूगल से लेते है वो आपको टेक्स्ट के रूप में किसी ब्लॉग या वेबसाइट के ज़रिए ही मिलता है। ऐसे आप भी अपना ब्लॉग बना कर गूगल के ज़रिए ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग से जुड़ी कई सारी जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जाएगी।
3) Affiliate Marketing के ज़रिए जिओ फोन से पैसे कमाए
affiliate marketing काफी सालो से चली आ रही है। लेकिन इंटरनेट के आने के बाद से यह अब सबके लिए आज के समय में उपलब्ध है।
अब कोई भी व्यक्ति जो ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहा है और वो भी बिना कुछ पैसे invest किये।
तब उसे affiliate मार्केटिंग से शुरू करना चाहिए, अफ़िलीयट मार्केटिंग Flipkart, Amazon, Ebay, Booking डॉट कॉम, जैसी कई वेबसाइट है।
जो अपने affiliate program चलती है। आप उसे join करके उसके प्रोडक्ट को Whatsapp, telegram, social media के ज़रिए प्रमोट करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
4) जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक का यूज़ हम सभी रोज ही करते है लेकिन क्या आप जानते है की फेसबुक की मदद से पैसे कमा सकते है। फेसबुक से आप पाँच तरीक़ों से पैसे कमा सकते है। सभी तरीक़ों की पूरी जानकारी दी गई है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना Facebook group और Facebook Page होना चाहिए। जहाँ आप सोशल मीडिया पर अफ़िलीयट मार्केटिंग करने के साथ अपने फेसबुक के ज़रिए जिओ फोन की मदद से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
5) Quora के ज़रिए जिओ फोन से पैसे कमाये –
आपकी जानकारी के लिए बता दे Quora एक question & answer पोर्टल है। जहाँ लाखों लोगों अपने सवाल को पोस्ट करते है।
आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के सवाल के जवाब को दे कर कुओरा के ज़रिए ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Quora पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास केवल जीमेल का अकाउंट होना चाहिए।
6) Cashback Apps से जिओ से पैसे कमाए
प्ले स्टोर पर इतने सारे कैशबैक ऐप्स मौजूद है जिनकी मदद से आप हर रोज पैसे कमा सकते है। और रेफ़र एंड अर्न के ज़रिये पैसे भी कमा सकते है।
नोट बंदी के बाद से भारत में ऑनलाइन पैसे की लेंन देन बढ़ गई है। ऐसे में आप सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट या ऐप्स से हर transactions पर कैशबैक जीत सकते है।और ट्रेडिंग ऐप्स को प्रमोट करके हर रोज 7000₹ से ज़्यादा कमा सकते है।
Conclusion :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको जिओ फोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 तरीको के बारे में आपको अपने इस पोस्ट में बताया। सभी तरीको से पैसे कमाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको कोई ना कोई स्किल को सीखना होगा।
ऊपर बताए गए सभी तरीके विश्वसनीय है। ऐसे बहुत से लोग है जो आज के समय में इन सभी तरीको की मदद से अच्छे पैसे कमा रहे है।
उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा की जियो फोन से पैसे कैसे कमाए जाते है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताए।
Very helpful blog… thanks for making such blogs.