Google से पैसे कैसे कमाए जाने 7 तरीक़े-

क्या आप सच में जानना चाहते है की 2020 में  ghar baithe Google se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज हम गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीक़ों के बारे में जानेगे

अगर अपने भी मन बना लिया है ऑनलाइन कमाने का तो मैं आपको बताना चाहूँगा की

ऑनलाइन पैसे कमाना एक कला है जो आपको सीखनी होती है, अगर आपके पास कोई टैलेंट है तो आप डिजिटल दुनिया में आ सकते है। कुछ नही समझा आ रहा तो कुछ नया शुरू करे इसके लिए इंटरनेट की मदद ले, ऑनलाइन बहुत से काम होते है जिन्हें हम आसानी से अपने घर बैठे भी सीख सकते है

अब बात आती है की ऐसे कौन-कौन से तरीक़े है जिसकी हेल्प से पैसे कमाया जा सकता है। 

rummy se पैसे कैसे कमाए

Google से Paise Kaise kamaye

उससे पहले आप यह जान ले की गूगल से  पैसे कमाने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नही है आप अपने घर बैठे अपना सारा काम कर सकते है।अब घर से काम करने के लिए आपके पास internet or Laptop होना चाहिय।और यहाँ बताए जाने वाले सारे तरीक़े विश्वसनीय है तो चलिय जानते है।

ऐसे तरीक़े जिनकी हेल्प से आप हर दिन 80$- 200$ या इससे ज़्यादा कमा सकते है।

7 Tarike Google se Paise kaise kamaye 2020 Full Information 

आज मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के 7 ऐसे तरीक़े के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी हेल्प से आज दुनिया में बहुत से लोग अपने घरों से ही काम करके अपने सपनो को पूरा कर रहे है और यह प्लाट्फ़ोर्म हमें गूगल और इंटेरनेट के द्वारा मिला है। इसलिए अगर अपने भी मन बना लिया है तो आपको सबसे पहले laptop or internet और WIFI router लेना होगा।

Best Home Router

तो चलिय सबसे पहले पहला तरीक़ा जानते है। आपको एक बात का ध्यान रखन होगा की हर एक तरीक़ा से एक दूसरे से जुड़ा है जब आप online earn करना शुरू करते है तब आपको idea होता है कैसे यह एक दूसरे से लिंक है। 

#1  – Blogging/ blog kaise banaye hai?

google adsense से पैसे कैसे कमाए यह बहुत से लोगों का सवाल होता है ऐसे में adsense से पैसे कमाने का यह एक विश्वसनीय तरीक़ा है

जिसका यूज़ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप blogger जो की google की एक ऐसी service जिसकी हेल्प से आप अपने लिए खुद का blog बना कर पैसे कमा सकते है।

यह आपकी कुछ की वेबसाइट होती है जिसके लिए आपको हज़ारों रुपए ख़र्च नही करने होते है। एक ब्लॉग की हेल्प से आप हर दिन 150$-200$ कमा सकते है और इसको बनाने में बस 10min लगते है।

यह भी पढ़े

  • Blog se पैसे कैसे कमाए step by step 
  • सबसे पहले Blogger.com पर जाए 
  • अपने blog का domain select करे 
  • अपने Blog के लिए एक अच्छा theme select करे 
  • ब्लॉग की setting कर ले 
  • Page create करे 
  • Blog के लिए Post लिख कर publish करे 
  • Post का अच्छे से SEO करे जिससे पोस्ट google में rank होने लगे ( Post का SEO कैसे करते है जाने )
  • अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे 
  •  google adsense के लिए अप्लाई करे 
  • blog पर ads लगाये 
  • यह करने के बाद आप google से blog द्वारा पैसे कमाना शूर कर देंगे।

#2 YouTube se Online Paise kaise kamaye

ब्लॉगिंग के जैसे यूटूब भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा प्लाट्फ़ोर्म है। जैसा कि हम आज-कल देख रहे है

लोग अब पहले से ज़्यादा अपना समय YouTube की videos देखने में गुजर रहे है ऐसे में अगर आपके पास किसी भी तरह का टेलेंट है तो उसको यूज़ करके आप यूटूब से अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको video बनाना और video editing करना दोनो ही काम आना चाहिय।

14 Free Professional Video Editing Software For Mac/Linux/ Windows

Youtube se Paise kaise kamaye step by step

यूटूब वह प्लाट्फ़ोर्म है जो आपको पैसे देने के साथ-साथ आपको famous भी करता है। अपने टेलेंट को बर्बाद ना करे।

Youtube se पैसे कैसे कमाए step by step 

  • सबसे पहले Youtube पर अपना channel बनाए 
  • चैनल का नाम यूनीक और छोटा रखे (जिससे लोगों को जल्द याद हो जाए )
  • चैनल का logo लगाये 
  • apna चैनल आर्ट बनाए और लगाये 
  • Youtube के लिए विडीओ बनाये और अपलोड करे 
  • Video के लिए custom thumbnail का इस्तमाल करे 
  • Title, tag, description में अपना Keyword यूज़ करे 
  • Video को social media पर पोस्ट करे 
  • 1000 सब्स्क्राइबर पूरे करे 
  • 4000 hours watch time YouTube video को पूरा करे 
  • अपने यूटूब चैनल को google adsense से जोड़े।
  • Monetization enable होने के बाद आपके videos पर ads आने शुरू हो जाएगे 
  • अब आप google की मदद से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

#3 Affiliate Marketing se Paise kaise kamate hai

एफ़िलिएट मार्केटिंग से भी आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है इसको प्रोग्राम को join करने के लिए आपको एक भी रुपए देने की ज़रूरत नही होती है। इस प्रोग्राम की हेल्प से आप दूसरों के प्रोडक्ट को अपनी website, blog, YouTube channel या फिर social media जैसे अन्य प्लाट्फ़ोर्म पर promote करके पैसे कमा सकते है। 

Affiliate Marketing क़्या है?

 Affiliate Marketing se पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले किसी भी एफ़िलिएट प्रोग्राम से जुड़े :- जैसे amazon या flipkart 
  • प्रोडक्ट सेलेक्ट करे 
  • प्रोडक्ट का कमिशन पता करे 
  • एफ़िलिएट लिंक और banner जेनरेट करे 
  • उस लिंक को अपनी website, blog, social media पर share करे 
  • प्रोडक्ट सेल होने पर आपको कुछ प्रोडक्ट का कुछ % कमिशन मिल जाएगा।
  • उस amount को अपने bank a/c में ट्रान्स्फ़र कर ले 
  • अब आप एफ़िलिएट मार्केटिंग की हेल्प से पैसे कमाना शुरू कर दिए है।

#4 Online Paid Surveys kare aur Paise kamaye

यह एक आसान और शुरक्षित तरीक़ा है Online पैसे कमाने का, इसमें आपको ज़्यादा दिमाग़ लगाने की ज़रूरत नही होती है बस बताए गए instruction को फ़ॉलो करना होता है।

surveys पूरा होने के बाद compaines आपको कुछ पैसे प्रदान कर देती है। online surveys मुख्य रूप से survey companies चलती है यह इंटेरनेट यूज़र के opinion या views जानने के लिए उन्हें pay करती है।

Online Paid Surveys e पैसे कैसे कमाए

  • किसी भी प्रोग्राम को join करने से पहले उसकी नियमो को ठीक से पढ़ ले 
  • प्रोग्राम से जुड़ने के बाद बताए गए तरीक़े से कार्य करे
  • कार्य पूरा होने पर अपना कमिशन उस कम्पनी से ले।

#5 Google Play store se पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानते है की आप Google Play store se भी पैसे कमा सकते है। अपने देखा होगा प्ले स्टोर पर आपको बहुत से ऐप्स देखने को मिलते है।आपको ऐप बनाने की अच्छी नॉलेज है तो आप अपना खुद का app बना या बनवा कर, admob जो की गूगल की एक सर्विस है उसकी हेल्प से पैसे कमा सकते है इसलिए आपको app बनाने की अच्छी जानकारी होनी चाहिय 

apna App banaye

google play se पैसे कैसे कमाए

  • app बनाने के लिए unique idea खोजे 
  • app को अच्छे से बना कर डिज़ाइन करे 
  • application बनाने के बाद admob से ads लगाये 
  • Google play store पर app को publish करे 
  • अपने app को ज़्यादा से ज़्यादा share करे 
  • App को प्रमोट करने के लिए Online Ads की हेल्प ले 
  • जितना आपका app download होगा आपकी income भी उतनी ज़्यादा आएगी 

#6 Google Pay se Paise kaise kamate hai

google pay यह एक App है Mobile से paise कमाने का यह गूगल का खुद का पेमेंट ऐप्लिकेशन है जिसकी हेल्प से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है अपने अकाउंट में पैसे माँगा और भेज सकते है mobile,DHD recharge जैसे अन्य कार्य करके cashback भी जीत सकते है लेकिन क्या आप जानते है की इसकी हेल्प से आप पैसे भी कमा सकते है।

सबसे ज़्यादा cashback देने वाले ऐप्स

गूगल पे ऐप से पैसे कैसे कमाये

  • सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करे 
  • अपनी भाषा सेलेक्ट करे 
  • अपना register mobile number enter करे जो bank में दिया है 
  • उसके बाद अपनी Email ID दे और OTP से नम्बर वेरिफ़ाई करे 
  • अपना google सिक्यरिटी पिन जेनरेट करे 
  • अपने कार्ड की कुछ इन्फ़र्मेशन दे UPI pin create करने के लिए 
  • अपनी पहली पेमेंट करे, पेमेंट करने पर आपको कुछ cashback मिल जाएगा 
  • अपना referal लिंक share करे आपके लिंक से app ज़्यादा डाउनलोड होने पर आप अच्छा पैसा काम सकते है।

#7 Google ads se paise kaise kamate hai

जैसे हम t.v पर ads देखते है वैसे ही digital advertisement करने के लिए google adwords का उपयोग किया जाता है

google ads से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है, इसका उपयोग हर advertiser करता है आपको जितने भी internet पर विज्ञापन दिखाई देते है उसके लिए google adword का यूज़ होता है। यह एक keyword researching tool है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है।

Pro tip :- Google keyword planner एक फ़्री  tool है जिसकी  हेल्प आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड और उससे related keyword find कर सकते है। 

Adwords se पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले Adwords की वेबसाइट पर जाए 
  • gmail की ID से sign in करे 
  • keyword find करे जिस पर आप product के लिए विज्ञापन चलना चाहते है 
  •  ads Run करे Google Adwords की help से
  • ऐसे आप google की हेल्प से अपने प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है 

अंतिम शब्द

आज इस पोस्ट में मैंने आपको ऐसे कुछ 7 विश्वसनीय तरीक़ों के बारे में बताया है जिससे आप google से पैसे कमाने के लिए यूज़ कर सकते है गूगल से पैसे कमाने को ले कर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप मेरे यूटूब को जॉन कर सकते है जहाँ मैं आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी देता रहता हूँ.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version