दोस्तों ना जाने हमें Reliance Jio कितना surprise करेगा अभी कुछ दिन पहले Jiomeet आया ही था की Jio ने फिर से एक धमाकेदार announcement कर दिया Jio Glass और JioTv + Plus को ले कर।
अभी कुछ दिन पहले Reliance Jio का annual conference हुआ था, जिसमें जीओ के owner मुकेश अंबानी ने हमें बताया की Google ने Jio में $5 Billion का investment किया है।
साथ ही हमें अब जीओ के कुछ और नय प्रोडक्ट मार्केट में देखने को मिलेंगे। उन प्रोडक्ट में से एक है JioGlass.
- भारत में इस्लाम का आगमन कब कैसे क्यों और कहाँ हुआ
- Zoom App kya hai isko kaha se download kare yah kaise kam karta hai
आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Jio Glass kya hai? JioGlass Features kya hai?
आप में से बहुत सारे लोगों को अब यह पता लग गया होगा की Mukesh Ambani की इस समय Net worth $72 billion हो गयी है जिससे की अब वो दुनिया के top 5 richest person की लिस्ट में आ गए है।
भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में Reliance group का बहुत बड़ा योगदान है।और अब रिलायंस वह सब बनाने जा रही है जिससे हमारा देश डिजिटल वर्ल्ड में तेज़ी से आए बढ़ पाए।
What is JioGlass in Hindi?
वर्चूअल रीऐलिटी की सारी हदों को पार कर इस डिवाइस को बनाया गया है। अभी तक हम VR से केवल gaming का मज़ा लेते थे लेकिन Jio ने इससे बहुत आगे तक पहुँचा दिया है।
JioGlass भी देखने में नोर्मल Glass जैसे है जैसे अपने कोई भी चश्मा देखा होगा यह भी देखने में वैसा ही है।
लेकिन इस glass में जो टेक्नॉलजी यूज़ की गयी है आजतक हमने इस तरह की टेक्नॉलजी सिर्फ़ मूवी में ही देखी थी।
इस 75ग्राम वाले चश्मे में Artificial Intelligence को भी शामिल किया गया है।
आजतक हम VR headset के माध्यम से 3D Movies, Gaming का मज़ा लेते थे लेकिन JioGlass की मदद से आप ना केवल यह सब कर पायेंगे बल्कि 3D Video Calling और 3D Meeting भी कर सकेंगे।
इसका यह फ़ीचर काफ़ी ज़्यादा कूल है जो आप इस विडीओ को देख कर समझ जाएगे।
Jio Glass Features kya hai?
हालाँकि कम्पनी ने अभी इस से जुड़ी बहुत सी जानकारी नही दी है जैसे की jioglass का प्राइस क्या होगा? इसे कब लॉंच कर रहे है
हमारे पास अभी कुछ जानकारी है JioGlass से जुड़ी जो इस प्रकार है।
- यह नोर्मल चश्मा जैसा डिवाइस है जिसका वजन 75ग्राम है
- मीटिंग में आप कोई भी नोर्मल file और presentation को share कर पायेंगे।
- Screen Sharing का भी ऑप्शन मिलेगा।
- JioGlass में हमें 25 ऐप्स देखने को मिलेगी जैसे :- Learning, gaming, meeting, entertainment, Shopping जैसी सभी सुविधा मिलेगी
- इसकी हेल्प से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पायेंगे
- 3D object को और अच्छें से समझने के लिए इसमें होलोंग्राफ़िक टेक्नॉलजी का उपयोग किया गया है।
- JioGlass की हेल्प से बच्चे real class का अनुभव ले पायेंगे।
JioGlass कहाँ से ख़रीदे?
इसके फ़ीचर के बारे में जानकर अपने भी इसको लेने का मन बना लिया होगा, काफ़ी adavance टेक्नॉलजी वाला यह JioGlaas मार्केट में कब आएगा इसको ले कर अभी कोई अप्डेट नही है।
साथ ही अभी हमें इसके प्राइस का भी कोई अप्डेट नही मिला है।
Jio जैसे टेक्नॉलजी ला रहा इंडिया में ऐसी को दूसरी indian कम्पनी हमें अभी तक देखने को नही मिली है।
वैसे आप ज़्यादा परेशान ना हो जैसे ही JioGlass market में आ जाएगा उसकी Online booking शुरू हो जाएगी और इसकी जानकारी सबसे पहले आपको दी जाएगी।
काफ़ी कुछ अब नया देखने को मिलने वाला है हमें इस 2020 में, इसके लिए आपको बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
दोस्तों JioGlass kya hai? आपको यह पता चल गया है यह एक जादुई चश्मा है जिसका इंतज़ार सबको बेसब्री से है मार्केट में आने के बाद यह धूम मचा देगा।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है।और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।