आईपीएल किस पर देखें फ्री में Mobile पर IPL match Free me live kaise dekhe app 2021 | आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें? आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की फ़्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें? एक बार फिर से धूम मचाने Vivo IPL 2021 की शुरूआत होने जा रही है 9 April से जैसा कि हमने अपनी पिछले पोस्ट में Vivo IPL 2021 के टाइम टेबल के बारे में जाना और इस बार कौन -कौन सी टीमों के बीच टक्कर होने वाला हैं। आइए अब जानते है Vivo आईपीएल फ्री में लाइव कैसे देखें ?
Mobile पर IPL Live kaise dekhe Apps?
मुझे पता है आप ने मेरे से पहले ही अपनी टीम भी बना ली होगी और अब बस इंतज़ार होगा 9 अप्रैल का, क्रिकेट की दीवानी पूरी दुनिया हैं और पूरे विश्व में हर घर में आपको क्रिकेट का बहुत बड़ा फ़ैन देखने को मिल ही जाएगा।
उसमें से ख़ास करके Dream lPL की दीवानी पूरी दुनिया हैं। भारत में तो क्रिकेट को बहुत ज़्यादा ही पसंद किया जाता है। इसलिए इंडियन प्रीमियर लीग आज दुनिया में सबसे देखा जाने वाला क्रिकेट प्रीमियर लीग बन गया है।
ऐसे में अगर आप मेरे तरह घर से बाहर है तो आप IPL 14 miss नहीं करना चाहेंगे, क्यूँकि हम सभी जानते हैं अभी करोनाकाल चल रहा जिसके वजह से हम स्टेडीयम में जा कर मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं, चलिए जानते हैं. live मैच(Vivo Ipl) फ़्री में कैसे देख सकते हैं.
घर बैठे मैच देखने का सबसे आसान तरीक़ा टीवी हो सकता हैं। लेकिन हममें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि अकेले कही रहते हैं और हमारे पास टीवी भी नहीं होता हैं और हम कहीं ट्रैवल करते वक़्त तो टीवी अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
तो आपकी इस प्रोब्लम को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हम जानेंगे कुछ बेहतरीन मोबाइल apps के बारे में जिसके द्वारा आप vivo ipl मैच का आनंद आप फ़्री में उठा सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते है कि आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
लेकिन उसके लिए आपको पता होना चाहिय की मोबाइल पर आईपीएल फ़्री में देखने के लिए कौनसा ऐप डाउनलोड करना होगा? आइए अब एक-एक कर सभी ऐप के बारे में जानते है।
#1 JioTv (Need Jio Sim)
अगर आप एक जिओ यूज़र है तो आपको कोई और ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि जिओ अपने यूज़र को फ़्री में आईपीएल देखने के लिए अपना खुद का ऐप JioTv देता है। जहाँ पर आप ना केवल आईपीएल फ़्री में देख पायेंगे बल्कि हॉलीवुड, बॉलीवुड और अन्य मूवी और टीवी शो को भी फ़्री में लाइव देख सकते है।
JioTv में Live Cricket Match कैसे देखे
- सबसे पहले अपने फ़ोन में JioTv डाउनलोड करे.
- अब JioTv को ओपन करे और अपने जिओ नम्बर से लॉगिन करे.
- लॉगिन हो जाने के बाद Sports को सलेक्ट करे.
- अब आप लाइव कोई भी मैच देख सकते है.
#2 Hotstar
हॉटस्टार जो कि एक प्रीमियम Paid entertainment मोबाइल ऐप है। जहाँ पर आप movies, Tv Show, Sports और news का मज़ा ले सकते है।
लेकिन अगर आप हॉटस्टार पर लाइव मैच देखना चाहते है। तो उसके लिए आपको हॉटस्टार को पैसे देने होंगे तभी आप इस ऐप पर लाइव मैच देख पायेंगे।
अगर आप हॉटस्टार पर फ़्री में लाइव मैच देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Jio 399 PostPaid प्लान लेना होगा।
हॉटस्टार पर मोबाइल में Live IPL कैसे दखे
- सबसे पहले अपने फ़ोन में हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करे.
- अब अपना प्लान सलेक्ट करे और लॉगिन करे.
- अब टॉप मेनू में Sport वाले ऑप्शन पर जाये.
- वहाँ पर लाइव मैच को सलेक्ट करे और लाइव आईपीएल मैच का लुप्त उठाये.
PC में देखने के लिए
- सबसे पहले hotstar.com पर जाये.
- अपने मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी से लॉगिन करे.
- अब स्पोर्ट वाले ऑप्शन पर जाये.
- और सलेक्ट करे लाइव मैच को और देखना शुरू करे.
#3 YuppTV
अगर आपके पास ना तो जिओ की सीम है और ना ही हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन तो आप फ़्री में लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए YuppTv ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
लेकिन ध्यान रहे अगर आप भारत में इस ऐप पर लाइव मैच देखना चाहते है तो नहीं देख सकते है।
Dream 11 IPL Live streaming अभी india में उपलब्ध नहीं है। अगर आप किसी ओर देश में है तो इस ऐप का उपयोग कर सकते है।
इस ऐप को आप गूगल और गूगल प्ले स्टोर दोनो जगह से फ़्री में डाउनलोड कर सकते है।
Tata Sky मोबाइल ऐप पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे
दोस्तों अगर आपके पास ऊपर बताये गये कोई भी ऐप्लिकेशन नहीं है तो भी कोई बात नहीं, अगर आप अपने घर पर tata sky setup box का उपयोग करते है तो आप फ़्री में अपने मोबाइल में tata sky app को डाउनलोड करे फ़्री में आईपीएल मैच को देख सकते है।
- सबसे पहले अपने स्मार्ट्फ़ोन में tata sky ऐप को डाउनलोड कर ले
- उसके बाद अपने registered मोबाइल नम्बर से लॉगिन करे
- अगर अपने स्पोर्ट चैनल ऐक्टिवेट नहीं किया है तो उसके ऐक्टिवेट कर ले
- अब आप अपने टाटा स्काई ऐप पर लाइव मैच देख सकते है।
ThopTv पर Dream11 IPL Live Kaise Dekhe
यह काफ़ी कमाल का ऐप है। जिसको आप Netflix, amazon, JioTv और Hotstar जैसे अन्य कई ऐप्स का alternative ऐप बोल सकते है।
जहाँ पर आप इस सभी ऐप पर आने Tv shows, movies, news और Live sports का फ़्री में मज़ा ले सकते है।
इस ऐप को आप thopTv की वेबसाइट से फ़्री में डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप पर आपको इंडिया और दुनिया के 4000+ से भी ज़्यादा टीवी चैनल मिलते है। और यह ऐप पूरी तरह से फ़्री है। यानी इस ऐप पर आईपीएल देखने के लिए आपको एक भी रुपए देने की ज़रूरत नहीं है।
Thop Tv Top Feature
- ThopTv Amazon Fire, SmartTv, Firestick, Android Tv और Fire Tv को सपोर्ट करता है।
- इस ऐप पर आप अपने अनुसार मैच की क्वालिटी को कम और ज़्यादा कर सकते है
- इस ऐप पर हमें 4000++ से भी ज़्यादा टीवी चैनल मिलते है।
- Amazon Prime Video, Hotstar और Netfilx का फ़्री ऐक्सेस मिलता है। यानी इस सभी के शो को आप इस ऐप पर फ़्री में देख सकते है।
- गाने सुनने के लिए Thop app पर 4000++ से भी ज़्यादा रेडीओ स्टेशन उपलब्ध है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप अपने घर बैठे आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें सकते है। आशा करता हूँ आपको वीवो आईपीएल से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे। ताकि अन्य जो लोग अपने घर पर नहीं है वो भी इस बार फ़्री में आईपीएल अपने मोबाइल पर देख पाये।