Chat GPT kya hai? chatgpt क्या है और काम कैसे करता है-
CHAT GPT Vs Google टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसका नाम है CHAT GPT इसको OpenAI के द्वारा बनाया गया है CHATGPT को 30 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था इसके रिलीज होने के बाद इसकी लोकप्रियता को देखकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं की ChatGPT गूगल सर्च इंजन को Replace कर देगा वही गूगल अपना AI Chatbot लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है जिसका नाम Google Bard रखा गया है Google का चटबोट भी AI यानी Artificial Intelligence पर आधारित है।
चलिए विस्तार में आपको बताते हैं ChatGPT क्या है क्या ChatGPT Google को टक्कर दे सकता है ChatGPT vs Google Bard
क्या ChatGPT से गूगल का खात्मा हो जाएगा ऐसे कई सवाल हैं जिनके बारे में इस लेख में हम आपको जानकारी देने की कोशिश करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं अपना यह लेख CHATGPT Vs Google
Table of Contents
Chat GPT क्या है
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया मे Tech कंपनियों में AI की होड़ मची हुई है Tech की दुनिया में कुछ न कुछ नया हो रहा है 30 नवंबर 2022 को टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT ने अपना कदम रखा लॉन्च होने के बाद ही ChatGPT ने लगातार दुनिया भर की सुर्खियां बटोरी और ChatGpt को लेकर कई तरह के दावे किए जाने लगे कई लोगों का मानना है कि CHATGPT के आने से बहुत सारे लोगों का रोजगार छिन जाएगा वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि CHATGPT गूगल सर्च इंजन को ही Replace कर देगा।
आज के समय में ज्यादा ज्यादा लोग CHATGPT के बारे में जानना चाहते हैं चैट जीपीटी क्या है और चैट जीपीटी कैसे काम करता है CHATGPT के फायदे क्या है और CHATGPT के नुकसान क्या है चलिए जानते है
मेनू | विवरण |
ChatGPT Developers | OpenAi |
Beta Release | 30 November 2022 |
Stable Release | 30 January 2023 |
CEO | Sam Altman |
ChatGPT Type | Artifical Intelligence Chatbot |
Website | chat.openai.com/chat |
Chat GPT Kya Hai Chat GPT Artificial Intelligence पर आधारित एक ChatBot है जिसे ओपन एआई Open AI द्वार विकसित किया गया है CHATGPT का इस्तेमाल आप सर्च इंजन की तरह कर सकते हैं जहां आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल पूछते हैं तो चैट जीपीटी की खास बात यह है CHATGPT सवाल का जवाब आप को Text Format टेक्स्ट फॉर्मेट में यानी कि लिखित में देता है।
CHATGPT को सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह गूगल सर्च इंजन से काफी अलग है CHATGPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था और अभी ChatGPT केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है आप कोई भी सवाल ChatGpt से अंग्रेजी में पूछ सकते है सवाल का जवाब जीपीटी आपको अंग्रेजी भाषा में ही लिखित रूप में दे देगा।
अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है इसलिए ChatGPT को केवल इंग्लिश भाषा में ही इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि आगे चलकर इसमें दुनिया की और भी कई सारी भाषाओं को जोड़ा जाएग ताकि हर भाषा मैं चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सके।
यह लेख भी पढ़े
ओयो रूम क्या होता है? ओयो रूम के अंदर क्या होता है?
CHATGPT ओपन एआई एक सॉफ्टवेयर है जो गूगल की तर्ज पर ही काम करता है आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल पूछेंगे तो चैट जीपी लेकिन हो सकता है कि आपके मन में अब यह सवाल उठ रहा हो कि चैट जीपीटी गूगल सर्च इंजन से किस तरह से अलग है तो उसके बारे में हमने नीचे बताया है।
Chat GPT Full Form In Hindi
ChatGPT का इंग्लिश फुल फॉर्म Chat Generative Pre Trained Transformer होता है।
CHATGPT का इस्तेमाल प्रश्न उत्तर सामग्री कंटेंट राइटिंग और भी कई प्रकार से किया जाने लगा है।
CHAT GPT की शुरुआत कैसे हुई
ChatGPT की शुरुआत साल 2015 में हुई थी ChatGPT के निर्माता सेम अल्टमैन और space X और टेस्ला के मालिक Elon Musk के साथ मिलकर इस पर काम करना शुरू किया था लेकिन किसी कारण वर्ष Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़कर अलग हो गए।
लेकिन Sam Altman ने हार नहीं मानी और बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू कर दिया Microsoft के साथ काम करने के बाद 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी का बीटा वर्जन को लांच किया गया।
CHATGPT लॉन्च होने के बाद लोगों के बीच काफी लोकप्रिया बन गया सेम अल्टमैन के मुताबिक लगभग 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने CHATGPT में लॉगिन कर CHATGPT का इस्तमाल किया यह CHATGPT की लोकप्रियता को दर्शाता है।
Chat GPt काम कैसे करता है
जैसा की हमने ऊपर आपको बताया CHATGPT का फुल फॉर्म प्री ट्रेन चैट जेनरेटिव ट्रांसफार्मर होता है जिसका मतलब होता है कि इस चैट बोट को पहले से ही ट्रेन किया गया है इस को ट्रेनिंग देने के लिए इसके Developers ने पब्लिक के लिए जो डाटा Avilable है उसका इस्तेमाल किया जाता है जिसके आधार पर Chat बोट हमारे प्रश्नों का उत्तर ढूंढ कर हमें लिखित रूप में देता है।
CHATGPT जो भी पब्लिक के लिए डेटा उपलब्ध है उसको अपने हिसाब से क्रिएट करता है और उसके बाद यूजर्स तक पहुंचाता है ChatGPT यूजर की संतुष्टि का भी ख्याल रखता है और अगर CHATGPT के जवाब से आप संतुष्ट नहीं हैं तो वह अपने जवाबों को लगातार संशोधन भी करता रहता है। CHATGPT के बारे में हमने आपको जानकारी दे दिए आप जानते हैं गूगल के बारे में
Google क्या है
गूगल एक अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी है जिसे हम सर्च इंजन गूगल सर्च इंजन के नाम से जानते हैं गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च सर्च किया जाने वाला वेबसाइट है जिसमें लगभग 3.5 बिलियन लोग रोजाना गूगल पर कुछ न कुछ सर्च करते हैं।
Google का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है आपने भी गूगल में सर्च किया होगा कोई भी सवाल जानना हो या किसी के बारे में जानकारी लेनी हो तो आप तुरंत गूगल में जाकर सर्च करते हैं और गूगल आपकी Search क्वेरी का तुरंत ही जवाब बहुत सारी वेबसाइट के रूप में दे देता है।
गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं Google काफी सारी internet सेवा को भी यूजर के लिए परदान करता है गूगल की यूजर्स के लिए बहुत सारी सर्विसिस है जिनका इस्तेमाल आप भी करते होंगे और आप जिस फोन को इस्तेमाल करते हैं अगर उसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्राइड को भी गूगल ने साल 2005 में खरीद लिया था और अब एंड्राइड भी गूगल का ही भाग है अगर आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउजर है वह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है आपके पास जीमेल आईडी है वह जीमेल आईडी भी गूगल की ही है और भी कई प्रकार की सर्विस गूगल की है।
- गूगल सर्च इंजन
- गुगल पे
- क्रोम ब्राउजर
- गूगल डॉक
- गूगल मीट
- जीमेल
- प्लेस्टोर
- एंड्रॉयड
Google का Full Form क्या होता है
Google का फूल फॉर्म है Global Organisation Of Oriented Group Language Of Earth
गूगल कैसे काम करता है
गूगल के पास अपना अलग Algorithm है और यह अपने Algorithm के आधार पर कार्य कर रहा है गूगल के पास अपना Crawler, Indexing का प्रोग्राम होता है और स्पाइडर होते हैं यह विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर जाते हैं और उन सारी वेबसाइट, ब्लॉग का डाटा कलेक्ट करने के बाद उनको गूगल के डेटाबेस में स्टोर कर देते हैं।
जब भी कोई यूजर गूगल में जकार कोई क्वेरी सर्च करता है तो गूगल के Crawler क्रॉलर ने अपने पास Websites का डाटा कलेक्ट किया था उन्हीं डाटा के आधार पर गूगल अपने जवाब को आपके सामने Show करता है मतलब कि जो लोगों के ब्लॉग , वेबसाइट से डाटा गूगल ने crawl करके अपने पास स्टोर किया है वही डेटा गूगल आपके सामने सर्च करने के बाद में उन्हीं वेबसाइट के पेज को आपके सामने Show करता है क्योंकि उन सारी वेबसाइट का डाटा पहले से ही गूगल में स्टोर होता है।
- Crawalling
- Indexing
- Showing Result
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि गूगल कैसे काम करता है।
मेनू | विवरण |
Google Launch | 1998 |
Founder | Larry Page, Sergey Brin |
गूगल Owned | Google LLC |
गूगल कैसे काम करता है | Crawl , Index, |
Google CEO | Sundar Pichai |
Chat GPT Vs Google Search Engine in Hindi
ऊपर हमने आपको बताया कि CHATGPT क्या है CHATGPT कैसे काम करता है और CHATGPT की शुरुआत कैसे हुई इसी में हमने आगे आपको बताया कि गूगल क्या है और गूगल कैसे काम करता है तो चलिए अब हम आपको बताने वाले हैं कि चैट जीपीटी गूगल से कैसे अलग है और दोनों में क्या अंतर है।
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल का मार्केट शेयर 92% है।
CHATGPT लॉन्च होने के बाद में 1 Week 10 मिलियन लोगो ने CHATGPT की वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाया और CHATGPT को इस्तमाल किया।
गूगल लोगों की मदद करता है गूगल पर कोई भी Search Query डालता हैं तो गूगल के पास लाखों-करोड़ों वेबसाइट होती है उस क्वेरी के लिए सर्च रिजल्ट दिखाने के लिए वही अगर CHATGPT की बात करे तो
ChatGPT में चैट करके किसी भी सवाल का जवाब लिया जा सकता है वह भी इंसान की तरह ChatGpt इंसान जैसे चैट करते है वैसे chat Gpt अपना उत्तर लिखता रूप में देता है।
Microsoft प्लानिंग कर रहा है कि ओपन एआई में लगभग 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर इन्वेस्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अपने Bing सर्च इंजन के साथ चैट जीपीडी को कंबाइन करना चाहता है और Google Search engine को कंपटीशन देना चाहता है।
Chat GPT और Google में क्या अंतर है
Google दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन है जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया दुनिया में गूगल का मार्केट शेयर 92% का है लगभग 10 लोग अगर कोई भी Query सर्च करते हैं तो उनमें से 9 लोग सिर्फ गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं।
Google के मुताबिक गूगल के पास दुनिया भर की वेबसाइट के वेबपजेस को स्टोर करके रखा है और उन सब वेब पेज का साइज 100,000,000 GB का है।
गूगल ने अपना नया AI Chat बोट की घोषणा कर दी है और उस पर तेजी से काम चल रहा है गूगल बहुत ही जल्दी अपना एआई बेस्ड चाटबॉट को लॉन्च कर सकता है।
ChatGPT Chat Generative Pre Trained Transformer है यह जैसे दो लोग एक दूसरे के साथ चैट करते हैं चैट जीपीटी भी उसी प्रकार काम करता है जैसे कि रियल इंसान चैट करता है वैसे ही ChatGpt आपके सवालों के उतार देता है चैट फॉर्मेट में।
ChatGPt का बीटा वर्जन 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था इसको सबके लिए मार्केट में फ्री में उतारा गया था ChatGPT को कोई भी इस्तेमाल कर सकता था बिना कोई पैसा दीए आप भी chatGpt का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CHATGPT की बात करें तो ChaTgpt के पास लिमिटेड नॉलेज है लेकिन Google के पास अपडेटेड जानकारी रहती है क्योंकि गूगल सारी ही वेबसाइट को crawl और index करता रहता है।
गूगल में आप कोई भी सर्च क्वेरी सर्च करेंगे तो गूगल आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखाता है और आपके पास यह जानकारी रहती है कि हम किस ब्लॉग वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं क्या वह जानकारी ऑथेंटिक है या नहीं है गूगल पर जो भी जानकारी मिलती है उसका कोई ना कोई Source होता है।
वही जो जानकारी हमें ChatGPT के द्वारा प्राप्त होती है उस जानकारी का Source क्या है उसकी जानकारी हमें ChatGpt नहीं देता है कि जो जानकारी chatgpt हमें दिखता रहा है वह किसके आधार पर दिखा रहा है उसका स्रोत क्या है उसने वह जानकारी कहां से ली है।
गूगल से जानकारी प्राप्त करते हैं तो गूगल हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन रख देता है सर्च रिजल्ट में और उसकी इंफॉर्मेशन भी हमें वेबसाइट के नाम पर उसका यूआरएल प्राप्त हो जाता है।
अभी के लिए ChatGpt सिर्फ लिखित रूप में ही जानकारी प्रदान करता है।
वहीं अगर गूगल की बात करें तो गूगल हमें लिखित रूप में जानकारी तो प्राप्त कर करवाता ही है साथ साथ इमेज फोटो वीडियो , प्रोडक्ट QNA इन सब की जानकारी भी हमें Google प्राप्त करवाता है।
गूगल 24 × 7 और 365 दिन काम करता रहता है वह आपकी सर्च किए गए टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान करवाता रहता है।
लेकिन ChatGpt कई बार आपके सवालों का जवाब नहीं दे पाता है क्योंकि चैट जीपीटी को भी आराम की जरूरत होती है और कुछ समय के बाद फिर से वह अपने ट्रैक पर आ जाता है।
ChatGpt गूगल से पीछे है जहां बात आती है नई और अपडेटेड जानकारी की क्योंकि ChatGpt 21 दिसंबर 2021 के बाद जो भी हुआ है उसके बारे में जानकारी नहीं दे पाता है। उद्धरण के लिए अगर CHATGPT से आप पूछेंगे कि यूके का प्रधानमंत्री कौन है तो ChatGpt नहीं बता पाएगा लेकिन यही जानकारी अगर आप गूगल में सर्च करेंगे तो गूगल आपको बता सकता है।
वहीं अगर आप गूगल पर कोई भी अपडेटेड जानकारी या ताजा खबर के लिए सर्च करेंगे तो गूगल आपको एक घंटा पहले की खबर भी बता देगा।
ChatGpt का उत्तर Streight Forward होता है वही गूगल में आपको कई प्रकार के वेबसाइट और लंबे आर्टिकल मिल जाएंगे किसी भी टॉपिक के बारे में जो भी अपने सर्च किया होगा।
क्या Chat GPT गूगल से अच्छा है
ChatGpt का नॉलेज लिमिटेड है जैसा कि हमने आपको बताया आप 21 सितंबर 2021 के बाद वाला कोई भी सवाल का उत्तर चैट जीपीटी नहीं दे पाता है क्योंकि उसका नॉलेज सितंबर 2021 तक ही सीमित है।
लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां चैट जीपीटी गूगल से अच्छा दिखता नजर आता है चलिए आपको बताते है।
अगर आपके पास कोई Blog है तो आप कंटेंट राइटिंग करवा सकते हैं या फिर किसी प्रोडक्ट के बारे में भी Chat Gpt से लिखवा सकते हैं।
कीवर्ड रिसर्च के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है।आर्टिकल की एडिटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैथ की प्रॉब्लम को Solve करने के लिए ChatGpt का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही कुछ हद तक कोडिंग के लिए भी ChatGpt का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या Chat GPT Google को Replace करेगा?
ChatGPT गूगल को रिप्लेस कर देगा यह कहना अभी संभव नहीं है क्योंकि ChatGPT अभी नया है और गूगल काफी सालों से काम कर रहा है लेकिन इसके बारे में कुछ जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन Bing है और माइक्रोसॉफ्ट की प्लानिंग है कि वह इसको कंबाइन करके Bing के साथ ChatGPT को जुड़ना चाहता है इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट Chat Gpt में निवेश भी करने वाला है।
अभी की बात करें तो गूगल एक सर्च इंजन है और चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Chatbot जो सॉफ्टवेयर से काम करता है लेकिन जब माइक्रोसॉफ्ट Bing को ChatGPT के साथ Merge करेगा तो उस समय बिंग और गूगल के बीच असली टक्कर मानी जाएगी क्योंकि बिंग भी एक सर्च इंजन है और गूगल भी एक सर्च इंजन है।
अभी के लिए इस पर कुछ कहना संभव नहीं है आने वाले समय में ही पता चल पाएगा की ChatGpt गूगल को रिप्लेस कर पाएगा या नहीं।
FAQ- Chat GPT Vs Google Bard
चैट जीपीटी क्या है?
CHATGPT ओपन Ai का एक सॉफ्टवेयर है जो गूगल की तर्ज पर ही काम करता है आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल पूछेंगे तो चैट जीपीटी उसका उत्तर आपको चैट की फॉर्म में प्रदान करता है।
चैटजीपीटी कब लॉन्च हुआ है?
चैट जीपीटी को इनिशियल रिलीज़ 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया था और फाइनल रिलीज 30 जनवरी 2023 को किया गया है।
चैटजीपीटी का सीईओ कौन है?
चैट जीपीटी के सीईओ Sam Altman है
चैटजीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है?
ChatGPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre Trained Transformer होता है।
निष्कर्ष– ChatGpt Vs Google
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है चैट जीपीटी क्या है CHATGPT कैसे काम करता है गूगल और चैट जीपीटी में क्या अंतर है और इसी लेख में हमने आपको बताया कि क्या चैट जीपीटी गूगल को रिप्लेस कर पाएगा हमने इस आर्टिकल में आपको ChatGPT के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि Chat Gpt क्या है और क्या ChatGPT भविष्य में गूगल को रिप्लेस कर पाएगा या नहीं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।