Castle app download kaise kare latest version 2023

Castle app download kaise kare latest version :- दोस्तों सिनेमा पूरी दुनिया में लोकप्रिये है हर रोज कई सारी भाषाओं में फ़िल्में रिलीज होती है। Movie हो या वेब सिरीज आज के समय में हर किसी को देखना पसंद है। 

Movies, Web Series के साथ-साथ लाइव Live Sports भी देखने के लिए आज के समय में कई सारे ऐप्स तो मौजूद है लेकिन  उन्मे से ज़्यादातर ऐप्स को यूज़ करने के लिए आपको उनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसमें मूवी रिलीज होने के 1-2 दिन बाद मोबाइल पर देखने को मिल जाएगी। जिसके ज़रिये आ घर बैठे ही अपनी पसंदीदा मूवी या वेब शो, टीवी शो फ़्री में देख सकते है।

आज के समय में हॉलीवुड मूवीज़ फ़्री में देखने के लिए ऐसे कई सारे मोबाइल ऐप्स मौजूद है। जिनकी मदद से घर बैठे Movies, WebSeries, Sports, Tv Shows देख सकते है। डाउनलोड कर सकते है।

आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप Castle app apk के बारे में बताने जा रहे है।जिसको डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल पर फ़्री में मूवी देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है।

ऐसे में अगर आप को भी मेरी तरह मूवी देखना पसंद है तब आपको इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए, आइए जानते है की Castle app को डाउनलोड कैसे करे? क्या Castle app download करना safe है?

Castle App Kya hai

दोस्तों यह एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप  है जिसका ऐप केवल ऐंड्रॉड पर ही यूज कर सकते है। यानी इस ऐप को केवल android मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। और PC browser पर भी यूज कर सकते है।

castle app download kaise kare

इस ऐप में Free में upcoming movies, new movies, Popular WebSeries, Tv Shows, Live Sports के साथ action, horror, romance, science fiction, adventure जैसी मूवी फ़्री में देख सकते है।

इन सब के साथ castle movies app पर Netflix, Zee5, Amazon, MxPlayer और Hotstar जैसे ओटीटी वेब सिरीज के साथ Europe, Japan, South korea, United States  Thailand और International Film, वेब शो बिल्कुल फ़्री में Online Streaming करने को मिलते है।

Castle movies app पर हमें Tamil, Bangali, Telugu, Panjabi के साथ अन्य कई सारी Multi Language मूवी और वेब शो देखने को मिलता है। 

Castle apk download  Kaise Kare 

Castle App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है लेकिन आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है, क्योंकि यह गूगल के कुछ नियमो का पालन नहीं करता है।

  • इसलिए इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल पर टाइप करे Castle apk और aprabi.com क्लिक करे।
  • वहाँ राइट टॉप पर दिये Get App के बटन पर क्लिक करे और ऐप को डाउनलोड कर ले। V1.8.5 [40MB]
  • Castle App डाउनलोड होने के बाद फाइल मैनेजर में जा कर Castle app को इंस्टॉल करे.
  • इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोले और अपनी पसंदीदा शो और मूवी देखना शुरू करे.

Castle App के फ़ायदे और नुक़सान 

यदि आपको फ़्री में मूवी और वेब सिरीज़ देखने पसंद है और ऐप किस ऐसे ही ऐप की तलाश में थे तब ऐप आपके बड़े काम का है। 

इस ऐप पर हर तरह का देखने को मिलता है। इस ऐप के कई सारे फ़ायदे है तो कुछ नुक़सान भी, आइए उसके बारे में भी जानते है।

Castle App Pros Castle App Cons
App का user interface काफ़ी अच्छा है।ऐप को manualy update करना होगा
इस ऐप पर मूवी का vast collection देखने को मिला हैलेकिन हर मूवी में फ़्री में नही देख सकते।
vast collection में HD मूवी और वेब शो देख सकते है।Free वर्ज़न में Ads बहुत आते है।
app के apk को Free में डाउनलोड कर सकते है यह एक  ऑथराइज्ड एप्लीकेशन इसलिए इसे download करना थोड़ा risky हो सकता है।
कई भाषाओं में मूवी को देख सकते है।
मूवी रिलीज होने के दिन से एक-दो दिन के अंदर ही उस मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं। 
यह cross platform ऐप्लिकेशन है। chromecast पर भी यूज़ कर सकते है।
मूवी का Reviews देने के साथ trailer भी देख सकते है।  

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Online movie Streaming castle app के बारे में बताया, जहाँ से आप फ़्री में full entertainment कर सकते है। यह एक शानदार ऐप के जिसका review आज अपने इस लेख में जाना।

आपको यह जानकारी कई लगी हमें कॉमेंट करके बताए साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Disclaimer

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.