Best power Bank in India 2021 :- स्मार्ट्फ़ोन हमारे जीवन का एक अहम भाग बन गये है। आज के समय में सब कुछ आपको स्मार्टफ़ोन पर मिल जायेगा बस अपने फ़ोन को इंटरनेट से कनेक्ट करे।
लेकिन स्मार्टफ़ोन में लगने वाली बैटरी एक निर्धरित तक ही कार्य है। उसके बाद स्मार्ट्फ़ोन की बैटरी को चार्ज करना होता है ताकि फिर से एक निर्धरित समय (10-15 घंटे) तक उपयोग किया जा सके।
ऐसे में अगर आप भी मेरी तरह गेमिंग और ट्रेवलिंग करते है। तो आपको पता होगा ऐसे में मोबाइल बहुत जल्द ही डिस्चार्ज होता है। इस से बचने के लिए आज मैं कुछ ऐसे ही 10 सबसे अच्छा पावर बैंक कौन की लिस्ट ले कर आया हूँ।
जिनकी क़ीमत आपके बजट में होने के इनमें हमें Fast Charging का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी की जैसे आपका मोबाइल फ़ोन चार्ज आपके फ़ोन को जल्दी चार्ज करता है। ठीक वैसे ही ये पावरबैंक आपके smartphone/Tablets/SmartWatch/BT Speakers ect. को जल्द चार्ज करने के Amazon और Flipkart से ख़रीद सकते है।
Disclamer :- Justforyou.in is a participant in the Amazon Services LLC Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for site to earn advertising fees by advertising and liking to Amazon.com. we some time get a Commission through purchase made through our links.
Top 9 Power Bank in India 2021
दोस्तों पावर बैंक कितना ज़रूरी होता है यह हम सब जानते हैं। हमें चाहे अपना स्मार्ट्फ़ोन को चार्ज करना हो या फिर अपने headphone/ smartwatch हम हर ज़्यादातर इनका उपयोग करते है, ऐसे में इन सभी डिवाइस का चार्ज होना बहुत ही ज़रूरी है। तभी हम इनका उपयोग कर पायेंगे। इसलिए आज हम ऑनलाइन मिलने वाले Top 9 Power Bank List के बारे में जानेगे। जिनमे 10000mAh, 20000 mAh वाले पावर बैंक की लिस्ट है।
Realme 10000mAH Power
Realme के स्मार्ट्फ़ोन ने पहले से ही मार्केट में धूम मचा रखी है। अब Realme ने अपने power bank भी बनाने शुरू कर दिये है।
Realme 10000mAH power bank Grey, Red और Yellow तीन कलर में उपलब्ध है।जो 18W के Two-way fast charge C-port के साथ आते है।
इस पावरबैंक का वजन 230 ग्राम (grammes) है। जिसे आप इसे आसानी से कही भी ला जा सकते है। जो काफ़ी अच्छी बैटरी backup देता है
इसके साथ ही यह पावर बैंक PD (Power Delivery) Compatible है। जिसका मतलब है की अब इस पावर बैंक की मदद से अपने लैप्टॉप को भी चार्ज कर सकते है।
Realme 10000mAH एक fast charger power bank है जिसमें हमें USB type A और USB type C दोनो पोर्ट मिलते है।
Feature
- 12W Fast Charging
- 10000mAh Li-Polymer battery
- 12 months warranty
- Dual output or input port
- Weight 251 grams
- 2 type A output port
- Dual Type-C or Micro USB port
Realme 30W Dart charge Power Bank in India
realme 30W Dart Charge में हमें 10000mAh की बैटरी मिलती है।यह power bank 30 mins में 65% चार्ज और 96mins में फ़ुल चार्ज हो जाता है।
जिसकी हेल्प से अपने लैप्टॉप को भी चार्ज कर सकते है। यही नही यह पावरबैंक कुछ ओर मोबाइल फ़ोन ब्रांड जैसे Realme/OnePlus/OPPO के फ़ोन को ध्यान में रख कर बनाये गये है। इसकी हेल्प से realme x/ realme X MAster edition/ realme 5Pro/realme XT/realme x50Pro/ OPPO F15/OPPO/OnePlus 8 Pro, 7Pro/7T Pro और OnePlus सिरीज़ के मोबाइल डिवाइस को Fast चार्ज करेगा।
Realme 30W दो कलर Yellow और Black में आता है। इसमें हमें एक USB A और एक USB C port मिलती है। 30W होने से ये आपके मोबाइल को 66.7% fast charge करता है। जिसे आप realme की website से ख़रीद सकते है।
Feature
- 30W Dart Charge
- 10000mAh Li-Polymer battery
- 12 months warranty
- Dual output (USB-A & USB-C) port
- Design for multiple device
- 13 Layers Protection
- 230 gram
Ambrane 20000mAh Li-Polymer Powerbank with Fast Charging & Compact Size
best power bank in india के 3 नम्बर पर Ambrane 20000mah एक पावरफ़ुल पावरबैंक है। जिसे अपने देश भारत में ही बनाया गया है। अगर आप ज़्यादा Backup वाला पावर देख रहे है। तो ये डील आपके लिए अच्छी हो सकती है। अगर हम इसके feature की बात करे तो यह आपके फ़ोन 3000mah वाले फ़ोन को 5 बार तक चार्ज कर सकती है।
और जैसे अन्य फ़ोन Galaxy M30s, POCO X2 जिसमें (6000mah) होती है। उसे ज़्यादा 4 बार तक चार्ज कर सकते है। क्योंकि ये दोनो फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है। ऐसे ही Galaxy J7 (3000mah) बैटरी होती है उसे 2 से ज़्यादा बार चार्ज कर सकते है। इसमें हमें फ़ास्ट चार्जिंग नही मिलती है।ऐसे ही कुछ फ़ोन जिनमे 4000mah की बैटरी यूज़ होती है। उसे इसकी मदद से 4 बार तक चार्ज कर सकते है।
ये एक universal पावर बैंक है जिसे आप phone/Smartwatch/Speaker को चार्ज कर पायेंगे।इस पावरबैंक में आपको कुछ अग़ल टाइप के 2 port Micro USB और Type C देखने को मिलते है। इसे आपको एक्स्ट्रा केबल रखने से फ़ुरसत मिलती है।
Feature
- Fast Charging
- 20000mAh Li-Polymer battery
- Devices Compatible
- Dual Ports (USB + Micro USB & Type-C)
Syska 10000 mAh Lithium Ion L1002J Port100 Power Bank (Black)
अगर आपका एक ऐसे पावर बैंक की तलाश कर रहे है। जिसकी प्राइस कम हो अच्छी कम्पनी का प्रोडक्ट हो और चार्जिंग के लिए ज़्यादा पोर्ट भी हो। तो ऐसे में आपको Syska की ओर से लॉंच किया गया Syska 10000 mAh
जिसमें आपको Triple USB charging मिलते है जो आपके 3000mah बैटरी वाले फ़ोन को 3 बार तक और 2000mah बैटरी फ़ोन जैसे iPhone7 को 4 बार से ज़्यादा तक चार्ज कर सकते है।
feature
- 3 USB charging Port
- 10000mAh Lithium-ion battery
- Led torch
- 6 months warranty
- Advanced Current Shunt
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 3i with 18W Fast Charging (Midnight Black)
Mi के स्मार्टफ़ोन वैसे ही काफ़ी पॉप्युलर है।और भी Mi के बहुत सारे प्रोडक्ट है। जिनका यूज़ हम करते है। अब Mi ने अपना एक नया mi power bank 3i 10000mAh वाला लॉंच किया है।
जो 18w Fast charging को सपोर्ट करता है।जिसे की 15 min में 3000mah बैटरी वाले फ़ोन को 60% से ज़्यादा चार्ज कर देता है। इसे पावर बैंक में हमें 2 यूएसबी पोर्ट और एक माइक्रो यू॰एस॰बी॰ पोर्ट मिलते है।
Feature
- 18W Fast Charging
- 10000mAh Li-Polymer battery
- 6 months domestic warranty
- In Box 1 Micro USB ( Charger not included)
- LED indicator
- Weight 251 grams
- 2 USB port 1 Micro USB
OnePlus Power bank
अब जब इतनी सारी मोबाइल फ़ोन कम्पनी पावरबैंक बनाने लगी है। तो अब इस लाइन में OnePlus भी आ गयी है। OnePlus के फ़ोन कितने फ़ेमस है ये तो आपको बताने की ज़रूरत नही है। अभी पिछले साल 2020 में लॉंच हुआ OnePlus 8 जो की काफ़ी यूज़र को पसंद आया है। 225 ग्राम वाले इस पावरबैंक में हमें 2 USB C Ports मिलते है। क्यूँकि वनप्लस के अपने ज़्यादातर फ़ोन में C type के ही चार्जिंग पोर्ट देता है।
इस पावरबैंक में हमें 2 way चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है। यानी की आप फ़ोन और पावरबैंक दोनो को ही एक साथ चार्ज कर सकते है। OnePlus 10000 mAh Power Bank में Fast PD Charging जो 18 W के साथ आता है। जिनमे Lithium Polymer की बैटरी लगी है।
OnePlus 10000 mAh Power bank Feature
- 18W Fast Charging
- 10000mAh Li-Polymer battery
- 6 months warranty
- Weight 225 grams
- Dual USB Ports, 2-in-1 Micro-USB/Type-C cable
Mi Power Bank 3i 20000mAh (Sandstone Black) Triple Output and Dual Input Port | 18W Fast Charging
Mi Power Bank 3i सिरीज़ में ये 18W Fast Charging 20000mAh battery वाले पावरबैक में हमें माइक्रो यूएसबी और यूएसबी सी॰ पोर्ट मिलते है। इस पावरबैंक में स्मार्ट पावर मैनज्मेंट सिस्टम का यूज़ किया गया है। जिसे पावरबैंक कम चार्ज होने पर भी आप इसे अपने Mi Band और Mi Wireless Earphones को आसानी से चार्ज कर पायेंगे।
Feature
- 20000mAh
- Dual Input Type (Micro USB + Type -C)
- Smart Power Management
- 3 Output Port
- 6 month warranty
Redmi 20000mAh Li-Polymer Power Bank (Black), USB Type C and Micro USB Ports | 18W Fast Charging
Redmi ने एक पावरफ़ुल पावरबैंक 20000mAh के साथ 18W Fast Charging का भी सपोर्ट दिया है। जो Two-way 18W फ़ास्ट चार्जिंग है। इसके साथ इसमें हमें डूअल पोर्ट्स भी मिलते है।
जिसे की आप कम समय में अपने ना केवल mobile बल्कि अपने tablets, speaker और अन्य डिवाइस को चार्ज कर पायेंगे।
ये पावरबैंक इतना पावरफ़ुल है कि यह iPhone XS को 5 बार से ज़्यादा चार्ज कर सकता है। 447 ग्राम वाले इस पावरबैंक से सभी डिवाइस को आसानी से अच्छे बैकप के साथ चार्ज कर सकते है।
Feature
- 20000mAh Li-Polymer Battery
- Dual Ports
- 18W Fast Charging
- Micro USB or USB Type-C
Syska 20000mAh Li-Polymer Power Pro200
Syska ने यूज़र के उपयोग को देखते हुए बाज़ार में अपना एक नया पावरबैंक 20000mah बैटरी के साथ लॉंच किया है। जिसमें हमें डूअल यूएसबी पोर्ट मिलते है।
जिसे आप अपने 4000mah बैटरी वाले फ़ोन को कम से कम 3 बार से ज़्यादा बार चार्ज कर पायेंगे
Also Read
फ़्री में हॉलीवुड मूवी कैसे डाउनलोड करे
पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करे?
GF BF का WhatsApp कैसे हैक करे?
Syska feature
- Dual USB ports
- 20000mAh Polymer battery
- 6 month warranty
Best Power Bank in India
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सबसे अच्छे पावरबैंक के बारे में जाना जिसे आप अपने किसी भी डेली के यूज़ में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बड़ी ही आसानी से चार्ज कर पायेंगे। आप अपने लिए कौनसा Power Bank in india 2021 List में से लेंगे, हमारे यूज़र को कॉमेंट करके बताये, ताकि सबकी मदद हो।
आप सब इन लेटेस्ट Power bank की Price ऑनलाइन चेक कर सकते है। और अपने उपयोग के अनुसार की को भी ख़रीद सकते है। और अपने डिवाइस को चार्जिंग की प्रॉब्लम से फ़्री कर सकते है।
आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके