Laptop under 30000 या Best Dell, HP, Lenovo Laptop under 30000₹

हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में , मैं आपको बताऊँगा top 5 laptop under 30000 या फिर आप ऐसा भी कह सकते हैं 30 हज़ार में सबसे अच्छे लैप्टॉप के बारे में।

लैप्टॉप , यह एक ऐसा डिवाइस है जो हमारे काम को बहुत ही आसान बना देता हैं हमें चाहे हम फ़ोटो एडिटिंग, डॉक्युमेंट एडिटिंग, विडीओ एडिटिंग या फिर कोई भी day-to day task करना हो इन कामों के लिए हमें लैप्टॉप की ज़रूरत होती ही हैं।

ऐसे में अगर हमारे पास कोई अच्छा लैप्टॉप हो तों हम अपने इन सभी कामों को बड़ी आसानी से कर लेते हैं और इन कामों के लिए हमें कही और जाने की भी ज़रूरत नही होती हैं।

लेकिन 30000 में एक अच्छा लैप्टॉप लेना उतना आसान काम नही हैं जैसा की हम देख रहे हैं आज के समय में टेक्नॉलजी बहुत तेज़ी से बदल रही हैं और हर दिन कुछ ना कुछ नया ही मार्केट में आ रहा हैं ।

इन सब बातों को ध्यान में रख कर मैंने कुछ ऐसे लैप्टॉप की लिस्ट बनायी हैं जो की Student और एक Starter के काम आए।

Best laptop for Student

लैप्टॉप वो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जिसमें बहुत से लोगों के काम को आसान बना दिया हैं। लैप्टॉप में एक अच्छा Processor, Graphic Card, RAM, Storage मिल जाए तो हमारा बहुत सा काम आसान हो जाता है।

एक स्टूडेंट लैप्टॉप लेते समय यह ज़रूर देखता हैं की क्या मैं अपने स्कूल के प्रोजेक्ट को इसमें कर पाऊँगा या नही या फिर यह लैप्टॉप में गेमिंग हो सकती है या नही?

क्यूँकि जब हमारा बजट फ़िक्स हो तो हम बहुत से काम उसी लैप्टॉप में करना चाहते हैं जो हम ले रहे हैं।

आपकी इन सब बातों को अच्छे से ध्यान में रख कर मैंने ऐसे ही कुछ laptops की लिस्ट तैयार की हैं जो आपके मन में आने वाले शंका को दूर कर देगी , तो फिर चलिय best laptop for student under 30000 की list को देखते हैं।

Under 30000 best laptop List 

आज हम ऐसे ही कुछ Dell, Lenovo, HP और Asus के best laptop देखेंगे जो under 30000 ₹ तक मिल जाएगे। जिसमें हमें 8GB DDR4 RAM, finger print reader, Intel UHD graphic, Fast SSD और Full HD Display वाले लैप्टॉप के details को बारीकी से जानेगे।

#1 HP 14 Amazon’s Choice 

HP की ओर से लॉंच किया गया लैप्टॉप HP 14 जो की i3 7th Gen processor के साथ आता हैं जिसकी clock speed 2.3GHz हैं यह लैप्टॉप 256GB की फ़ास्ट SSD के साथ आपको मिलेगा जिसमें आपको 8GB की DDR 4 RAM देखने को मिल जाती हैं। यही नही Windows 10 और Intel HD graphic card भी मिलता हैं।

14 इंच की एचडी डिस्प्ले वाले इस लैप्टॉप की डिस्प्ले रेज़लूशन (1366 x 768) पिक्सल हैं। life-time windows और MS office का सपोर्ट इसमें आपको मिलेगा।

1.4 kg वाले इस लैप्टॉप में हमें 8hr की बैटरी लाइफ़ मिल जाती हैं 

HP 14 Specification 

  • Intel i3 6th Gen 
  • 8GB DDR4
  • 256 SSD
  • 14 inch (HD Display )
  • Intel HD Graphic 
  • ClockSpeed 1.8 GHz 
  • Turbo Speed 2.4 GHz 

#2 Dell Vostro 3480

14inch HD display जो की thin और light weight लैप्टॉप 1.7Kg का हैं इसमें हमें Intel I3 8th Gen processor मिलता हैं जिसमें आपको 2 CPU core, 4 threads मिल जाते हैं इसके साथ ही इसकी Base clockSpeed 2.10GHz से 3.90GHz तक boost होती हैं।

4MB की smart cache memory मिलती हैं यह लैप्टॉप 1TB 5400RPM HDD के साथ आता हैं जिसमें हमें Intel का UHD 620 Graphic मिल जाता हैं 

इसमें हमें windows 10 मिलता हैं। और 4GB DDR4 RAM मिलती हैं 

Dell Vostro 3480 Specification 

  • Intel i3 8th Gen 
  • 4GB DDR4
  • 1TB HDD 
  • 14 inch (HD Display)
  • Intel UDH Graphic 620
  • ClockSpeed 2.10 GHz 
  • Turbo Speed 3.90 GHz 

# 3 Dell Vostro 3581

डेल की ओर से एक और शानदार लैप्टॉप जो की best laptop under 30000 में एक अच्छी डील साबित हो सकती हैं अगर आप एक ऐसा लैप्टॉप देख रहे है जिसमें Video editing, 3D modeling, graphic design और Gaming करना चाहते हैं 

तो फिर आपको Dell Vostro 3581 जिसमें Intel i3 7th Gen processor का यूज़ किया गया हैं। जिसकी clock speed 2.3 (without turbo boost) जो LPDDR3 RAM को भी सपोर्ट करती हैं।

4GB DDR4 RAM वाले इस लैप्टॉप में हमें Pre-install Windows 10 और MS Office 2019 life-time के लिए मिल जाता हैं। इस लैप्टॉप में हमें 1TB की HDD मिलती हैं जो 5400RPM के साथ आती हैं।

2.4Kg वाले इस लैप्टॉप में हमें 6hr battery life मिलती हैं जो 15.6 HD display के साथ मिलती हैं जिसकी रेज़लूशन (1366 x 768) हैं। Intel HD graphic भी मिलता हैं।

Dell Vostro 3581 Specification 

  • Intel i3 7th Gen 
  • 4GB DDR4
  • 1TB HDD 
  • 15.6 inch (HD Display)
  • Intel HD Graphic 
  • 6hr battery backup 
  • 3MB Cache 

#4 ASUS VivoBook 14

ASUS VivoBook 14  लैप्टॉप जो की intel i3 7th Gen 7020U processor के साथ आता हैं जिसमें Smart finger print reader का उपयोग किया गया हैं लैप्टॉप को lock-unlock करने के लिए।

इसमें हमें 2400 MHz की 4GB DDR4 RAM और 256GB की NVMe SSD मिलती हैं जो इसके boot process को और भी फ़ास्ट बना देती हैं 

यही नही इस लैप्टॉप में हमें 14इंच की Full HD anti-glare NanoEdge display भी देखने को मिलती हैं जिसकी रेज़लूशन (1920 x 1080) पिक्सल हैं।

Windows 10 home (64bit) और MS Office 2019 life-time के लिए मिलता हैं 

1.60Kg वाले इस लैप्टॉप में हमें Intel का Integrated Intel UHD Graphic card भी मिल जाता है 

ASUS VivoBook 14 Specification 

  • Intel i3 7th Gen 
  • 4GB DDR4
  • 256 GB SSD 
  • 15.6 inch (Full HD Display)
  • Intel UHD Graphic 
  • 6hr battery backup 
  • 3MB Cache 

#5 Lenovo Ideapad S145

यह लैप्टॉप Intel i3 8th Gen Processor के साथ आता हैं जिसकी clock speed 2.20Ghz से max turbo 3.40GHz हैं इसमें हमें 4MB की स्मार्ट cache मेमरी भी मिलती हैं।

यह लैप्टॉप DOS ऑपरेटिंग  सिस्टम के साथ मिलेगा जिसमें 4GB की DDR4 मेमरी का यूज़ किया गया हैं 

इस लैप्टॉप में 15.6इंच की HD anti-glare वाली  डिस्प्ले का उपयोग किया गया हैं जिसकी रेज़लूशन (1366 x768) पिक्सल हैं 

इसमें हमें 1TB की storage मिल जाती हैं जो 5400RPM की हैं 1HDMI, 2USB 3.0, USB 2.0 और 4 in One Card reader भी मिल जाता हैं। लैप्टॉप का वेट 1.85kg हैं।

Lenovo Ideapad S145 Specification

  • Intel i3 7th Gen 
  • 4GB DDR4
  • 1TB HDD 
  • 15.6 inch ( HD Display)
  • Intel UHD Graphic 
  • 6hr battery backup 
  • 4MB Cache 
एक झलक – 

आज की इस पोस्ट में हमने जाना best laptop under 30000 जो एक student, Home user, starter के लिए अच्छा laptop साबित हो सकता हैं

हमने HP, Dell, Lenovo, Asus के सबसे अच्छे लैप्टॉप देखे जो की 30000₹ तक के सबसे बेस्ट हैं। इन लैप्टॉप की हेल्प से आप अपने daily के काम को बहुत आसानी से कर पायेंगे और यह laptops आपके लिए एक अच्छी डील साबित भी हो सकते हैं। अगर आप normal video editing, Graphic design, official work के लिए इन में से किसी भी लैप्टॉप को लेते हैं तो आपका बहुत सा काम आसान हो जाएगा। आप इन में से कौन सा लैप्टॉप अपने लिए लेंगे हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताए।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version