Earbuds under 2000 से भी कम दाम में लेकिन फ़ीचर सारे मिलेंगे

Earbuds Under 2000 :- म्यूज़िक सुनने के लिए हम कई तरह के Equipment का उपयोग करते हैं। पहले जहाँ हम Wire वाले Headphone का उपयोग करते थे, वही आज उनको Wireless वाले Headphone ने रिप्लेस कर दिया हैं ।

और Wireless Headphone को भी टेक्नॉलजी ने काफ़ी हद तक रिप्लेस कर दिया हैं जब से मार्केट में earbuds ने एंट्री की हैं। लोगों को wire वाले हेड्फ़ोन से छुटकारा मिल गया हैं।

जहाँ पहले Wire वाले हेड्फ़ोन हुआ करते थे जिनको संभलना बेहद ही मुश्किल हुआ करता था। कभी Wire यहाँ फँस जाता था तो कभी वहाँ, लेकिन टेक्नॉलजी ने उस समस्या को भी काफ़ी हद तक ख़त्म कर दिया।

संगीत से हमारा नाता काफ़ी पुराना हैं। जब भी हम बोर होते हैं या फिर तनाव महसूस करते हैं हम म्यूज़िक सुनना पसंद करते हैं जो की हमारे दिमाग़ और दिल, दोनो को ही काफ़ी सुकून देता हैं और हमारा mind  फ़्रेश हो जाता हैं। 

जैसे जैसे समय बदल रहा हैं म्यूज़िक को सुनने वाले Equipment का  तरीक़ा भी काफ़ी बदल सा गया हैं।

पहले संगीत सुनने के लिए रेडीओ हुआ करते थे कुछ समय बाद उनकी जगह walkman ने ले ली और हम Walkman का उपयोग करने लगे।

लेकिन जैसे-जैसे टेक्नॉलजी change हुआ वैसे-वैसे हमारे म्यूज़िक सुनने वाले डिवाइस का तरीक़ा भी change होने लगा उसके बाद आया iPod जिसने मार्केट में अपनी अलग ही धूम मचा रखी थी लेकिन SmartPhone ने  iPod और Walkman को काफ़ी पीछे छोड़ दिया हैं।

Top 10 ऐसे Earbuds जो 2000₹ से भी कम दाम में मिलेंगे

Earbuds, light weight तो होते ही हैं, और स्मार्ट्फ़ोन के ब्लूटूथ के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते है, और इनको carry करना काफ़ी easy होता है।

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे top 10 earbuds जिनको आप 2000 रुपए या इससे भी कम क़ीमत पर ख़रीद सकते है।

इन सभी Earbuds को आप हमारे दिए गए लिंक से डिरेक्ट Amazon से बेस्ट रेट पर ख़रीद भी सकते है।

(1) Boult Audio AirBass Monopod

Boult एक USA (United states of America) base ब्रांड हैं और इसके ईयरबड्स काफ़ी कमल के होते हैं इनकी साउंड क्वालिटी बेहतरीन हैं।

यह डिवाइस 4.2 ब्लूटूथ टेक्नॉलजी साथ आता हैं इसके साथ ही यहाँ आपको Built-in mic का ऑप्शन मिल जाता हैं जिससे आप फ़ोन calls को आसानी से रिसीव कर सकते हैं और म्यूज़िक को कंट्रोल भी किया जाता हैं।

 इसमें बैटरी बैकउप 6 घंटे का मिलता हैं स्टैंडबाई में 24 घंटे तक यूज़ किया जा सकता हैं Amazon से इसको मात्र 749₹ में ले सकते हैं।

इसमें आपको 10m तक की कॉनेटिविटी मिल जाती हैं और यह आपकी कानो में आसानी से फ़िट हो जाता हैं।

Amazon से buy करने के लिए buy Now button पर क्लिक करे :-

(2) Boult Audio AirBass Tru5ive

यह Boult का दूसरा मॉडल हैं जो की 5.0 ब्लूटूथ टेक्नॉलजी साथ आता हैं यह 0 से 100% फ़ुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता हैं और 12 घंटे तक एक अच्छी बैटरी लाइफ़ देखने को मिलती हैं।

इसमें IPX7 का यूज़ किया गया हैं जो इसे काफ़ी अच्छा प्रटेक्शन प्रवाइड करता हैं पानी और धूल से, बारिश में भी इसको उपयोग कर सकते हैं।

इसे किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता हैं और इसको एक साथ 2 डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता हैं ।

इसमें Deep Base और 3D साउंड का इफ़ेक्ट मिलता हैं और इसे मैन्यूअल कनेक्ट करने की ज़रूरत नही होती है ।

यह ऑटमैटिक आपके स्मार्ट्फ़ोन से कनेक्ट हो जाएगा । इसकी  क़ीमत हैं मात्र 1,999₹ है।

इसको मैंने भी यूज़ किया हैं इसको लेने के बाद आपको निराशा नही होगी। यह बेस्ट Earbuds Under 2000 की क़ीमत में है ।

इसको ऐमज़ान से ख़रीद सकते हैं

(3) Truke Fit 1

अगर आप एक long battery-life वाला eardbud लेने की सोच रहे हैं वो भी कम क़ीमत में तो यह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता हैं।

इसमें आपको 12 hours का बैटरी बैकउप मिल जाता हैं जो मात्र 90 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता हैं।

और इसकी साउंड क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी हैं जो की ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 के साथ आती हैं इसमें आपको तीन कलर मिल जाते हैं Blue, Black और Gray 

इसकी प्राइस हैं मात्र 999₹ इसके उपयोग से आप Google/ Siri assistant को कंट्रोल कर सकते हैं।

(4) boAt Airdopes 201

boAt जो एक बहुत बड़ी कम्पनी हैं और इसके काफ़ी अच्छे Earbuds आते हैं।

boAt Airdopes 201 उन में से ही एक मॉडल हैं जो आपको अच्छी क़ीमत पर मिल जाएगा और यह एक विश्वसनिय ब्रांड हैं।

एक बार इसको चार्ज करो और 12 hours तक म्यूज़िक का आनंद लो। 

bluetooth version 5.0 और IPX4 जो की Water और Sweat(धूल-मिट्टी) से बचाता हैं और इसकी म्यूज़िक क्वालिटी आपको दीवाना बना देगी।

इसमें काफ़ी अच्छा base मिलता हैं म्यूज़िक सुनते समय साथ ही in-built mic का उपयोग करके  Siri/ Google  assistant को voice command से कंट्रोल कर सकते हैं ।

इसका लुक भी काफ़ी attractive हैं  इसकी प्राइस 1,999₹ हैं इसको Amazon से आप ख़रीद सकते हैं।

(5) pTron Bassbuds in-Ear True

Earbuds Under 2000 में यह एक अच्छी डील रहेगी अगर आप हज़ार के अंदर कोई earbuds देख रहे हैं।

अगर आप लगतार म्यूज़िक सुनते हैं और आप सिर्फ़ earbud को चार्ज करते हैं तो इसमें 6 hours की बैटरी लाइफ़ मिलेगी ।

लेकिन अगर आप इसको case के साथ चार्ज करेंगे तो लगभग 20 घंटे का बैटरी बैकउप मिल जाएगा। 

कम्पनी का दावा हैं अगर इसको आप बिना यूज़ किए एक बार फ़ुल चार्ज करते हैं तो यह आपको 100 घंटे तक का बैटरी बैकउप देगा जिसे आप 2-3 दिन तक यूज़ कर सकते हैं।

इसमें ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 मिल जाता हैं और कलर ऑप्शन भी देखने को मिलता हैं इसकी प्राइस 1,026₹ हैं इसके और भी मॉडल हैं आप अपने अनुसार कोई भी ले सकते हैं।

(6) Arbily i19

इस ने मुझे भी काफ़ी प्रभावित किया था जब मैंने इसको लिया था यह तब भी और आज भी एक अच्छा ऑप्शन हैं Earbuds Under 2000 में ।

बैटरी बैकप को ले कर यह एक अच्छी डील साबित हो सकती हैं इसमें आपको 3000mAh की बैटरी मिलती हैं।

Portable चार्जिंग बॉक्स के साथ चार्ज करने पर 90 hours का battery backup मिलता हैं वही सिंगल earbud आपको 3-4 घंटे का बैकप देता हैं स्टैंड्बाई में 560hrs तक बैकप देगा। 

Bluetooth V 5.0 और DSP Noise cancellation इसके फ़ीचर को और भी लाजवाब बना देते हैं ।

म्यूज़िक सुनते समय बाहर की आवाज़ आपको disturb नही करेगी, जिससे आप HD Stereo ऑडीओ क्वालिटी का लुप्त उठा सकेंगे।

ब्लूटूथ rang भी काफ़ी अच्छी हैं built-in mic और साथ में इसको आप 2 अलग-अलग डिवाइस में एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं ।

इसकी क़ीमत मात्र 1,999₹ हैं । इसमें आपको IPX7 का प्रटेक्शन मिलता हैं जो इसे waterproof और Sweat proof बनता हैं।

(7) HolyHigh VV1

इसमें HD Stereo के साथ High Bass sound देखने को मिलता हैं जो म्यूज़िक क्वालिटी को बेहतरीन बना देता हैं।

इसमें Noise Reduction के साथ waterproof और Sweat proof भी प्रटेक्शन भी मिलता हैं  साथ ही यह Bluetooth V 5.0 और built-in mic के साथ आता हैं।

 इसका lightweight और 20 hours म्यूज़िक playtime का बैटरी बैकप इसको और भी शानदार बनता हैं। इसकी प्राइस 1,999₹ हैं।

(8) Portronics Harmonics Twins Mini

यह छोटा हैं जिससे कानो में अच्छे से फ़िट हो जाता हैं और कूल लुकिंग डिवाइस हैं जिसको आसानी से अपने पैंट की पॉकेट में रख सकते हैं।

1,699₹ वाले इस earbud में HD Stereo और Extra Bass म्यूज़िक क्वालिटी को और भी शानदार बना देते हैं ।

90 मिनट चार्ज करते 3 घंटे तक म्यूज़िक सुन सकते हैं । built-in mic से फ़ोन कॉल को receive और फ़ोन को बिना हाथ लगाए म्यूज़िक को आसानी से आगे, पीछे कर सकते हैं 

(9) JBL T205BT

जैसा की हम जानते हैं JBL अपने साउंड क्वालिटी के लिए काफ़ी जाना माना ब्रांड हैं जिसके एक से एक महँगे headphones आते हैं ।

6 hours बैटरी बैकप वाला ये JBL का Neckband ब्लूटूथ wireless हेड्फ़ोन है जो की  JBL signature sound क्वालिटी के साथ आता हैं।

 इसके Noise Reduction और powerful bass फ़ीचर काफ़ी अच्छा म्यूज़िक experience देते हैं इसकी क़ीमत 1,499₹ है ।

म्यूज़िक को फ़ॉर्वर्ड और बैक करने के लिए बार बार फ़ोन को बाहर निकालने की ज़रूरत नही हैं और ना ही call receive करते समय, इसमें दिए गए बटन से आप वो सारा काम आसानी से बिना अपने फ़ोन का उसे किए कर सकते हैं 

(10) Mi Super Bass Wireless Headphones

MI ने पहले ही अपने स्मार्ट्फ़ोन से मार्केट में धूम मचा रखी हैं अब यह हेड्फ़ोन भी बनाने लगी हैं जो की सस्ते प्राइस में काफ़ी अच्छी क्वालिटी प्रवाइड करते हैं।

1,799₹ वाले MI के इस हेड्फ़ोन में Super Bass मिलता हैं जो म्यूज़िक को एक अलग ही level पर ले जाता हैं।

checkout from Amazon :-

इसको एक बार चार्ज करो और 20 hours तक म्यूज़िक का मज़ा लो साथ में built-in mic से फ़ोन कॉल को receive करना और Voice असिस्टेंट को यूज़ करना काफ़ी आसान हो जाता हैं ।

यह bluetooth वर्ज़न 5.0 के साथ आता हैं जो की ब्लूटूथ की अब तक की सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलजी हैं।

एक झलक – 

आज हमने इस Top 10 Earbuds Under 2000 जिनमे Mic और Waterproof/ Sweat proof , HD sound क्वालिटी से सम्बंधित सभी जानकारियों को बारीकी से जाना है,

अगर हमारे किसी पाठक को लगता है की हमसे कोई जानकारी साझा करना रह गया है तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए। हम उसे अप्डेट करेंगे जिससे पाठकों को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हो।

और अगर आपको कोई भी परेशानी हो रही हो ये ऑफ़र लेने में तो कॉमेंट करके बताए आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

JUSTFORYOU.IN सभी पाठकों को हमारे पुराने पोस्ट Amazon Prime Video जोकी 14 दिन का फ़्री trail  को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहता है। 

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version